दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना में 826.94 करोड़ स्वीकृत

गांव एवं ढाणियां होगी विद्युतीकृत
avvnl 450अजमेर, 11 सितम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के क्षेत्राधीन जिलों में भारत सरकार ने दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत कुल 826.94 करोड़ की राशि स्वीकृत की है जिससे डिस्काॅम क्षेत्रा में अविद्युतीकृत गांव एवं ढाणियों को विद्युतीकृत किया जा सकेगा।
निगम के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि प्रदेश के तीनों डिस्काॅम के लिए यह योजना स्वीकृत हुई है जिस पर 2805.41 करोड़ रूपए व्यय होंगे। अजमेर डिस्काॅम के लिए इस योजना के तहत कुल 955 करोड़ रूपए के प्रस्ताव तैयार कर भिजवाए गए थें जिसमें से 826.94 करोड़ रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना में अविद्युतीकृत गांवों का विद्युतीकरण, आधारभूत ढ़ांचा, सब प्रसारण और विद्युत वितरण तंत्रा में वृद्धि, छीजत की गणना के लिए फीड़रो पर मीटरिंग व्यवस्था, नए ट्रांसफार्मर लगाना एवं बीपीएल परिवारों (बीपीएल गणना 2002 के अपडेट अनुसार) के आवासों को निशुल्क सिंगल फेज घरेलू बिजली कनेक्शन देने के साथ ही चयनित कृषि एवं गैर कृषि कार्यों के लिए पर्याप्त बिजली आपूर्ति के लिए फीड़रों को अलग-अलग करने के कार्य किए जाएगें।
उन्होंने बताया कि स्वीकृत राशि में उदयपुर जिलें के लिए 190.37 करोड़ रूपए स्वीकृत हुए है जबकि बांसवाड़ा जिलें के लिए 139.70 करोड़ रूपए, डूंगरपुर के लिए 74.05 करोड़ रूपए, सीकर के लिए 69.76 करोड़ रूपए, नागौर के लिए 62.81 करोड़ रूपए, झुंझुनूं के लिए 57.47 करोड़ रूपए, राजसमंद के लिए 55.92 करोड़ रूपए, प्रतापगढ़ के लिए 55.31 करोड़ रूपए, भीलवाड़ा के लिए 50.02 करोड़ रूपए, चित्तौड़गढ़ के लिए 36.27 करोड़ रूपए तथा अजमेर जिले के लिए 35.26 करोड़ रूपए स्वीकृत हुए हैं।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि स्वीकृत राशि में से 19.58 करोड़ रूपए अविद्युतीकृत गाँवों का विद्युतकरण करने पर खर्च होंगे। जबकि फीड़र को अलग करने के लिए 17.79 करोड़ रूपए, मीटरिंग पर 15.76 करोड़ रूपए, विद्युत तंत्रा सुदृढ़ीकरण पर 14.68 करोड़ रूपए, अविद्युतीकृत घरों को विद्युतकृत करने के लिए 122.49 करोड़ रूपए तथा सांसद आदर्श ग्राम योजना के लिए 7 लाख रूपए स्वीकृत किए हैं।
—000—
नागौर सर्किल में
अनियमितता एवं लापरवाही बरतने पर 8 अधिकारी/कर्मचारी दण्डित
अजमेर, 11 सितम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के नागौर सर्किल के 8 अधिकारियों/ कर्मचारियों के विरूद्ध कार्य में अनियमितता एवं लापरवाही बरतने के कारण दण्डात्मक कार्यवाही की गई हैं।
निगम के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि निगम कार्याें में लापरवाही बरतने, निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूर्ण नहीं करने, टी एण्ड डी लोसेज बढ़ने एवं कार्यों में अनियमितता बरततें पाए जाने पर निगम के नागौर सर्किल के 8 अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की गई हैं। उन्होंने बताया कि दण्डित किए गए आठ अधिकारियों/कर्मचारियों में एक अधीक्षण अभियंता स्तर के है जबकि 2 अधिशाषी अभियंता, 2 सहायक अभियंता तथा 3 कनिष्ठ अभियंता हैं।
