नौ जिलो की 26 पंचायत समितियों के 104 अधिकारी ले रहे है भाग
अजमेर 07 सितम्बर। महात्मा गंाधी नरेगा योजनान्तर्गत जन सहभागी नियोजन की सुनिश्चित कर मजदूरी की संभावनाएं बढ़ाना और उत्पादक संसाधन बनाने हेतु सघन सहभागीता योजना के तहत महात्मा गंाधी नरेगा में बने संसाधन का उपयोग करते हुए ग्रामीणों की आमदनी बढ़ाने हेतु ग्रामीण विकास द्वारा संचालित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम और इन्दिरा आवास योजना का समन्वय महात्मा गंाधी नरेगा के साथ करते हुए ग्रामीणों के आजीविका का आधार तैयार करने हेतु नो जिलो की 26 पंचायत समितियों के तकनीकी अधिकारियों एवं कार्मिको की तीन दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने सोमवार को जिला परिषद सभागार में किया।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार चौहान ने बताया कि महात्मा गंाधी नरेगा योजनान्तर्गत जन सहभागी बढ़ाने हेतु निस्सहाय वर्गों के लिए परिवार स्तर का नियोजन, ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं की पहचान कर कौशल्य विकास के लिए तत्पर करने, अभी की सूचियों में प्रतिबिंबित नहीं हो रही ग्रामीण आवास की जरूरत का आंकलन करते हुए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी कानून के तहत वंचित परिवारों की मांग का आंकलन और सहभागी नियोजन एवं श्रम बजट के साथ ग्राम पंचायत कार्यों की सूची, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौषल योजना के तहत महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी कानून श्रमिकों के लिए कौषल विकास अवसरों पर सूचना एवं सभी घरों के कौषल विकास पर प्राथमिकता, इन्दिरा आवास योजना के तहत उपलब्ध लाभार्थी सूची का प्रमाणीकरण और ग्रामपंचायतवार वंचित योग्य लाभार्थी सूची का सर्वे कार्य, एनआरएलएम योजना के तहत एसईसीसी सूची को संकेतक के तौर पर प्रयोग करते हुए प्रत्येक घरवार वंचित परिवारों के लिए आजीविका योजना जिससे कि वे भी परिवार सम्मिलित हो जो स्वयं सम्मिलित हैं तथा वंचितों को भी सम्मिलित किये जाकर ग्रामीणों अधिक योजनाओं को लाभ देने हेतु सरकार द्वारा कार्यशाला के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अधिक्षण अभियंता जलग्रहण विभाग शरद गेमावत, अधिशाषी अभियंता पंचायती राज विभाग के अरविंद सक्सेना, अधिशाषी अभियंता, महानरेगा एनके टांक, अधिशाषी अभियंता अभियांत्रिकी कबीर अख्तर, अधिशाषी अभियंता जलग्रहण जितेन्द्र मैनारियां व एफईएस संस्था के डीपीएम अलिक अहमद, टीम लीडर माहसीन अन्सारी ने नो जिलों की 26 पंचायत समितियों के 104 प्रतिभोगियों को प्रशिक्षण दिया।
जिले की तीन पंचायत समितियां चयनितः- सघन सहभागिता अभ्यास योजना (आईपीपीई) के तहत जिले की जवाजा, केकड़ी एवं भिनाय पंचायत समितियों की 33 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है। मंगलवार को फिल्ड भ्रमण हेतु सभी प्रतिभागी भिनाय पंचायत समिति की बांदनवाड़ा ग्राम पंचायत पहंुचकर सर्वे का प्रशिक्षण प्राप्त करेगी।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद अजमेर
9530300419,9829357770
