ब्यावर, 8 सितम्बर। ब्यावर विधान सभा (103) क्षेत्रा में 15 सितम्बर से शुरू होने वाले संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशन से पहले शहरी क्षेत्रा के मतदाता भाग संख्या 1 से 75 हेतु तैनात सुपरवाईजरों व बीएलओ की आवश्यक बैठक तहसील कार्यालय ब्यावर में 9 सितम्बर को प्रातः 11 बजे ब्यावर तहसील कार्यालय परिसर स्थित सभागार में रखा गया है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) ब्यावर नमित मेहता ने संबंधित बीएलओ व सुपरवाईजरों को प्रशिक्षणात्मक बैठक में आवश्यक रूपसे उपस्थित होने की हिदायत दी है।
एसडीएम ने बताया कि इसी तरह ब्यावर शहरी क्षेत्रा में विधानसभा मतदाता सूची के मतदाता भाग संख्या 76 से 150 हेतु लगाये गए सुपरवाईजरों व बीएलओ के लिए प्रशिक्षणात्मक बैठक 10 सितम्बर को तहसील कार्यालयी सभागार में प्रातः 11 बजे आयोजित की जाएगी।
–00–
अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर सम्मानित होने वाले वरिष्ठ नागरिकांे के नाम 14 सितम्बर तक
ब्यावर, 8 सितम्बर। निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निर्देशानुसार प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस राज्य / जिला / तहसील / ब्लॉक स्तर पर समारोह पूर्वक मनाया जाएगा।
इस अवसर पर वृद्धजनों के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाने के साथ ही राज्य स्तरीय समारोह में वृद्ध कल्याण, सामाजिक, सांस्कृतिक, खेलकूद, कला साहित्य एवं सामाजिक क्षेत्रा में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर रहे तथा 90 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार से सम्मानित किए जाने हेतु उपयुक्त प्रस्ताव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता कार्यालय, कलेक्ट्रेट अजमेर में 14 सितम्बर 2015 तक जमा कराए जा सकते हैं, जो अग्रिम कार्यवाही हेतु निदेशालय भिजवाये जाएंगे।