उन्होंने बताया कि जिन अधिकारियों/कर्मचारियों को दण्डित किया गया हैं उनमें श्री सुल्तान सिंह राठौड सहायक अभियंता मुण्ड़वा की एक वेतन वृद्धि अधिक विद्युत सप्लाई किए जाने के कारण संचयी प्रभाव से रोकी गई हैं। जबकि मेड़ता सिटी में अधिशाषी अभियंता के पद के विरूद्ध कार्यरत सहायक अभियंता श्री मांगीलाल चैधरी को वर्ष 2014-15 में जनवरी, 2015 तक कम राजस्व वसूली के कारण 2 वेतन वृद्धियाँ असंचयी प्रभाव से रोकी गई। इसी प्रकार कनिष्ठ अभियंता मुण्ड़वा श्री अजय आसवानी की एक वेतन वृद्धि संचयी प्रभाव से, खींवसर कनिष्ठ अभियंता श्री धर्म सिंह महावर की दो वेतन वृद्धियाँ संचयी प्रभाव से तथा श्री रामनिवास पिचकिया की एक वेतन वृद्धि टी एण्ड डी लोसेज बढने के कारण रोकी गई। नागौर के अधीक्षण अभियंता श्री मुरारी लाल मीणा को अगस्त, 2014 तक टी एण्ड डी लोसेज बढ़ने तथा कम राजस्व वसूली किए जाने के कारण दो वेतन वृद्धियाँ संचयी प्रभाव से रोकी गई है। नागौर के अधिशाषी अभियंता (सतर्कता) श्री अशोक कुमार सिंह को 36 जांच लम्बे समय तक पेन्डिग रखने के कारण एक वेतन वृद्धि संचयी प्रभाव से रोकी गई। जबकि डीडवाना के अधिशाषी अभियंता श्री राम बिनय सिंह को डीडवाना उपखण्ड में चार पावर ट्रांसफार्मर जलने एवं क्षतिग्रस्त हो जाने पर दो वेतन वृद्धियाँ संचयी प्रभाव से रोकी गई हैं।
—000—
हर घर बिजली डिस्काॅम आपके द्वार अभियान
13 सितम्बर को लगेगा द्वितीय शिविर:ः समस्त तैयारियाँ पूर्ण
अजमेर, 11 सितम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा हर घर बिजली डिस्काॅम आपके द्वार अभियान के तहत विभिन्न वृत्तों में अभियान का द्वितीय शिविर आगामी 13 सितम्बर को लगेगा शिविरों के आयोजन के लिए समस्त तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं।
अजमेर जिला वृत्त
अजमेर जिला वृत्त के अधीक्षण अभियंता एस. एन. चावला ने बताया कि 13 सितम्बर को यह शिविर सब डिवीजन कार्यालय ब्यावार-प्रथम, गोहाना, देलवाड़ा, रामगढ़, राजियावास, सब डिवीजन कार्यालय किशनगढ़, सब डिवीजन कार्यालय रीको किशनगढ़, कोटड़ी, पाटन, श्रीनगर, बांदनवाड़ा, कालेड़ा कृष्णगोपाल, कादेड़ा एवं सराना में आयोजित होंगे।
अजमेर शहर वृत्त
अजमेर शहर वृत्त के अधीक्षण अभियंता जस्सा राम छाबा ने बताया कि 13 सितम्बर को यह शिविर मोतीकटला, सीआरपीएफ, पंचशील सामुदायिक भवन, टीटी काॅलेज मीरशाह अली, केसरगंज, मोखमपुरा, धोलाभाटा सामुदायिक भवन, गगवाना, पीसांगन एवं मांगलियावास में आयोजित होंगे।
उदयपुर वृत्त
