ब्यावर, 12 सितम्बर। ब्यावर शहर को स्वच्छ बनाने हेतु सुचारू सफाई व्यवस्था तथा अतिक्रमण हटाने के अभियान के तहत तीसरे दिन शनिवार को एसडीओ नमित मेहता ,तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट मदन लाल जीनगर एवं आयुक्त नगर परिषद के निर्देशन में कार्यवाही को अंज़ाम दिया।
शहर में शनिवार प्रातःकाल से दोपहर तक नगर परिषद के स्वास्थ्य अधिकारी विजय सिंह चौधरी, स्वास्थ्य निरीक्षक भंवर लाल जावा आदि की अगुवाई में लघु उद्योग संघ कार्यालय के समीप आगे से अजमेर रोड़ पर सफाई कार्मिकों की टोली द्वारा सड़क झाडू लगाते हुए तथा सड़क पटरी के नज़दीक उगी झाड़िया हटाकर सफाई कार्य को अंज़ाम दिया गया।
एसडीओ नमित मेहता ने तहसीलदार मदन लाल जीनगर एवं नगर परिषद के फायर शाखा प्रभारी माणक बोहरा आदि के संग अजमेर रोड़ का राउण्ड लिया एवं नगर परिषद सीमा में रोड़ पर एवं इससे जुड़ते एरिया में हो रखे अतिक्रमण को हटाने हेतु अधिकारियों को वांछित दिशा-निर्देश दिये। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही दौरान कानून व व्यवस्था के पालनार्थ पुलिस विभाग टीम मुस्तैद दिखाई दी। नगर परिषद के उप सभापति सुनील कुमार मून्दड़ा , पार्षद हनुमान सिंह चौधरी व महेन्द्र सिंह गौड़ , पूर्व पार्षद कैलाश मून्दड़ा, लघु संघ के पदाधिकारी राधा वल्लभ माहेश्वरी आदि अभियान दौरान मौजूद थे।
अतिक्रमण हटाने संबंधी अभियान के तहत तीसरे दिन विविध गतिविधियां हुई। सहायक प्रबन्धक रीको कार्यालय व बीएसएनएल टॉवर के समीप रोड़ पर जमा होरखे मलबे व मिट्टी के ढे़रों को जेसीबी से हटाकर डम्परों भरवाकर हटाया गया। दौलतगढ़ सिंहा स्थित लक्ष्मी किराना/हनुमान फ्लोर के व्यवस्थापक अपनी दुकान के बाहर अनाधिकृत बनी सीढ़िया स्वतः ही तोड़कर हटाते देखे गये। राजकीय पशु चिकित्सा उपकेन्द्र के समीप एक अतिकर्मी द्वारा रखी गई कैबिन के ज़रिये किये गए अतिक्रमण को एसडीओ के निर्देशानुसार हटवा दिया गया। कैलाश मोटर्स आदि व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के बाहर सामने सड़क की जद में बनाई गई फर्शी को उखाड़ कर हटाने तथा गजानन्द धर्म कांटा के सामने पडे़ मलबा आदि को हटाने सहित अजमेर रोड़ पर सड़क पर हुए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।
