अजमेर। चौरसियावास रोड, वैशाली नगर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में श्रीझूलेलाल सेवा मंण्डली व्दारा आज दिनांक 14 सितम्बर,2015 सोमवार को सांय 6.30 बजे से ‘‘चांद उत्सव ‘‘ बडे धूम-धाम से मनाया जायेगा । महासचिव प्रकाश जेठरा नें बताया कि इस अवसर पर श्री झूलेलालजी की पवित्र महाजोत जगाई जायेगी मशहूर गायक घनश्याम भगत एंण्ड पार्टी व्दारा शानदार भजनों व पंजणों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। उसके बाद आरती व पल्लव होगा तत्पश्चात् प्रसाद वितरण किया जायेगा साथ ही डांडिया व छेज भी लगाई जायेगी । महाजोत विसर्जन के बाद चांद उत्सव की समाप्ति होगी