उदयपुर वृत्त के अधीक्षण अभियंता के.एस. सिसोदिया ने बताया कि 13 सितम्बर को यह शिविर 33 केवी जीएसएस गुलाब बाग गोसिया काॅलोनी, 33 केवी जीएसएस गुलाब बाग सलावटवाड़ी, बेदला अटल सेवा केन्द्र, सामुदायिक भवन चाणक्य पुरी सेक्टर-4, सामुदायिक भवन भुपालपुरा एवं सामुदायिक भवन खेमपुरा में आयोजित होंगे। इसी प्रकार उदयपुर वृत्त के ग्रामीण क्षेत्रों में 13 सितम्बर को अटल सेवा केन्द्र उमरड़ा, अटल सेवा केन्द्र पलानाकलां, अटल सेवा केन्द्र डबोक, उन्दरी अटल सेवा केन्द्र, कानोड़ कनिष्ठ अभियंता कार्यालय, अटल सेवा केन्द्र भटेवर, अटल सेवा केन्द्र बंबोरा, अटल सेवा केन्द्र नयागांव, अटल सेवा केन्द्र झलारा, अटल सेवा केन्द्र बनोड़ा, अटल सेवा केन्द्र ऋषभदेव, अटल सेवा केन्द्र थूर, अटल सेवा केन्द्र गोगुन्दा, उपतहसील केन्द्र देवाला, अटल सेवा केन्द्र भागपुरा, अटल सेवा केन्द्र बलिचा एवं अटल सेवा केन्द्र बेड़वास में आयोजित होंगे। 15 सितम्बर को अटल सेवा केन्द्र पलोदड़ा में आयोजित होंगें।
सीकर वृत्त
सीकर वृत्त के अधीक्षण अभियंता ए.के. गुप्ता ने बताया कि 13 सितम्बर को यह शिविर मांडा सुरेरा, खाचरियावास, बाय, हरदयालपुरा, सदीनसार, बालारन, खुरी, भीलुण्ड, शानुसर, बासड़ी खुर्द, दुल्हेपुरा, मंडी, मुंडा खुर्द, टोड़ा, छिपलता, मूंदरू, अटल सेवा केन्द्र रानोली, लाम्पवा, बागिरयावास, औद्योगिक क्षेत्रा सीकर, सालासर बस स्टेण्ड सीकर, गोहराना, भीमा, कासली, अटल सेवा केन्द्र बाजोर, चांदपुरा एवं रसीदपुरा में आयोजित होंगे।
बांसवाड़ा वृत्त
बांसवाड़ा वृत्त के अधीक्षण अभियंता एम. एल. मीणा ने बताया कि 13 सितम्बर को यह शिविर कुशलबाग जीएसएस, मदरेश्वर जीएसएस, ठीकरिया, नारवली, लोहारिया जीएसएस, गोपी नाथ का घेरा, बागीडोरा, मुंदरई एवं सज्जनगढ़ में आयोजित होंगे।
झुंझुनूं वृत्त
झुंझुनूं वृत्त के अधीक्षण अभियंता डी. एन. जांगिड़ ने बताया कि 13 सितम्बर को यह शिविर सोलाना, गोवला, भुकाना, बेरी, बांगोत्राी, हमीनपुर, गाडोली, बलोदा, बेरला, धींगारिया, महपलवास, कीथाना, भुकाना, किशोरपुरा, केहरपुरा कलां, सेहीकलां, देवरोड, ओजटू, शाॅपुरा, ढाका की ढाणी, धामोरा, सिगनोर, भोरकी, धानिया, रघुनाथपुरा, पोसाना, कुमावास, निवाई, बुगाला, रानासर, तोगराकलां, छापोली, मंडावरा, जाहज, बिरोल, बाय, कोलसिया, नवलरी, मंडरेला, धातरवाला, तिगीयावास, जाखोडा, बाजवा, देबारी धीर सिंह, काकेडू कलां, बाजला, पातासुरी, उडावास, देरवाला, बाकरा, बिबासर, बिंजूसर, बाकरा देवों का बास, बिशनपुरा, बासनानग, अजारी, पाचेरी कलां, पाचेरी खर्द, घुंटी, लाम्बी अहीर, भीर, घेसडा, बहालोथ, पापूराना, संजय नगर, गढ़राता, बाबई, सिंघाना, माकरो, ढाना, गुजरवास, धामोली खुर्द, धामोली कलां, जसरापुर, टाटीजा, खेरखरा, बीलवा, मेहरा जाटूवास, मेहरा गुजरवास, बासई, भारू, शेखसर, भीमसर, सिरीयासर, चुरेला, बिरमी, देलाई, कान्त, हंसासर, झुंझुनूं के वार्ड संख्या – 5, 10, 11, 12, 13, 14, 21 एवं 22 में आयोजित होंगे।
चित्तौड़गढ़ वृत्त
चित्तौड़गढ़ वृत्त के अधीक्षण अभियंता डी. पी. दुबे ने बताया कि 13 सितम्बर को यह शिविर गांधी नगर (चित्तौड़गढ़), रोलाहेड़ा, पारसोली, जालमपुरा, इन्दौरा, बेगूं, मण्डेसरा, रोलिया, पहुना, ताना, केली, लसडावन, निकुंभ, मंगलवाड, अरनोदा एवं सांवलिया जी में आयोजित होंगे।
राजसमंद वृत्त
राजसमंद वृत्त के अधीक्षण अभियंता एन. एस. सहवाल ने बताया कि 13 सितम्बर को यह शिविर मोही, मुंदोल, गिलुण्ड, पिपलांतरी, जोर, विजयपुरा, बरार, गजपुर, गुनजोल, खमनौर एवं करौली में आयोजित होंगे।
