समाज के उत्थान में महिलाओं का योगदान महत्वपूर्ण

DSC_2646अजमेर। समाज में महिलाओं का योगदान महत्वपूर्ण है। महिलाएं भी समाज को उत्थान एवं विकास के लिए बहुत कुछ कर सकती है। जरूरत है सिर्फ आत्मविश्वास एवं दृढ संकल्प की।उक्त उद्गार विजयवर्गीय समाज की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष नम्रता विजयवर्गीय ने बापूनगर स्थित विजयवर्गीय भवन में आयोजित प्रदेश महिला मण्डल के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कहे। प्रदेश सचिव शारदा विजय ने बताया कि इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने समाज के अराध्य श्री रामचरण महाराज की तस्वीर पर माला चढाई एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। समारोह में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से काफी संख्या में आई महिलाओं ने हिस्सा लेकर गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई इस अवसर पर प्रदेश एवं शहर कार्यकारिणी एवं प्रदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई।
प्रवक्ता अनिता बोहरा के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष श्रीमति आभा गांधी एवं शहर अध्यक्ष अमिता गांधी को माल्यार्पण कर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाकर मंचासीन कराया गया। नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष आभा गांधी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में समाज में व्याप्त बुराईयों को खत्म करने एवं समाज सुधार के प्रति अपनी वचनबद्वता दोहराई। शहर अध्यक्ष अमिता गांधी ने समाज सेवा के लिए हर संभव कार्य करने का प्रयास करेगें । मंच संचालन सुमन पाटोदिया व भावना गांधी ने किया। अन्त में पुष्पा ख्वाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
ये बने पदाधिकारी – प्रदेश मंडल
संरक्षक – श्रीमति विमला गांधी, परामर्शदाता – श्रीमति कान्ता चौधरी एवं श्रीमति पुष्पा विजय, उपाध्यक्ष- श्रीमति ममता चौधरी केकडी, श्रीमति उर्मिला ब्यावर, श्रीमतिशशि ख्वाल पार्वती किशनगढ, सचिव-श्रीमति शारदा पाटोदिया, सहसचिव-श्रीमति कुमकुम, कोषाध्यक्ष-श्रीमति सरस्वती कापडी, विधि मंत्री-अनिता मोदी, संगठन मंत्री-श्रीमति मीनाक्षी कापडी, सांस्कृतिक मंत्री-श्रीमति अनिता बोहरा को बनाये गये।
शहर मंडल अध्यक्ष-श्रीमति अमिता गांधी, उपाध्यक्ष श्रीमति मिथलेश एवं श्रीमति सुमन बीजावत, सचिव-श्रीमति मधु गांधी, सहसचिव-श्रीमति श्वेता विजय, कोषाध्यक्ष-श्रीमति भावना गांधी एवं सांस्कृतिक मंत्री-श्रीमति कोमल को बनाया गया।
श्रीमति शारदा विजय-सचिव

error: Content is protected !!