अजमेर, 16 सितम्बर। तीन दिवसीय अजमेर लिट्ररेचर फेस्टीवल 18 से 20 सितम्बर तक दी मेवाड़ा पैलेस अजमेर में आयोजित होगा। इसमें विभिन्न सत्रा आयोजित होंगे जिसमें देश के विख्यात साहित्यकार, पत्राकार, चिन्तक, इतिहासकार सहित विभिन्न क्षेत्रों के विद्धवान भाग लेंगे।
अजमेर लिट्ररेरी सोसाइटी की ओर से आयोजित इस फेस्टीवल के बारे में सुप्रसिद्ध साहित्यकार एवं कवि श्री रासबिहारी गौड़ ने विस्तार से जानकारी दी एवं प्रतिदिन आयोजित होने वाले सत्रा की विशेषताओं के बारे में बताया। फेस्टीवल का उद्घाटन 18 सितम्बर को प्रातः 10 बजे और समापन 20 सितम्बर को अपरान्ह 3 बजे होगा।
![](https://ajmernama.com/wp-content/uploads/2015/09/ajmer-lit-fes.jpg)