65 स्थानों पर की बिजली चोरी की जांच

8 लाख 20 हजार का राजस्व निर्धारण
avvnl thumbअजमेर, 9 सितम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत बुधवार को विभिन्न वृत्तांे में की गई छापामार कार्यवाही के तहत 65 स्थानों पर बिजली चोरी की जांच कर 59 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर कुल 8 लाख 20 हजार 500 रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया।
निगम के उप पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) एवं अभियान प्रभारी श्री सुरेन्द्र कुमार भाटी ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए 9 सितम्बर को की गई कार्यवाही के तहत बिजली चोरी के सामने आए मामलों में अजमेर वृत्त में 5 स्थानों पर बिजली चोरी की जांच कर सभी स्थानों पर चोरी पकड़कर 3 लाख 14 हजार 500 रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। भीलवाड़ा वृत्त में 16 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर एक लाख 68 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। नागौर वृत्त में 7 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 95 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। चित्तौड़गढ़ वृत्त में 5 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 45 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। जबकि बांसवाड़ा वृत्त में 11 स्थानों पर जांच कर 5 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 50 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। डूंगरपुर वृत्त में 8 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 40 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। इसी प्रकार राजसमंद वृत्त में 7 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 60 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया तथा उदयपुर वृत्त में 6 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 48 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया।
विद्युत थानों द्वारा की गई कार्यवाही:-
उप पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) एवं अभियान प्रभारी श्री सुरेन्द्र कुमार भाटी ने बताया कि बुधवार को विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थानों में विद्युत चोरांे के खिलाफ कार्यवाही कर 57 प्रकरण दर्ज कर कुल 8 प्रकरणों का निस्तारण कर 94 हजार 866 रूपए की वसूली की गई।
उन्होंने बताया कि अजमेर में एक प्रकरण का निस्तारण कर 13 हजार 194 रूपए की वसूली की गई जबकि भीलवाड़ा में एक प्रकरण का निस्तारण कर 3 हजार 50 रूपए की वसूली की गई। वहीं सीकर में 2 प्रकरणों पर 16 हजार 706 रूपए, रींगस में 2 प्रकरणों पर 34 हजार 142 रूपए, चित्तौड़गढ़ में एक प्रकरण पर 24 हजार 46 रूपए तथा बांसवाड़ा में एक प्रकरण में 3 हजार 728 रूपए की वसूली की गई।
—000—
भू राजस्व अधिनियम के तहत एक करोड़ 44 लाख 96 हजार की वसूली
अजमेर, 9 सितम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के जुलाई माह तक भू राजस्व अधिनियम के तहत निगम क्षेत्रा के जिलों में 2 हजार 580 प्रकरणों में कुल एक करोड़ 44 लाख 96 हजार रूपये की वसूली की गयी है।
निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि भू राजस्व अधिनियम के तहत चित्तौडगढ़ सर्किल में 2 हजार 521 प्रकरणों में एक करोड़ 30 लाख 83 हजार रूपये, प्रतापगढ़ सर्किल में 20 प्रकरणों में 2 लाख 25 हजार, नागौर सर्किल में 20 प्रकरणों में 8 लाख 87 हजार तथा अजमेर शहर सर्किल में 19 प्रकरणों मंे 3 लाख एक हजार रूपये की वसूली की गयी है।

error: Content is protected !!