चौरसिया का नाटक राष्ट्रीय स्तर पर चयनित

उमेश चौरसिया
उमेश चौरसिया
अजमेर/ प्रसिद्ध रंगकर्मी एवं साहित्यकार उमेश कुमार चौरसिया द्वारा रचित बाल नाटक ‘मेधावी नरेन्द्र‘ को मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के उपक्रम राष्ट्रीय पुस्तक न्यास एनबीटी ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशन के लिए चयनित किया है। न्यास के हिन्दी विभाग के संपादक सहायक दीपक कुमार गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि स्वामी विवेकानन्द के बाल्य जीवन पर आधारित बच्चों के लिए प्रेरणादायी चौरसिया का यह नाटक न्यास की ‘नेहरू बाल पुस्तकालय पुस्तकमाला‘ के अन्तर्गत प्रकाशित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में सेवारत उमेश कुमार चौरसिया एक संवेदनशील नाटककार एवं प्रयोगधर्मी नाट्यनिर्देशक के रूप में देशभर में सुपरिचित हैं। चौरसिया की अब तक 15 नाट्यकृतियां तथा 7 अन्य पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं, इनमें अधिकांश नाटक व आलेख बच्चों को भारतीय संस्कृति व संस्कारों से परिचित कराते हुए प्रेरणा देने वाले हैं।

error: Content is protected !!