बाल कैंसर जागरूकता कार रैली अजमेर पहुंची

मेयो गल्र्स काॅलेज में रैली का स्वागत व अभिनन्दन, कल उदयपुर के लिए रवाना होंगे
PROAJM Photo (1) Dt. 10 Sept. 2015 (1)अजमेर, 10 सितम्बर। बाल कैंसर के प्रति लोगों में जागरूकता के उद्देश्य से बाल कैंसर कार जागरूकता रैली आज गुडगांव से प्रारम्भ होकर अजमेर के मेयो गल्र्स काॅलेज पहुंची। कार रैली का काॅलेज प्राचार्य श्रीमती कंचन खांडके ने स्वागत व अभिनन्दन किया।
मेयो गल्र्स काॅलेज के आॅडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में काॅलेज प्राचार्या श्रीमती कंचन खांडके ने रैली में शामिल सभी सदस्यों को समाज को बाल कैंसर के प्रति जागरूक करने पर आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि जीवन में कुछ समय सामाजिक सेवा के लिए अवश्य निकालना चाहिए जिससे राष्ट्र निर्माण में सहभागी बना जा सके। इस अवसर पर उन्होंने बाल कैंसर कार रैली के दल को बच्चों में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के बाद जीवन जीने की राह दिखाने की बात भी कही, जिससे कैंसर पीडित पुनः स्वस्थ होकर नई शुरूआत कर सके।
कैनकिड्स किड्सकैन संस्था की चेयरमैन श्रीमती पूनम बगई ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सितम्बर माह बाल कैंसर जागरूकता के रूप मनाया जाता है, इसी क्रम में बाल कैंसर जागरूकता रैली आज गुडगांव से रवाना होकर अजमेर पहुंची है। यह रैली 17 किलोमीटर की दूरी तय करेगी जिसके तहत कल अजमेर से रवाना होकर उदयपुर एवं जयपुर होते हुए 13 सितम्बर को दिल्ली में कार रैली का समापन होगा। रैली के दौरान में मार्ग में एवं विभिन्न पडाव पर लोगों को बाल कैंसर के संबंध में पोस्टर, बैनर, नारें आदि के माध्यम से जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कैनकिड्स द्वारा पश्चिम मोटरस्पोटर््स के साथ मिलकर कार रैली का आयोजन किया गया है इस रैली में 14 कारें व 54 सदस्य शामिल है, रैली जिस शहर से गुजरेगी वहां पर वर्कशाॅप व कैंसर जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस रैली में कुछ ऐसे लोग भी शामिल है जिनके परिवार के बच्चे कैंसर से पीडित रहे हैं, साथ ही ऐसे बच्चे भी शामिल है जिन्होंने कैंसर को मात देकर नया जीवन प्रारम्भ किया है।
श्रीमती बगई ने कहा कि इस कार रैली की गु्रप लीडर 24 वर्षीया रीतू भल्ला दो बार कैंसर को मात दे चुकी है जो इस बात का प्रमाण है कि कैंसर लाईलाज नही है। बच्चों में 70 से 80 प्रतिशत मामलों में कैंसर का प्रभावी ईलाज व निराकरण संभव है। रैली में शामिल 18 वर्षीय सितारा खान भी कैंसर सरवाईवर है, इस प्रकार यह बाल कैंसर जागरूकता रैली इस अंधविश्वास को दूर करना चाहती है कि बाल कैंसर लाईलाज बीमारी है। उन्होंने बताया कि कैनकिड्स एक पारिवारिक सहायता समूह है जो कैंसर पीडित बच्चों को व उनके परिवारों को सक्षम बनाकर कैंसर के परीक्षण, उपचार आदि में सहायता प्रदान करता है।
इस अवसर पर कैनकिड्स संस्था द्वारा बाल कैंसर जागरूकता हेतु किए जा रहे कार्याें की एक लधु फिल्म भी उपस्थित बच्चों को दिखाई गई। इस मौके पर रैली के सदस्यों एवं कैंसर सरवाईवर सदस्यों ने भी अपने अनुभव बताएं एवं बाल कैंसर के बारे में छात्राओं को जागरूक किया।

error: Content is protected !!