लाखो की अवैध शराब सहित दो मुल्जिम गिरफ्तार

पुलिस थाना विजयनगर की विषेष कार्यवाही
crime newsपुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे अपराधियो की धर पकड ,व अवैध शराब की रोकथाम के तहत पुलिस थाना विजयनगर मे मुखबीर की सुचना पर वाहन संख्या आर. जे 07- जी-4467 की चैकिग हैतू ज्ञानदेव शर्मा स.उ.नि को मय शेर सिह, भवंर लाल, कानि षिवराज पहाडिया को नांकाबंदी हेतू रवाना किया गया जिस पर ए.एस.आई द्वारा मय जाप्ता के थाने के बहार नाकाबंदी कर वाहन की तलाषी ली गई तो वाहन में धागा के कॉटुनो की आड में वाहन में 250 पेटी हरियाणा राज्य में निर्मित विभिन्न ब्राण्ड की अंग्रेजी शराब की पेटिया जप्त की जाकर मोके से विक्रम पुत्र हनुमान सिह जाति जाट उम्र 22 साल निवासी स्वासा महाजन पुलिस थाना अगरवा मोड जिला हिसार व रोहिताष पुत्र श्री सोहन लाल जाति जाट उम्र 28 साल निवासी पहाडसर पुलिस थाना राजगढ जिला चुरू को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण दर्ज कर अनुंसधान प्रारम्भ किया गया ।

जुआ खेलते दस गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे अपराधियो की धर पकड ,जुआ सट्टा की रोकथाम व गिरफ्तारी अभियान के तहत पुलिस थाना अलवर गेट मे ् उ.नि0 दिनेश कुमार उपरोक्त जाब्ते निजी लैप टॉप प्रिन्टर मय जीप सरकारी चालक के थाने से जुरायम कन्टेाªल व गश्त ईलाका हेतु रवाना होकर गश्त करता हुआ नौ नंबर पेटोªल पम्प पर पहुॅचा जहॉ मुखबिर द्वारा को ईतला मिली की कैरिज कारखाना के पास एक केबिन की आड मे दो व्यक्ति ताशपती पर रूपये दॉव लगाकर जुआ खेल रहे है तुरन्त दबिश दी जाये तो पकड मे आ सकते है आदि ईतला विश्वसनीय होने से हमराही जाब्ता को ईतला मुखबिर से अवगत कराकर संदीप को कार्यवाही हेतु दो मौतबिर स्वत्रन्त्र गवाह लाने हेतु रवाना किया जिसने आस पास जाकर वापस आकर बताया की कोर्ट पुलिस मे चक्कर के डर से कोई व्यक्ति गवाह बनने को तैयार नही है अतः जाब्ते मे से कानि. संदीप व मनीष को मौतबिर मामूर कर पर कार्यवाही हेतु रवाना हेाकर गाडी को बताई जगह से थेाडी दूर खडी कर ओट लेते हुए कैरिज कारखाने के सामने केबिन के पास पहुॅचे जहॉ दो व्यक्ति केबिन की ओट मे ताशपती पर जुआ खेलते पाये गये जिन्है ज्यों का त्यौं बेठे रहने की हिदायत कर नाम पता पूछा व चैक किया तो एक व्यक्ति ने अपना नाम सिकन्दर पुत्र स्व. गिरधारी जाति हरिजन उम्र 26 वर्ष निवासी म.न. 3 ज 41 जे.पी.नगर कोलोनी सेक्टर 3 नाकामदार पुलिस थाना अलवरगेट अजमेर बताया जिसे चैक किया तो उसके दाहिने हाथ मे ताश की तीन पती क्रमशः चिडी का ईका, लाल की दशला, काली की बेगम तथा बॉयें घुटने के नीचे पॉच सौ रू का एक नोट, सौ रू के दो नोट कुल 700रू मिले। दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम जाहिदखान पुत्र शहबाज खान जाति मुसलमान उम्र 21 वर्ष निवासी 3 जी.एच जे.पी.नगर सेक्टर 03 नाकमदार थाना अलवरगेट अजमेर बताया जिसे चैक किया तो उसके दाहिने हाथ मे ताश की तीन पती क्रमशः लाल की दुरी, लाल का गुलाम, ईट का दशला तथा बायें घुटने के नीचे पॉच सौ रू का एक नोट तथा सौ रू के तीन नोट कुल 800 रू मिले। उक्त दोनो व्यक्तियों की बीच मे जमीन पर ताश के 46 पते व सौ रू के तीन नोट दॉव पर लगाये हुए मिले। इस प्रकार उक्त व्यक्तियो द्वारा सार्वेजनिक स्थान पर ताश की पती पर राशि दॉव लगाकर जुआ खेलना जुर्म 13 आर.पी.जी.ओ. के वकु मे आना पाया जाने से उक्त जुआ राशि व दाव राशि 1800 रू तथा ताश के 52 पते कब्जे पुलिस लेकर जरिये फर्द जब्त कर एक सफेद कपडे की थैली मे शील चिट कर मार्क । अंकित किया गया । हर दोनो अभियुक्तो को अदम अदखाल धारा 41(1) सी.आर.पी.सी. के प्रावधानो की पालना करते हुए जरिये फर्द गिरफ्तार किया गया। बाद कार्यवाही के मय हमराही जाब्ता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त व जब्तशुदा पैकिट मार्क । के मौके से रवाना होकर थाने पर पहुॅचा। जब्त आर्टिकल जमा मालखाना कराया अभियुक्तो को दाखिल हवालात किया गया, वापसी पर प्र.सं. 247/15 धारा 13 आरपीजीओ दर्ज किया गया ।