डूंगरपुर वृत्त
डूंगरपुर वृत्त के अधीक्षण अभियंता वी.के. पांचाल ने बताया कि 13 सितम्बर को यह शिविर रतनपुरा रोड़ पावर हाउस डूंगरपुर, अटल सेवा केन्द्र दोवड़ा, अटल सेवा केन्द्र सिसोद, अटल सेवा केन्द्र पीथ, अटल सेवा केन्द्र रामगढ़, अटल सेवा केन्द्र पाड़वा, अटल सेवा केन्द्र मांडव, अटल सेवा केन्द्र रीछवा एवं अटल सेवा केन्द्र गरीयाता में आयोजित होंगे।
प्रतापगढ़ वृत्त
प्रतापगढ़ वृत्त के अधीक्षण अभियंता आर. एस. चैहान ने बताया कि 13 सितम्बर को यह शिविर मोखमपुरा, केलामेला, चुपना, धमोतर, नारायणी, साटोला एवं पारेल में आयोजित होंगे।
नागौर वृत्त
नागौर वृत्त के अधीक्षण अभियंता एम. बी. पालीवाल ने बताया कि 13 सितम्बर को यह शिविर गोगेलाव, संखवास, पाॅचैड़ी, रेण, गोटन, सांजू, आलनियावास, बोरावड़, बडू, खोखर, जिलिया, मारोठ, लालास, छोटी खाटू, रातंगा एवं आकोदा में आयोजित होंगे।
भीलवाड़ा वृत्त
भीलवाड़ा वृत्त के अधीक्षण अभियंता सुशील कुमार सिन्हा ने बताया कि 13 सितम्बर को यह शिविर काशीपुरी, पटेल नगर, शिव नगर, जवाहर नगर, पोटला, कोट, सलावटिया, सवाईपुर, महुआ, हमीरगढ़, गाडरमाला, रायला, रूपाहेली कलां, रोपा, अमरवासी, रहड़, सरेरी, शंभुगढ़, चिताम्बा एवं बागौर में आयोजित होंगे।
—000—
अजमेर डिस्काॅम:ः बिजली चोरी का विशेष सतर्कता अभियान
46 लाख 99 हजार का राजस्व निर्धारण
अजमेर, 11 सितम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत शुक्रवार को विभिन्न वृत्तांे में की गई छापामार कार्यवाही के तहत 346 स्थानों पर बिजली चोरी की जांच कर 339 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर कुल 46 लाख 99 हजार 226 रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया।
निगम के उप पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) एवं अभियान प्रभारी श्री सुरेन्द्र कुमार भाटी ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए 11 सितम्बर को की गई कार्यवाही के तहत बिजली चोरी के सामने आए मामलों में अजमेर वृत्त में 107 स्थानों पर बिजली चोरी की जांच कर सभी स्थानों पर चोरी पकड़कर 12 लाख 35 हजार 400 रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। भीलवाड़ा वृत्त में 24 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 2 लाख 20 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। नागौर वृत्त में 51 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 5 लाख 45 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। झुंझुनूं वृत्त में 19 स्थानों पर जांच कर 16 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 2 लाख 40 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। सीकर वृत्त में 53 स्थानों पर जांच कर 49 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 12 लाख 61 हजार 826 रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। चित्तौड़गढ़ वृत्त में 29 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 6 लाख 55 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। जबकि