(1)पुष्कर नगर पालिका के वार्ड9 के पार्षद गजेन्द्र बाकोलिया के रामदेवरा पैदल यात्रा करके लोट आने पर आज पालिका में पालिकाध्यक्ष कमल पाठक पालिका उपाध्यक्ष मुकेश कुमावत सहित कई लोगो ने माला पहनाकर किया स्वागत।
(2)संस्कृत कॉलेज के बाहर घटिया निर्माण सामग्री से बना रही सडक को लेकर वार्ड पार्षद सहित लोगो ने ठेकेदार को लिया आड़े हाथ जमकर सुनाई खरी खोटी1
(3)माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की गलती से दसवी बोर्ड की छात्रा का बिगड़ा परीक्षा परिणाम कॉपी में 48 तो मार्कशीट में चड़ाए 18 नम्बर ।
(4) पुष्कर में दिन बे दिन बढती जा रही रामदेवरा जातरुओ की आवक भण्डारो में उमड़ रही हे भारी भीड़ कस्बे में रामदेवरा जातरुओ की भारी भीड़ के कारण मेला जेसा माहोल ।
(5) तीर्थ नगरी में तेजी से बढ़ते निर्भीक और निष्पक्ष समाचार पत्र बदलता पुष्कर के सफलतम एक वर्ष पूर्ण होने पर 15 सितम्बर को सांय 5 बजे ब्रह्म घाट पर सरोवर की पूजा अर्चना और दुग्धाभिषेक का आयोजन रखा गया हे । अनिल पाराशर संपादक बदलता पुष्कर।