पुलिस थाना अलवर गेट मे सउनि0 बुद्धाराम लीलाराम रामनिवास निजी वाहन से ईलाका गश्त व जुरायम कन्टोल हेतु रवाना होकर राजासाईकिल पहुचे जहॉ से अजन्ता टांकीज के सामने पहुचे जहॉ पर मुखबिर खाश ने बताया की अलवरगेट चौराहे पर पान की केबिन के पास एक लडका सटटा पर्ची से जुआ खिला रहा है आदि इ्रत्तला पर रवाना होकर अलवरगेट चौराहे पहुचे जहॉ पर बताये हुलिये का लडका सटटा पर्ची काटते हुऐ मिला जिसे पकडकर नाम पता पूछा तो अपना नाम हिम्मत सिह पुत्र लक्ष्मण सिह उम्र 22 साल निवासी नोनकरण का हत्था गोपाल मन्दिर के पास नगरा अलवरगेट का होना बताया उक्त व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ सटटा पर्ची से जुआ खिलाना अपराध धारा 13 आरपीजीओ की हद मे आना पाये जाने पर जुआ रकम 440 रूपये मय सटटा पर्ची को जप्त कर मौके की सम्पूर्ण कार्यवाही कर हाजिर थाना आकर प्र.सं. 248/15 धारा 13 आरपीजीओ दर्ज किया

पुलिस थाना अलवर गेट मे उ.नि. दिनेश कुमार आई.सी.थाना व जाब्ता के थाने से जुरामय कंन्ट्रोल व गश्त ईलाका हेतु रवाना होकर गश्त ईलाका करता हुआ 9 नम्बर पेट्रोल पम्प पर पहुंचा जहां उप निरीक्षक को मुखबिर द्वारा ईत्तला मिली की नगरा क्षेत्र मे कैरिज कारखाने के सामने रोड पर एक केबिन की ओट मे एक प्रेमचन्द नामक युवक ग्राहकों से रूपये लेकर सट्टा पर्ची काट खाईवाली कर रहा है तुरन्त दबिश दी जाए तो पकड मे आ सकता है। आदि ईत्तला विश्वसनीय होने से हमराही जाप्ता को ईत्तला से अवगत कराकर कानि0 संदीप को दो स्वतन्त्र गवाह लाने हेतु भेजा जिसने आस पास मे प्रयास कर वापिस आकर बताया कि कोर्ट व पुलिस मे चक्कर के डर से कोई व्यक्ति स्वतन्त्र गवाह बनने के लिए तैयार नही है। अतः हमराही जाप्ते मे से कानि0 संदीप व मनीष को मौतबिर मामूर कर कार्यवाही हेतु रवाना होकर कैरिज कारखाना के सामने रोड पर पहुंचें जहां बताये हुलिये का व्यक्ति अपनेे हाथ मे पेन लिए हुए खडा नजर आया जिसे जाप्ते की मदद से चारों तरफ से घेरा देकर ज्यों का त्यौ खडा रहने की हिदायत देकर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम प्रेमचन्द पुत्र ओमप्रकाश जाति बा्रहामण उम्र 31 वर्ष निवासी संजय बस्ती मिस्त्री मोहल्ला गुलाब बाडी थाना अलवरगेट बताया जिसके दाहिने हाथ मे पेन व बाएं हाथ की मुट्ठी मे बंद एक पर्ची मिली पर्ची को चैक किया तो उस पर उपर बी.ओ. ता 16 तथा निचे क्रम से अंक व राशि 0-100 ।ज्ञ, 1-250 त्त्, 02-50 श्रस्, 03-100 त्छ, 04-200 भ्त्, 05-150 ज्ञज्ञ, 06-50 ळक्, 07- 100 त्क्, 08-150 क्ब्, 09- 200 त्छ, निचे योग की जगह 1350 अंकित पाया गया। उक्त पर्ची बाबत पूछताछ करने पर घबराते हुए प्रेमचन्द ने बताया कि बौम्बे लौटरी मे पर्ची पर लिखित अंको पर सामने अंकित राशि अनुसार मैने ग्राहकों से रूपये प्राप्त कर खाईवाली की है। उक्त व्यक्ति के पैन्ट की तलाशी ली गयी तो पैन्ट की दाहिनी जेब मे 50 रू के 07 नोट व 100 रूपये के 10 नोट कुल 1350 रूपये पाये गये। पूछताछ पर उक्त राशि खाईवाली की राशि होना बताया। इस प्रकार उक्त व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक स्थान पर सट्टा की पर्ची पर राशि की खाईवाली करना जिससे एक को लाभ व दूसरे को हानि पहुंचना जुर्म धारा 13 आर.पी.जी.ओ. के वकु मे आना पाया जाने से अभियुक्त के पास मिली सट्टा पर्ची, सट्टा राशि 1350 रूपये व एक पेन को जरिये फर्द जब्त किया जाकर एक सफेद कपडे की थैली मे शील्ड चीट कर मार्क ‘।‘ अंकित किया गया। अभियुक्त को अदम अदखाल जमानत धारा 41(1) जा.फौ. के प्रावधानो की पालना करते हुए जरिये फर्द गिरफ्तार किया गया। बाद कार्यवाही के मौके से मय जाप्ता, जब्तशुदा आर्टीकल मय अभियुक्त के रवाना होकर थाने पर पहुंचा, प्र.सं. 249 /15 धारा 13 आर.पी.जी.ओ. मे दर्ज कर किया गया।

