झक्कादाना से जुआ खेलते हुये 4 गिरफतार

crime newsजिला पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देशों पर सिविल लाईन थाना पुलिस ने जुआरियो के विरूद्व अभियान जारी रखते हुए सोमवार को झक्कादाना से जुआ खेलते हुये आजाद पार्क के पास से 03 व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया।
उनि लक्ष्मण सिह, अजीत , पवन कुमार मय अनुसंधान बाक्स के मुताबिक इत्तला मुखबीर खास के चौकी बस स्टेण्ड से निजी साधन से रवाना होकर . आजाद पार्क के पास पहुचें जहा मुखबीर की इत्तला मिलने पर 1-धमेन्द्र गोस्वामी पुत्र बाबू गोपाल जी जाति सिधी उम्र 27 साल निवासी बबली भवन गीता कालोनी नृसिहपुरा थाना गंज अजमेर 2- साजिद पुत्र मून्नू जाति अब्बासी मुस उम्र 30 साल निवासी माधव नगर पुलिस लाईन के सामने थाना सिविल लाईन अजमेर 3- राजू चीता पुत्र बहादुर जाति चीता मेहरात उम्र 28 साल निवासी मीरा स्कुल के पास कैलाषपुरी कच्ची बस्ती थाना क्रि0गंज अजमेर को झक्का दाना से जुआ खेलते हुऐ को गिरफतार किया जाकर रकम जुआ 920/- रूपये जप्त की गई तथा थानाहाजा पर प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश जारी है।

पुलिस थाना नसीराबाद सिटी से सउनि मगन सिंह ,राजसिह , निहाल सिंह के दौराने गस्त के पैट्रोल पम्प नसीराबाद के पास वसीम पुत्र , मुस्तफा उर्फ पप्पा ज्ुाआ सटटे की पर्चिया काटता मिला, जिसकी तलाषी लेने पर उसके पास 25 हजार रुपये नगद व सटटे की पर्चिया तथा एक डायरी व पेन मिला, बाद पूछताछ करने पर सन्तुष्टी पूर्ण जवाब नही देने पर थाना नसीराबाद सिटी पर प्रकरण संख्या 138/15 धारा 13 आर.पी.जी.ओ दर्ज कर सउनि अब्दुल रउफ के जिम्मे किया गया

चोरी का मुल्जिम गिरफ्तार माल बरामद
पुलिस थाना विजयनगर मे प्रकरण संख्या 159/15 धारा 457,380 भा.द.स में स0उ0नि ज्ञानदेव शर्मा द्वारा प्रकरण हाजा में राजू उर्फ जयसिंह पुत्र हीरासिंह जाति राजपुत उम्र 24 साल निवासी इन्दा कॉलोली बिजयनगर गुडडू उर्फ जयसिह पुत्र अमर सिंह जाति रावत उम्र 28 साल निवासी कृष्णा कॉलोनी बिजयनगर को गिरफतार किया गया जिससे माल बरामद एल.सी.डी जप्त किया गया ।

ट्रक की टक्कर से एक की मौत
पुलिस थाना नसीराबाद सदर मे परिवादी हनीफ पुत्र रमजू बेग मुसलमान उम्र 28 साल निवासी जिलावड़ा थाना श्रीनगर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस अषय की पेष की कि एच.पी गैस प्लान्ट दिलवाड़ी एन.एच. 79 पर समय 13.45 पी.एम. पर ज्त्न्ब्ज्ञ छव्.त्श्र02.9741 के चालक ने अपने वाहन को तेज गति लापरवाही से चलाकर मेरे ट्रेलर न0 भ्त्.55.भ्.4035 के पीछे टक्कर मारी जिससे ज्त्न्ब्ज्ञ मे बैठे एक व्यक्ति महिपाल उर्फ काले पुत्र रमेष जाति धानका उम्र की मोके पर ही मौत हो गई । आदि पर मु0न0 293/2015 धारा 279,304ए ताहि मे दर्ज किया गया ।

आठ स्थायी वारंटी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक अजमेर जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत पुलिस थाना पुष्कर पर गठित विषेष टीम के मंगलचन्द, अमित कुमार, प्रदीप कुमार द्वारा 1.ंसंजय मेहरा उर्फ पिन्टू पुत्र रामपाल कहार निवासी कोटा तलाई मकान नम्बर 10 सरवाड जिला अजमेर व 2.मोईनुदीन पुत्र अल्लानुर साई जाति मुसलमान निवासी मुंडवा जिला नागौर को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस थोना केकडी मे लम्बे समय से फरार चल रहे स्थाई वारंटी 1. देवी पुत्र सवाईराम जाति भील उम्र 44 साल निवासी तीतरिया पुलिस थाना केकडी जिला अजमेर 2. सुरेष उर्फ फोरिया पुत्र मोहन लाल जाति कीर उम्र 26 साल निवासी बघेरा पुलिस थाना केकडी जिला अजमेर को अलग अलग स्थानों से गिरफतार किया गया। जिनको आज न्यायालय में पेष किया जावेगा।
पुलिस थाना मांगलियास मे षिवप्रसाद द्वारा थाना के प्रकरण संख्या 97/02 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में वांछित स्थाई वारण्ट में मुल्जिम सुरेष कुमार पुत्र कैलाष चन्द जाति ब्राहाम्ण निवासी ब्यावर जिला अजमेर को न्यायालय में सरेण्डर करवा न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।

