समरसता और एकता का आधार है श्री कृष्ण जन्मोत्सव

a1a2अजमेर / प्रभात फेरी परिवार एवं लोक पर्व एवं संस्कृति सागर द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव के तहत गर्ग भवन स्थित सुन्दर विलास में प्रातःकालीन वेला में पंचामृत स्नान एवं अभिषेक किया गया। इस अवसर पर लड्डू गोपाल का पंचामृत स्नान, अभिषेक, श्रृंगार एवं आरती की गई। संस्था अध्यक्ष उमेश गर्ग ने इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि ‘‘ जगदगुरु श्री कृष्ण का जन्मोत्सव निःसन्देह सम्पूर्ण विश्व के लिये आनन्द मंगल का सन्देश देता है, भगवान कृष्ण का रासलीला वाला, चरित्र, माखन चुराने वाला, गोपियों को छेड़ने वाला, महाभारत वाला, विद्वान राजनेता वाला, स्वरूप का दर्शन, अनेक विधाओं वाला, एक नायक ऐसा दुर्लभ जीवन चरित्र वाला शायद ही कोई दूसरा और हो । भगवान कृष्ण ही एक ऐसे नायक है जो सुकुमार, अबोध, पूर्ण पुरूष हैं। अतः भगवान की लीलाओं में संशय एवं तर्क करना अनुचित है, प्रत्येक लीला समाज को उत्तम सन्देश देती है और जीवन को जीने की कला सिखाती है। गर्ग ने साथ ही कहा कि भगवान का जन्म उत्सव हर घर में आनन्द के साथ आयोजित होना चाहिये। आज के आधुनिक युग में चारो तरफ सर्वश्रेष्ठ बनने की होड मची हुई है । ऐसे में बहुत आवश्यक है कि हम बच्चों को भक्ति एवं वास्तविक ज्ञान से जोड़े। भक्ति का आशय यह नहीं कि हम नन्हें फूलों को पाखण्ड की भेंट चढ़ा दें या बैरागी बनने की प्रेरणा दें। जीवन में सब कुछ प्रारब्ध के अनुसार प्रयास करने से प्राप्त होगा। श्री मद् भागवत गीता को जीवन में उतारे और कर्मयोग की शिक्षा दें। संस्कारवान हो अपने लक्ष्यों की प्राप्ति करें। परिवार में एकता एवं समरसता का आधार है उत्सव! आप सभी से करबद्ध प्रार्थना है आज के दिन कुछ समय निकाल गौसेवा अवश्य करें। किसी भी नजदीकी गौशाला मे जाकर हम सब गौमाता की अपने हाथों से सेवा करे…विश्वास मानिए ये संतो की वाणी है कि ठाकुरजी अपनी सेवा से जितने प्रसन्न नही होते हैं उस से कई अधिक वे अपनी प्राण प्यारी गैया मैया की सेवा प्रसन्न होते हैं।
ये ही ठाकुरजी के लिए सबसे सुंदर भेंट होगी।
ऐसा नहीं है कि लाला का लाङ ना करें..जरूर करें…उन्हें खुब झुला झुलाये…भारतीय गौमाता के दुध दही से बने व्यंजन खुब भोग धरावे
वनीता जैमन एवं आलोक माहेश्वरी बताया कि आज प्रभात फेरी में सन्यास आश्रम के आचार्य वेद पाठी बटुक श्री लक्ष्मीनारायण जी हटुका, श्री ब्रिजेश मिश्रा, आलोक माहेश्वरी, रामरतन छापरवाल, कैलाशचन्द, शान्तिलाल, अशोक अग्रवाल, महेश शर्मा, रमेश मित्तल, ओम प्रकाश मंगल, किशनचन्द बंसल, कंवल प्रकाश किशनानी सहित अनेक कृष्ण
भक्त उपस्थित थे। आज उत्सव में श्रीमती सीता कंवर, श्रीमती सुनीता गोयल, ललिता मिश्रा, सहित श्री लक्ष्मीनारायण मन्दिर हाथी भाटा, के नित्य सेवार्थियों ने जन्मोत्सव के गीत, भजनों एवं पदों की प्रस्तुति प्रदान की।
वनीता जैमन, वृतिका शर्मा

error: Content is protected !!