(1)तीर्थ नगरी पुष्कर में आज से माहेश्वरी धर्मशाला में भाजपा का दो दिवसीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रशिक्षण महाभियान शिविर का शुभारम्भ सामाजिक न्याय मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने किया।
(2)तीर्थ नगरी पुष्कर में स्थित इजराईलो के धर्मस्थल बेखबाद के आस पास के दुकानदारो ने फ़ेल रखे अतिक्रमण पुष्कर थानाप्रभारी नन्द राम भादू ने हटवाकर बेखबाद की सुरक्षा व्यवस्था बढाई।
(3)पुष्कर की होलसेल सब्जी मण्डी में गाडियों में माल भरने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े पुलिस ने मोके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को थाने में लाकर समझोता करवाया।
(4)पुष्कर में रामधाम तिराए से अजमेर चुंगी नाके के बीच रात्रि में होटल संचालको के आंतक की खबर सोशील मिडिया में प्रकाशित होने के बाद पुलिस ने तत्पर कार्यवाही करते हुए इन पर लगाम कसना शुरू कर दिया हे थाना प्रभारी नंदराम भादू ने रात्रि में गश्त बढाते हुए रात्रि में यात्रियों से अभद्र व्यवहार करने और शराब पीकर उत्पात मचाने वालो की धडपकड़ शुरू कर दी हे।
(5) साथियों अगर आप अपने टु व्हीलर से अजमेर जा रहे हो या पुष्कर आ रहे हो तो जरा संभलकर आना यह नही की आपकी जरा सी लापरवाही आपको अस्पताल पहुंचा दे जी हा आप बहुत किस्मत वाले और भाग्यशाली होंगे की आपको बड्डे बड्डे गड्डो के बीच में आपको कही थोड़ी बहुत सडक नजर आ जाएगी अन्यथा सडक की हालत इतनी खराब हो रखी हे की वाहन चालको को अपनी जान जोखिम में डालकर सफ़र करना पड़ रहा हे जबकि अभी पुष्कर में भादवा का मेला चल रहा हे प्रतिदिन हजारो जातरु पुष्कर पैदल और अपने टू व्हीलर वाहनों पर आ रहे हे पर इन सडको की हालात देख कर लगता हे की पुष्कर का कोई धणी धोरी नही हो।
(6)टोल्फा अस्पताल की लापवाही ने आज एक बेजुबान प्राणी छिनी जिंदगी पुष्कर के जमीनी कुंड रोड पर करीबन 3 घंटे तक गाय अपनी जिंदगी और मोंत से लडती रही लोगो ने इस दोरान कई बार टोल्फा अस्पताल में फ़ोन किया मगर कोई भी नही आया आख़िरकार गाय ने जिंदगी से हारते हुए 3 घंटे बाद तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया।
अनिल पाराशर सम्पादक बदलता पुष्कर