प्रतापगढ़ वृत्त में 5 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 26 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। बांसवाड़ा वृत्त में 8 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 50 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। डूंगरपुर वृत्त में 14 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 75 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। इसी प्रकार राजसमंद वृत्त में 22 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 2 लाख 85 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया तथा उदयपुर वृत्त में 14 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर एक लाख 6 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया।
विद्युत थानों द्वारा की गई कार्यवाही:-
उप पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) एवं अभियान प्रभारी श्री सुरेन्द्र कुमार भाटी ने बताया कि शुक्रवार को विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थानों में विद्युत चोरांे के खिलाफ कार्यवाही कर 15 प्रकरण दर्ज कर कुल 8 प्रकरणों का निस्तारण कर एक लाख 14 हजार 70 रूपए की वसूली की गई।
उन्होंने बताया कि अजमेर में एक प्रकरण का निस्तारण कर 34 हजार 939 रूपए की वसूली की गई जबकि नागौर में एक प्रकरण का निस्तारण कर 10 हजार 874 रूपए की वसूली की गई। वहीं मकराना में एक प्रकरण में 4 हजार 992 रूपए, खेतड़ी में एक प्रकरण में 20 हजार 248 रूपए, रींगस में 2 प्रकरणों पर 10 हजार 690 रूपए, बांसवाड़ा में एक प्रकरण में 8 हजार 916 रूपए तथा डूंगरपुर में एक प्रकरण में 23 हजार 411 रूपए की वसूली की गई।

2 thoughts on “दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना में 826.94 करोड़ स्वीकृत”

  1. राजू राम gram kapdiwas की ढाणी आज 20 वर्ष से बिजली के प्रयास से बिजली नहीं मिल रही है इसलिए प्रार्थनापत्र

  2. निवेदन है कि प्रार्थी ” सोमवीर पिता श्री सियाराम निवासी बेसरडा, पोस्ट-टीबा बसई, थाना तथा तहसील- खेतड़ी, जिला- झुंझुनू ,राज्य- राजस्थान पिनकोड-333036″ का निवासी हूँ! जो कि आवास विधुत कनेक्शन हेतु प्रथम आवेदन 17 अप्रैल 2017 को बबाई विधुत कार्यालय में किया था जोकि आवदेन रसीद सख्या -70036 था लेकिन
    इस आवेदन पर किसी प्रकार का विचार विभाग द्वारा न होने कि दसा में प्रार्थी पुनः 30 अगस्त 2017 को उपर्योक्त कार्यालय में आवेदन किया जिसका आवदेन रसीद सख्या -76776 लेकिन विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी जिसके कारण प्रार्थी को समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है ! उपर्युक्त विषय पर विधुत कार्यालय अधिकारी द्वारा कोई कारवाही नहीं कि गयी !
    अतः प्रार्थी कि विनम्र प्रार्थना है कि उपरोक्त विषय पर तत्काल विभागीय कार्यवाही करके प्रार्थी के आवास को विधुत कनेक्शन उपलब्ध करवाने कि कृपा करे ताकि प्रार्थी को असुविधा का सामना न करना पड़े !

Comments are closed.

error: Content is protected !!