पुलिस थाना भिनाय मे स्थायी वारन्टी हनुमान दास पुत्र रामेष्वर दास जाति साधु निवासी सुल्तानपुरा थाना गुलाबपुरा जिला भीलवाडा को कोर्ट केस नं.35/10 में गिरफ्तार कर न्यायालय श्रीमान ए सी जे एम नं0 01 केकडी में पेष किया गया।

पुलिस थाना विजयनगर मे स्थाई वारण्टी छगनलाल केष नमबर 401/11 धारा 454,380 भादस में सावरलाल पुत्र मुलचन्द्र दरोगा उम्र 22 साल निवासी थाना बिजयनगर को गिरफतार कर न्यायलय में पेष किया गया है

पुलिस मदनगंज थाना मे अभियान के दौरान कार्यवाही करते हुए न्यायालय से लम्बी तारीख पेषी से फरार चल रहे छोटूराम नं. द्वारा स्थाई गिरफतारी वारंटी लाडपुरा थाना गेगल निवासी कालू सिंह पुत्र भैामसिंह को गिरफतार किया है। एवं लम्बी तारीख पेशी से फरार चल रहे गिरफतारी वारंटी भैरुलाल पुत्र सुरजकरण जाति नायक निवासी पाटन थाना बान्दरसिनदरी जिला अजमेर को . रुपनारायण द्वारा गिरफतार किया गया ।

एचएमटी केन्टिन मे कार्यरत कर्मचारियों को बिना नोटिस दिये बाहर निकालने पर केन्टिन कर्मचारियों का क्रमिक अनषन जारी
पुलिस थाना रामगंज मे एचएमटी ब्यावर रोड के केन्टिन के कर्मचारियों को बिना नोटिस केन्टिन से बाहर निकालने पर केन्टिन के कर्मचारी गणेष एंव श्योजीराम को अजमेर एचएमटी ब्यावर रोड अजमेर में क्रमिक अनषन पर बैठे है।

सडक दुर्घटना मे एक महिला घायल
पुलिस थाना रामगंज मे परिवादी मनीष पुत्र रामदेव निवासी तबीजी अजमेर ने हाजिर थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेष की कि मै व मेरी बहिन कृर्षि मण्डी के पास ब्यावर रोड पर अपनी मोटरसाईकिल पर जा रहे थे तभी टेम्पू नम्बर आर जे 34 पीए 0080 के चालक द्वारा अपने वाहन को तेज गति लापरवाही से चलाकर मेरी मोटरसाईकिल के टक्कर मार दी जिससे मेरी बहिन के चोटे आयीं जिस पर मु0न0 213/15 धारा 279,337 भादस मे दर्ज किया गया।

मिषन मदमस्त में 93 गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं ष्षराब पीकर वाहन चलाने के मामले185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना,, गेगल 2,क्लॉकटावर 1,दरगाह 4, सिविल लाईन,2,श्रीनगर 2,,गांधीनगर 1, ,, रामगंज 1, मंदनगंज 3, , मागंलियावास 3 गेगल ब्यावरसिटी 6, कुल 18 , व 510 कि कार्यवाही में ,किशनगढ, 1, ब्यावरसदर 2, श्रीनगर 2, ,कुल 5, 60पुलिस एक्ट मागलियावास 6, मंदनगंज, 6,,,ब्यावरसदर 2, , सिविल लाईन 4, दरगाह क्लॉक टावर 1 गांधीनगर 2, ,, कुल 15, अन्य एम वी एक्ट चालान दरगाह 16, सिविल लाईन मे 4,गेगल 3, कुल 23

षांति भंग मे 22 गिरफ्तार
ष्षांति भगं मे थाना , गंज 1, बोराडा 1, , रामगंज 3, आदर्षनगर 4, ,,,दरगाह 2, ब्यावरसिटी 5, ,मसुदा 3, किशनगढ 3 कुल 22

13 आर पीजीओ मे

ब्यावरसिटी 1,सिविल लाईन 4 कुल 5

स्थायी वारन्टी मेे
थाना पुष्कर 2, केकडी 2 भिनाय 1 , मांगलियावास 1, विजयनगर 1 , मदनगंज 2 कुल 8

error: Content is protected !!