अमृत कौर चिकित्सालय में रविवार को निःशुल्क सर्जरी कैम्प

beawar samacharब्यावर, 16 सितम्बर। लॉयन क्लब ब्यावर क्लासिक ब्यावर द्वारा रविवार 20 सितम्बर को राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर में निःशुल्क सर्जरी कैम्प आयोजित किया जाएगा। कैम्प हेतु लाभार्थी मरीजों का रजिस्ट्रेशन डॉ0 दिलीप चौधरी क.वि. शल्य/ डॉ0सी.एल.भाटी क.वि. शल्य एवं सर्जिकल ओपीडी में उपस्थित चिकित्सा अधिकारी द्वारा कमरा नं. 15 में किया जाएगा।
चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ0एम.के.जैन ने बताया कि इस विशाल निःशुल्क सर्ज़री कैम्प के शिविर प्रभारी डॉ0 सी.एल.भाटी होंगे तथा ऑपरेशन डॉ0 श्रीराम गोयल व एकेएच की सर्ज़िकल टीम (डॉ0दिलीप चौधरी, डॉ0सी.एल.भाटी, डॉ. संजना बागोटिया व ओटी स्टाफ) द्वारा किये जाएंगे। क्लब द्वारा दवाइयां उपलब्ध करवाने तथा मरीज़ों के निकाले गए पिताशय की बायोप्सी जांच हेतु जरूरी कार्यवाही को अंज़ाम दिया जाएगा।

डिस्कॉम आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 27 सितम्बर को लगेंगे शिविर
ब्यावर, 16सितम्बर। हर घर बिजली -डिस्कॉम आपके द्वार संबंधी तय कार्यक्रमानुसार 27 सितम्बर को निर्धारित स्थान स्थानों पर शिविर आयोजित होंगे जिनमें जरूरतमंद लोगांे को लाभान्वित किया जाएगा।
अधिशाषी अभियन्ता(वितरण) दिनेश सिंह ने बताया कि छावनी पावर हाउस में सहायक अभियन्ता सीएसडी-प्रथम एवं सीएसडी-द्वितीय कार्यालय में शिविर लगेंगे। सहायक अभियन्ता (सीएसडी-प्रथम) कार्यालय में लगने वाले डिस्कॉम आपके द्वार कार्यकम शिविर में ब्यावर शहर के वार्ड नं. 18 से 20 एवं वार्ड नं. 26 से 30 के नागरिकों अर्थात् रेगरान छोटाबास, शाहपुरा मौहल्ला, गुप्ता गली, कोर्ट गली, साईंका तकिया, खारिया कुआं, प्रताप नगर, सांखला कॉलोनी, कुशल नगर, महावीर गंज, पंजाबी ज़ीन, जमालपुरा, प्रेम नगर, भार्गव कॉलोनी, सोहन नगर, अम्बेडकर कॉलोनी व कुमावत कॉलोनी से संबंधित जरूरतमंद लोग लाभ उठा सकंेंगे।
अधिशाषी अभियन्ता ने बताया कि सहायक अभियन्ता (सीएसडी-द्वितीय) कार्यालय परिसर में आयोजित होने वाले शिविर में क्षेत्राधीन वाले गढ़ीथोरियान हाउसिंग बोर्ड, गोपाल नगर, बाकोलिया कॉलोनी, इन्दिरा नगर, हीरानगर, अभिषेक नगर, कान्ति नगर व देलवाड़ा रोड़ क्षेत्रा के जरूरतमंद नागरिकों हर घर को बिजली: डिस्कॉम आपके द्वार के तहत लाभान्वित किया जाएगा।

ग्रामीण क्षेत्रा में 27 सितम्बर को डिस्कॉम आपके द्वार कार्यक्रम
विद्युत निगम के ब्यावर अधिशाषी अभियन्ता(वितरण) दिनेश सिंह ने बताया कि 27 सितम्बर को हर घर बिजली-डिस्कॉम आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सहायक अभियन्ता जवाजा खण्ड क्षेत्रा की काबरा पंचायत मुख्यालय पर लगने वाले शिविर में कोटडा,काबरा,नाईकलां व किशनपुरा पंचायत क्षेत्रावासी लाभ उठा सकेंगे। इसी तरह सहायक अभियन्ता रीको ब्यावर खण्ड क्षेत्रा की ग्राम पंचायत मुख्यालय पीपलाज में रखे गए शिविर में पीपलाज पंचायत के साथही कानाखेड़ा ग्राम पंचायत के जरूरतमंद व्यक्तियों को एवं सहायक अभियन्ता(वितरण ) मसूदा खण्ड क्षेत्रा के ग्राम अमरसिंहका बाड़िया में होने वाले शिविर में नयागांव, झाक, लूलवा, नाडी़, नन्दवाड़ा व अन्धेरीदेवरी पंचायत के जरूरतमंदों को लाभान्वित किया जाएगा।

राजकीय अस्पताल का समय बदलेगा एक अक्टूबर से
ब्यावर, 16 सितम्बर। राज्य सरकार के आदेशानुसार राजकीय अमृत कौर चिकित्सालय ब्यावर का समय आगामी एक अक्टूबर से बदल जाएगा। चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एम0के0जैन ने बताया कि एक अक्टूबर से राजकीय चिकित्सालय एवं इससे सम्बद्ध राजकीय डिस्पेन्सरी का समय प्रातः 9 से दोपहर एक बजे तक एवं सायं काल 4 से 6 बजे तक का रहेगा। रविवार एवं राजपत्रित अवकाश दिवस में यह चिकित्सालय समय प्रातः 9 से 11 बजे तक का रहेगा। यह व्यवस्था आगामी 31 मार्च 2016 तक प्रभावी रहेगी।

मेला ग्राउण्ड में अस्थायी दुकान आवंटन हेतु आवेदन पत्रा आमंत्रित
ब्यावर, 16 सितम्बर। भाद्रपद माह की तेजा दशमी एवं जल झूलनी एकादशी को ब्यावर के सुभाष उद्यान मेला ग्राउण्ड परिसर में लगायी जाने वाली अस्थायी दुकानों हेतु जगह आवंटन कराने हेतु इच्छुक व्यक्ति 20 सितम्बर तक आयुक्त नगर परिषद ब्यावर को निर्धारित शुल्क 250 रूपये मय पहचान पत्रा की छाया प्रति सहित आवेदन जमा करवा कर दुकान लॉटरी आवंटन में सहभागी बन सकते हैं।

error: Content is protected !!