पुलिस थाना सरवाड मे स0उ0नि0 रामगोपाल द्वारा दौराने गस्त मुखबीर की इतला पर ग्राम अजगरा से मुज्जिम 1 कन्हैयालाल पुत्र ष्योजी गुर्जर उम्र 21 साल निवासी अजगरी , 2.षिवराज पुत्र गोपाल बैरवा उम्र 24 साल निवासी अजगरी ,3 विजेन्द्र सिंह पुत्र नन्द सिह उम्र 45 साल निवासी अजगरी थाना सरवाड जिला अजमेर को गिरफतार किया गया जिस पर मुकदमा न. 248/15 धारा 13 आरपीजीओ कुल राषि 600 रूपये जप्त किया जाकर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। हैडकानि षिवचरण द्वारा दौराने गस्त मुखबीर की इतला पर ग्राम अजगरा के पास टेंक नं. 3 से मुज्जिम 1 घीसा लाल पुत्र धन्ना जाति बैरवा उम्र 32 साल निवासी अजगरी ,2 धनराज पुत्र कन्हैयालाल कुम्हार उम्र 22 साल निवासी अजगरी , 3. महैन्द्र पुत्र देवीसिंह उम्र 45 साल निवासी अजगरी थाना सरवाड जिला अजमेर को गिरफतार किया गया जिस पर मुकदमा न. 249/15 धारा 13 आरपीजीओ कुल राषि 450 रूपये जप्त किया गया ।

पुलिस थाना गंज द्वारा षिव मन्दिर के पास बडी नागफणी में ताष पत्ती के साथ जुआ खेलते 1. द्वारका पुत्र मुन्नालाल जाति खटीक उम्र 40 साल नि. गली न.4 छोटी नागफणी थाना गंज अजमेर 2. राजेष कुमार पुत्र भंवरलाल जोषी उम्र 61 साल नि. काबरा भवन के पास बडी नागफणी अजमेर 3. पप्पू उर्फ लक्षमण सिंह पुत्र श्रवणसिंह जाति राजपूत उम्र 40 साल नि. संजयनगर बडी नागफणी अजमेर 4. गुरूप्रसाद पुत्र रामप्रसाद जाति हरीजन उम्र 55 साल नि. नई सडक दरगाह रोड अजमेर को रूपये 1040 व ताषपत्ती के साथ गिरफ्तार कर मु.न. 206/15 धारा 13 आर.पी.जी.ओ. अधि. के तहत दर्ज किया गया।

वांछित मुल्जिम गिरफतार
पुलिस थाना केकडी मे उप नि0 शंकरलाल जाप्ता के मुकदमा नं0 412/13 धारा 143,153ए,153बी आईपीसी पुलिस थाना केकडी में धारा 173(8) सीआरपीसी में वांछित मुल्जिम 1.शहजाद अहमद पुत्र मौहम्मद हुसैन हमाल जाति मुसलमान उम्र 37 साल निवासी भट्टा कोलोनी केकडी पुलिस थाना केकडी जिला अजमेर 2.ईमरान पुत्र श्री अब्दुल रज्जाक जाति मुसलमान निवासी जूनियां गेट भट्टो का रास्ता केकडी पुलिस थाना केकडी जिला अजमेर को गिरफतार कर पेष न्यायालय किया गया।

