100 स्थानों पर की बिजली चोरी की जांच

9 लाख 51 हजार का राजस्व निर्धारण
avvnl thumbअजमेर, 16 सितम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत बुधवार को विभिन्न वृत्तांे में की गई छापामार कार्यवाही के तहत 100 स्थानों पर बिजली चोरी की जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर कुल 9 लाख 51 हजार रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया।
निगम के उप पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) एवं अभियान प्रभारी श्री सुरेन्द्र कुमार भाटी ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए 16 सितम्बर को की गई कार्यवाही के तहत बिजली चोरी के सामने आए मामलों में अजमेर वृत्त में 16 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर एक लाख 52 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। भीलवाड़ा वृत्त में 20 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर एक लाख 57 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। नागौर वृत्त में 17 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर एक लाख 65 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। झुंझुनूं वृत्त में 5 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 45 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। चित्तौड़गढ़ वृत्त में 7 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर एक लाख 80 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। जबकि प्रतापगढ़ वृत्त में 6 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 30 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। बांसवाड़ा वृत्त में 9 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानोंपर बिजली चोरी पकड़कर 50 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। डूंगरपुर वृत्त में 7 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 35 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया तथा राजसमंद वृत्त में 13 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर एक लाख 37 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया।
विद्युत थानों द्वारा 11 प्रकरणों का निस्तारण
अजमेर, 16 सितम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के उप पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) एवं अभियान प्रभारी श्री सुरेन्द्र कुमार भाटी ने बताया कि बुधवार को विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थानों में विद्युत चोरांे के खिलाफ कार्यवाही कर 51 प्रकरण दर्ज कर पिछले सहित कुल 11 प्रकरणों का निस्तारण कर 84 हजार 710 रूपए की वसूली की गई।
उन्होंने बताया कि अजमेर में एक प्रकरण का निस्तारण कर 7 हजार 656 रूपए की वसूली की गई जबकि किशनगढ़ में एक प्रकरण का निस्तारण कर 3 हजार 362 रूपए की वसूली की गई। इसी प्रकार भीलवाड़ा में 2 प्रकरणों में 21 हजार 220 रूपए, नागौर में एक प्रकरण में 3 हजार 813 रूपए, मकराना में एक प्रकरण में 4 हजार 827 रूपए, झुंझुनूं में 2 प्रकरणों में 15 हजार 21 रूपए, रींगस में 2 प्रकरणों में 25 हजार 861 रूपए तथा डूंगरपुर में एक प्रकरण में 2 हजार 950 रूपए की वसूली की गई।
—000—
निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक शनिवार को
अजमेर, 16 सितम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की समीक्षा बैठक 19 सितम्बर शनिवार को प्रातः 11.00 बजे प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा की अध्यक्षता में पंचशील स्थित मुख्यालय भवन के सभागार में होगी।
बैठक में हर घर बिजली डिस्काॅम आपके द्वार कार्यक्रम की प्रगति, एसआईपी, एफआईपी, हाई रिस्क पाॅईंट, टी एण्ड डी लोसेज, एटी एण्ड सी लोसेज, कृषि कनेक्शन, घरेलू कनेक्शन एवं पीएचईड़ी कनेक्शन, आर ए पी डी आर पी, सीसीसी में दर्ज प्रकरणों की स्थिति, लोड एक्सटेंशन प्रकरण, समाचार पत्रों की कतरन सहित अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर समीक्षा की जाएगी।
—000—
33 केवी की 107 किलोमीटर लाईन बिछाई
अजमेर, 16 सितम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के जुलाई माह तक अपने क्षेत्राधीन जिलों में 33 केवी की कुल 107 किलोमीटर 560 मीटर विद्युत लाईन बिछाकर विद्युत आपूर्ति में सुधार किया गया है।
निगम के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष के जुलाई माह तक 33 केवी की लाईनें डूंगरपुर में 37 किलोमीटर 600 मीटर, भीलवाड़ा सर्किल में 21 किलोमीटर, सीकर सर्किल में 13 किलोमीटर 80 मीटर, बांसवाड़ा सर्किल में 11 किलोमीटर 280 मीटर, चितौड़गढ़ एवं नागौर सर्किल में 10-10 किलोमीटर, राजसमंद सर्किल में 4 किलोमीटर 500 मीटर तथा प्रतापगढ़ में 100 मीटर विद्युत लाईन बिछाई गई है।

error: Content is protected !!