नो जिलो की 26 पंचायत समितियों के 104 तकनीकी अधिकारियों ने लिया भाग
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार चौहान ने बताया कि आईपीपीई प्रोजेक्ट की कार्यशाला के अन्तिम दिन बांदनवाड़ा ग्राम पंचायत के रामेश्वरपुरा, भगवानपुरा, सूरजपुरा, बगराई, हाथीपुरा गांव की फिल्ड विजिट करवाकर पायलट सर्वे की रिपोर्ट पर में पंचायती राज विभाग अधिशाषी अभियंता अरविंद सक्सेना एवं जिला स्तर कार्यरत अधिकारियो द्वारा समीक्षा की गयी। अधिशाषी अभियंता, मनरेगा एनके टांक ने सर्वे दलों द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए पांचो गांवों की समस्या के लिए महात्मा गंाधी नरेगा योजनान्तर्गत कार्य योजना तैयार करवाकर राहत पहंुचाने का आश्वासन दिया। वहीं भिनाय पंचायत समिति विकास अधिकारी संजीव माथुर ने रामेश्वरपुरा, भगवानपुरा, सूरजपुरा, बगराई, हाथीपुरा गांवों की समस्याओं की सर्वे कराने एवं सभी तकनिकी अधिकरियों द्वारा किये गये सवालों के जवाब देकर संतुष्ठ किया। नो जिलों से आए 26 पंचायत समितियों के 104 तकनिकी अधिकारियों ने जिला परिषद सभागार में तीन दिनों तक आईपीपीई प्रोजेक्ट के तहत प्रशिक्षण प्राप्त किया। अजमेर जिला परिषद सभागार में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला में अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, टांेक, करोली, सवाई माधोपुर, बांरा, झालावाड़ एवं कोटा जिलों के 104 तकनिकी अधिकरियों ने भाग लिया।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद अजमेर
9530300419, 9829357770
