ब्यावर एंव किषनगढ में जल्द ही शुरू होगा ऑपरेषन चौकस

चेतक के वाहन व सिगमा के लिए हो रही है मोटर साईकिल तैयार
police logoजिला पुलिस अधीक्षक अजमेर ने ब्यावर एंव किषनगढ में सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था हेतु चौकस अभियान प्रभावी रूप से जल्द ही लागू किया जाना है इस हेतु चेतक के वाहन व सिगमा के लिए मोटर साईकिल तैयार हो रही हैं। चौकस व्यवस्था के तहत अजमेर शहर कि तर्ज पर ब्यावर एंव किषनगढ में भी 24 घण्टे पुलिस पार्टी चेतक व सिगमा, सांय कालीन गष्त व रात्रि कालीन गष्त, फिक्स पिकेट व पैट्रोलिंग द्वारा निगरानी रखेगी ब्यावर एंव किषनगढ को गष्त व्यवस्था हेतु सेक्टर में विभाजित कर प्रत्येक सेक्टर में एक चेतक रहेगी जो अपने निर्धारित बीट क्षेत्र में सजगता से गष्त करेगी
प्रत्येक सेक्टर को सब-सेक्टर में विभाजित किया जाएगा, पुलिस कन्ट्रोल रूम द्वारा हर घण्टे चेतक व सिगमा की लोकेषन ली जायेगी। किसी भी घटना की सूचना पर चेतक व सिगमा तुरन्त पहॅुचेगी तथा संबंधित थाने को सूचित करेगी। संबंधित थाने की टीम के वहां पहुॅचने पर चेतक व सिगमा पुनः अपनी निर्धारित गष्त करेगी। चेतक का एक पॉईन्ट से दूसरे पॉईन्ट तक पहुॅचने में अधिकतम समय 10 से 15 मिनिट होगा। और इसी प्रकार सिगमा का समय 5 मिनिट से 8 तक होगा चेतक वाहन की बै्रथएनलाईजर मषीन दी जायेगी। चेतक वाहन में लाठी-ढाल जैकट रखा जाय।

error: Content is protected !!