कार्य में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं

अनियमितता एवं लापरवाही बरतने पर 29 अधिकारी/कर्मचारी दण्डित
hemant geraअजमेर, 8 सितम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने कहा है कि निगम कार्यों में लापरवाही एवं अनियमितता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हाल ही निगम के क्षेत्राधीन वृत्त एवं मुख्यालय पर कार्यरत उन्तीस अधिकारियों/ कर्मचारियों के विरूद्ध कार्य में अनियमितता एवं लापरवाही बरतने के कारण दण्डात्मक कार्यवाही की गई हैं।
निगम के प्रबंध निदेशक ने बताया कि निगम कार्याें में लापरवाही बरतने, निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूर्ण नहीं करने, टी एण्ड डी लोसेज बढ़ने एवं कार्यों में अनियमितता बरततें पाए जाने पर निगम के चालीस अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की गई हैं। उन्होंने बताया कि दण्डित किए गए 29 अधिकारियों/कर्मचारियों में 2 अधीक्षण अभियंता स्तर के है जबकि 2 वरिष्ठ लेखाधिकारी, एक लेखाधिकारी, 11 अधिशाषी अभियंता, 6 सहायक अभियंता, 5 कनिष्ठ अभियंता, एक लेखाकार तथा एक कनिष्ठ लेखाकार हैं।
नकद पेनल्टी
उन्होंने बताया कि दण्डात्मक कार्यवाही के तहत दो अधिशाषी अभियंताओं एवं एक सहायक अभियंता के विरूद्ध कार्य में अनियमितता पाए जाने पर कुल 55 हजार 375 रूपए की नकद पेनल्टी भी लगाई गई हैं।
असंचयी वेतनवृद्धि रोकी
प्रबंध निदेशक ने बताया कि लक्ष्यानुरूप कार्य समय पर पूर्ण नहीं करने के कारण 3 अधिकारियों की 2 वेतनवृद्धि तथा एक अधिकारी की तीन वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गई हैं। इनमें एक अधिशाषी अभियंता तथा 2 सहायक अभियंता की दो-दो वेतनवृद्धियाँ तथा एक लेखाधिकारी की 3 वेतनवृद्धियाँ रोकी गई हैं।
संचयी वेतनवृद्धियाँ रोकी
प्रबंध निदेशक ने बताया कि कार्य में अनियमितता बरतने पर 12 अधिकारियों की एक वेतनवृद्धि तथा 8 अधिकारियों की 2 वेतनवृद्धि संचयी प्रभाव से रोकी जाकर दण्डात्मक कार्यवाही की गई हैं। इनमें 2 वरिष्ठ लेखाधिकारी, 4 अधिशाषी अभियंता, एक सहायक अभियंता, 3 कनिष्ठ अभियंता तथा एक-एक लेखाकार एवं कनिष्ठ लेखाकार की एक-एक वेतनवृद्धि रोकी गई है जबकि दो-दो अधीक्षण अभियंता, अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता की दो-दो वेतनवृद्धियाँ रोक कर दण्डात्मक कार्यवाही की गई हैं।
निन्दात्मक कार्यवाही
प्रबंध निदेशक ने बताया कि कार्य में लापरवाही बरतनें के कारण 2 अधिशाषी अभियंताओं के विरूद्ध निन्दात्मक कार्यवाही की जाकर दण्डित किया गया हैं।
—000—
अजमेर डिस्काॅम:ः बिजली चोरी का विशेष सतर्कता अभियान
36 लाख 44 हजार का राजस्व निर्धारण

