वैशाली नगर झूलेलाल मंदिर में चांद उत्सव 14 को

jhulelalअजमेर। चौरसियावास रोड, वैशाली नगर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में श्रीझूलेलाल सेवा मंण्डली व्दारा आज दिनांक 14 सितम्बर,2015 सोमवार को सांय 6.30 बजे से ‘‘चांद उत्सव ‘‘ बडे धूम-धाम से मनाया जायेगा । महासचिव प्रकाश जेठरा नें बताया कि इस अवसर पर श्री झूलेलालजी की पवित्र महाजोत जगाई जायेगी मशहूर गायक घनश्याम भगत एंण्ड पार्टी व्दारा शानदार भजनों व पंजणों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। उसके बाद आरती व पल्लव होगा तत्पश्चात् प्रसाद वितरण किया जायेगा साथ ही डांडिया व छेज भी लगाई जायेगी । महाजोत विसर्जन के बाद चांद उत्सव की समाप्ति होगी

error: Content is protected !!