अजमेर, लायनैस क्लब अजमेर सर्व उमंग द्वारा 13 सितम्बर को धार्मिक कार्यक्रम के तहत नंद महोत्सव का आयोजन किया जायेगा । क्लब अध्यक्षा लायनैस आभा गांधी ने बताया कि रविवार को दोपहर को 3 बजे फायसागर रोड स्थित वर्धमान विहार कालोनी, पत्थर फैक्ट्ी के पास लायनैस ललिता फतेहपुरिया के निवासस्थान पर मनाया जायेगा। इस अवसर पर नंद महोत्सव, माखन मिश्री भोग, भजन प्रस्तुति, कृष्ण अंताक्षरी आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेगंे जिसमें क्लब की सदस्याओ के साथ आसपास के क्षैत्रो की महिलाओ को भी आंमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम पष्चात प्रसाद वितरण किया जायेगा ।
लायनेस आभा गांधी
अध्यक्ष