अजमेर, 8 सितम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा के निर्देशानुसार निगम के सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत गत दिवस विभिन्न वृत्तांे में की गई विशेष छापामार कार्यवाही के तहत 340 स्थानों पर बिजली चोरी की जांच कर 327 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर कुल 36 लाख 44 हजार 68 रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया।
निगम के उप पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) एवं अभियान प्रभारी श्री सुरेन्द्र कुमार भाटी ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए गत दिवस को की गई कार्यवाही के तहत बिजली चोरी के सामने आए मामलों में अजमेर वृत्त में 81 स्थानों पर बिजली चोरी की जांच कर सभी स्थानों पर चोरी पकड़कर 8 लाख 25 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। भीलवाड़ा वृत्त में 34 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 2 लाख 60 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। नागौर वृत्त में 36 स्थानों पर जांच कर 35 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 4 लाख 5 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। झुंझुनूं वृत्त में 50 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर चोरी पकड़कर 8 लाख 88 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। सीकर वृत्त में 72 स्थानों पर जांच कर 60 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 5 लाख 43 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। चित्तौड़गढ़ वृत्त में 19 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 2 लाख 98 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। प्रतापगढ़ वृत्त में 3 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 17 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। बांसवाड़ा वृत्त में 3 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 20 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। डूंगरपुर वृत्त में 7 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 45 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। इसी प्रकार राजसमंद वृत्त में 16 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 2 लाख 23 हजार 568 रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया तथा उदयपुर वृत्त में 19 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर एक लाख 19 हजार का राजस्व निर्धारण किया गया।
विद्युत थानों द्वारा की गई कार्यवाही:-
उप पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) एवं अभियान प्रभारी श्री सुरेन्द्र कुमार भाटी ने बताया कि मंगलवार को विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थानों में विद्युत चोरांे के खिलाफ कार्यवाही कर कुल 22 प्रकरण दर्ज कर कुल 10 प्रकरणों का निस्तारण कर एक लाख 37 हजार 384 रूपए की वसूली की गई।
उन्होंने बताया कि अजमेर में एक प्रकरण का निस्तारण कर 17 हजार 954 रूपए की वसूली की गई जबकि भीलवाड़ा में 2 प्रकरणों का निस्तारण कर 11 हजार 353 रूपए की वसूली की गई। इसी प्रकार नागौर में एक प्रकरण में 7 हजार 613 रूपए, झुंझुनूं में 3 प्रकरणों में 48 हजार 160 रूपए, रींगस में 2 प्रकरणों में 23 हजार 15 रूपए तथा सलूम्बर में एक प्रकरण में 29 हजार 289 रूपए की वसूली की गई।
—000—
जवाजा में विद्युत चैपाल:ः प्रबंध निदेशक ने सुनी जन समस्याएं
विद्युत चैपाल में होगा हर समस्या का समयबद्धता से निस्तारण – प्रबंध निदेशक

अजमेर, 8 सितम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने कहा कि विद्युत संबंधी समस्याओं को तत्काल दूर करने के लिए विद्युत चैपालों का आयोजन किया जा रहा हैं। इन चैपालों में प्रत्येक विद्युत संबंधी समस्या का समयबद्धता के साथ निस्तारण किया जाएगा।
प्रबंध निदेशक मंगलवार को उपभोक्ताओं की विद्युत समस्याओं के समाधान के लिए अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. जवाजा में 33 के.वी. सब स्टेशन पर आयोजित जनसुनवाई एवं विद्युत चैपाल में लोगों की विद्युत समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को अच्छी गुणवत्ता पूर्ण बिजली उपलब्ध कराने के लिए निगम कृतसंकल्पित हैं। उपभोक्ताओं को अच्छी सेवाएं देने के लिए पुरे प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में प्रत्येक मंगलवार को विद्युत चैपालों का आयोजन कर लोगों की विद्युत संबंधी समस्याओं का समाधान किया जा रहा हैं। इन चैपालों में प्रत्येक समस्या का पंजीयन कर उसका समयबद्धता के साथ निस्तारण भी किया जाएगा।
चैपाल में प्रबंध निदेशक ने फीड़र इम्पू्रवमेंट प्रोग्राम के तहत किए जाने वाले कार्यो की समीक्षा की तथा निर्देश दिए कि इस कार्य को गंभीरता से लें। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत थ्री फेज (कृषि कनेक्शन के अलावा) कोई मीटर खराब नहीं रहें यह व्यवस्था सुनिश्चित करें।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि उपभोक्ता सेवा केन्द्र पर दर्ज शिकायतों का समय पर निस्तारण किया जा रहा है। कोई भी उपभोक्ता अपनी विद्युत संबंधी शिकायत उपभोक्ता सेवा केन्द्र के टोल फ्री नम्बर 1800-180-6565 पर दर्ज करवा सकता हैं।
प्रबंध निदेशक ने चैपाल में एचसीएल द्वारा की जा रही बिलिंग साॅफ्टवेयर की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने आमजन से भी आग्रह किया कि वर्तमान में हर घर बिजली डिस्काॅम आपके द्वार अभियान चलाया जा रहा जिसका लाभ उठाए जिन घरों में कनेक्शन नहीं है वहां कनेक्शन लें।
चैपाल में अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!