11 लाख 80 हजार का राजस्व निर्धारण
अजमेर, 7 सितम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत सोमवार को विभिन्न वृत्तांे में की गई छापामार कार्यवाही के तहत 112 स्थानों पर बिजली चोरी की जांच कर 103 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर कुल 11 लाख 80 हजार रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया।
निगम के उप पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) एवं अभियान प्रभारी श्री सुरेन्द्र कुमार भाटी ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए 7 सितम्बर को की गई कार्यवाही के तहत बिजली चोरी के सामने आए मामलों में अजमेर वृत्त में 23 स्थानों पर बिजली चोरी की जांच कर सभी स्थानों पर चोरी पकड़कर 3 लाख 4 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। भीलवाड़ा वृत्त में 10 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 80 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। नागौर वृत्त में 18 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर एक लाख 20 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। झुंझुनूं वृत्त में 6 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर एक लाख 10 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। सीकर वृत्त में एक स्थान पर बिजली चोरी पकड़कर 4 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। चित्तौड़गढ़ वृत्त में 14 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 2 लाख 97 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। जबकि प्रतापगढ़ वृत्त में 5 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 24 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। डूंगरपुर वृत्त में 7 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 40 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। इसी प्रकार राजसमंद वृत्त में 8 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 71 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया तथा उदयपुर वृत्त में 20 स्थानों पर जांच कर 11 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर एक लाख 30 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया।
विद्युत थानों द्वारा की गई कार्यवाही:-
उप पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) एवं अभियान प्रभारी श्री सुरेन्द्र कुमार भाटी ने बताया कि सोमवार को विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थानों में विद्युत चोरांे के खिलाफ कार्यवाही कर 13 प्रकरण दर्ज कर कुल 2 प्रकरणों का निस्तारण कर 38 हजार 509 रूपए की वसूली की गई।
उन्होंने बताया कि अजमेर में एक प्रकरण का निस्तारण कर 4 हजार 774 रूपए की वसूली की गई जबकि चित्तौड़गढ़ में एक प्रकरण का निस्तारण कर 33 हजार 735 रूपए की वसूली की गई।
—000—
ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को लगेगी विद्युत चैपालें
अजमेर, 7 सितम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के लिये अजमेर जिला वृत्त में 8 सितम्बर मंगलवार को 10 स्थानों पर विद्युत चैपालों का आयोजन किया जाएगा।
निगम के अधीक्षण अभियंता (अ.जि.वृ.) श्री एस. एन. चावला ने बताया कि यह विद्युत चैपाल मंगलवार को ग्रामीण कनिष्ठ अभियंता मुख्यालय (33/11 के.वी. सब स्टेशन) पर प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जायेगी। ये चैपालें 8 सितम्बर को गोहाना, शेरगढ़, जवाजा, अरांई, रीको रूपनगढ़, सनोद/देराठूं, चांपानेरी, टांटोटी, प्राणहेड़ा एवं घटियाली के सहायक अभियंता क्षेत्रा में लगेगी। चैपाल में प्राप्त शिकायतों का पंजीयन कर समयबद्धता से निस्तारण भी किया जाएगा।
अजमेर शहर वृत्त में लगेगी तीन चैपालेंः-
अजमेर शहर वृत्त के अधीक्षण अभियंता (अ.श.वृ.) श्री वी. एस. भाटी ने बताया कि मंगलवार 8 सितम्बर को अजमेर शहर वृत्त के मदार सब-डिवीजन की विद्युत चैपाल 33 केवी सब-स्टेशन नरवर पर लगेगी जबकि पुष्कर की सब-स्टेशन कडैल पर तथा सराधना सब-डिवीजन की विद्युत चैपाल 33 केवी सब-स्टेशन मांगलियावास पर आयोजित होगी।
—000—
तकनीकी कर्मचारियों का लाइनमैन प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ
अजमेर, 7 सितम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड़ के शहर वृत्त के तकनीकी कर्मचारियों का लाइनमैन प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार से हाथी भाटा पावर हाऊस के सभागार में प्रारंभ हुआ।
प्रशिक्षण के प्रथम दिन प्रातः कालीन सत्रा में अधिशाषी अभियन्ता (सीडी-प्रथम) श्री मुकेश ठाकुर ने प्रशिक्षणार्थियों को विद्युत वितरण कम्पनी के कार्य, लाइनमैन के कत्र्तव्य और दायित्व के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। तत्पश्चात् कार्मिक अधिकारी (अ.श.वृ.) डाॅ. दिलीप मकवाना ने विद्युत अधिनियम-2003 के बारे में उपयोगी एवं महत्त्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
प्रशिक्षण के द्वितीय सत्रा में फीडर मैनेजर (एम एण्ड पी) श्री के. के. बैरवा ने बेसिक आॅफ इलैक्ट्रिसिटी, एटी एण्ड सी लाॅसेज, कैपेसीटर, पावर फैक्टर इम्प्रूवमैन्ट के विषय में जानकारी प्रदान की। दिवस के अन्तिम सत्रा में कार्मिक अधिकारी (अ.श.वृ.) ने उपभोक्ताओं से व्यवहार कुशलता पूर्वक बातचीत करना, उनकी समस्याओं को सुनना एवं समस्याओं का समयान्तर्गत उचित एवं समाविष्ट निदान करना के विषय में जानकारी प्रदान की।
अधीक्षण अभियन्ता (अ.श.वृ.) श्री वी.एस.भाटी ने बताया कि प्रशिक्षण आगामी 10 सितम्बर तक चलेगा जिसके अन्तर्गत अजमेर शहर वृत्त के 25 तकनीकी कर्मचारी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। यह प्रशिक्षण दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत ‘‘सी’’ एण्ड ‘‘डी’’ श्रेणी तकनीकी कर्मचारियों को राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत सी.आई.आर.ई. द्वारा आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण के दूसरे दिन ट्रांसफार्मर के रख रखाव/ मरम्मत, कलैक्शन , लाईन का निर्माण, नई लाईनें चालू करना, अर्थिंग, लाईनों का रख-रखाव, मीटरों व उनकी कार्यशैली, फ्यूज गार्डिंग एवं मीटर रीडिंग/बिलिंग व कलैक्शन के विषय में निगम एवं आर.ई.आर.सी विशेषज्ञ अधिकारियों के द्वारा द्वारा प्रशिक्षण दिया जावेगा।