अवैध हथकडी शराब साथ दोे गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज मे द्वारा बी.एस.एन.एल. तिराहे पर ढाई लीटर अवैध हथकडी शराब के साथ मदन पुत्र जमाल जाति चीता उम्र 50 साल नि. बडी बस्ती अजयसर थाना गंज अजमर को गिरफ्तार कर मु.न. 207/15 धारा 16/54 आबकारी अधि. के तहत दर्ज किया गया।

अवैध शराब को जब्त कर व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे अपराधियो की धर पकड ,षराबीयो की 19/54 आबकारी अधिनियम रोकथाम व गिरफ्तारी अभियान के तहत पुलिस थाना आदर्षनगर मे उ.नि0 राधेश्याम है.कानि. सोहनलाल, अनिल कुमार पर वास्ते गस्त व जुरायम कन्ट्रोल हेतु थाना आदर्ष नगर से गस्त इलाका करता हुआ पर बडलिया चौराहा पहुचां जहां मुखबिर खास ने अवैध शराब बिक्री की ईत्तला दी। ईत्तला विशवसनीय होने पर राधेश्याम उ.नि0 जाप्ता दुध डेयरी बडलिया श्रीनगर रोड पहुचां जहां कालू सिंह पुत्र बाल सिंह जाति रावत निवासी सावल का बाडिया बडलिया पुलिस थाना आदर्शनगर अजमेर हाथ मे थैला लिये खडा था जो पुलिस को बावर्दी देखकर थैला वहीं छोड कर भागा तो जिसका पीछा किया तो बबूल की झाडियों व अधेरा होने काफायदा उठा कर मौके से भाग गया जिसकी काफी तलाश करने पर भी नहीं मिला। अवैध शराब को जब्त किया गया। थाना हाजा पर मुकदमा न. 238/15 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज किया गया ।

अवैध हथकडी शराब का एक आरोपी गिरफतार
पुलिस थाना केकडी मे सउनि0 नरेन्द्र सिंह जाप्ते के गष्त एंव जरायम कंट्रोल के दौरान मूताबिक मुखबीर की ईतला पर पेट्रोल पम्प तहसील के सामने एक महिला गीता पत्नि लक्ष्मीनारायण जाति सांसी उम्र 50 साल निवासी सावर पुलिस थाना केकडी जिला अजमेर के कब्जे में थैली में एक बोतल दो लीटर हथकडी शराब मिली। जिस बाबत लाईसेंस व परमिट मांगा गया तो नहीं होना बताया। जिसका उक्त कृत्य 16/54 आबकारी अधि0 में आना पाये जाने पर गिरफतार किया गया। 2 लीटर हथकडी शराब बतौर वजह सबू जब्त कर हमराह ले वापसी थाना पर मु0नं0 523/15 धारा 16/54 आबकारी अधि0 में दर्ज किया गया।

चोरी के 5 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना केकडी मे मु0 न0 62/14 धारा 143,427,447,379 आईपीसी में खेत में से सरसो की फसल काटकर चोरी कर ले जाने के वांछित मुल्जिमान 1.रोडूमल पुत्र रामपाल 2.मुकेष पुत्र गोपाल 3.कैलाष पुत्र रघुनाथ 4.कालूराम पुत्र गोपाल समस्त जातिगण कुमावत निवासीगण रुपनिवास पुलिस थाना केकडी जिला अजमेर 5.हनुमान पुत्र बलदेव रामसिंह कुमावत निवासी सलारी पुलिस थाना केकडी जिला अजमेर को हैड कानि0 रामसिंह द्वारा गिरफतार किया गया। जिनको न्यायालय में पेष किया गया।

कार ने मारी टक्कर दो गंभीर घायल
पुलिस थाना मसुदा मे रामकिषन पुत्र बालु जाति गुर्जर उम्र 32 साल निवासी श्योपुरा थाना मसूदा अजमेर ने उप. थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेष कि की बात है कि मेरी मोटरसाईकिल पर सकराम जी देवगढ वालो को साथ लेकर घर पर जा रहा था। हम मसूदा से करीब दिन मे काला जी के पास साइड मे मोटरसाईकिल खडी करके बाते कर रहे थे, तभी सामने से एक कार तेज गति से आई और ओमप्रकाष व गोगी के जोरदार टक्कर मारी जिससे दोनो गम्भीर रूप से घायल हो गये दोनो को मसूदा सरकारी अस्पताल पहुॅचा। जहॉ से दोनो को भीलवाडा केषव अस्पताल ले गये। आदि रिपोर्ट पर मु.न. 227/15 दर्ज किया गया ।

दो साल के बच्चे की लाष आना सागर मे तैरती मिली
पुलिस थाना गंज ईलाके मे आना सागर राम प्रसाद घाट पानी मे दो साल के बच्चे की लाष तैरती मिली । लाष को मोर्चरी मे रखा गया है वारीसान की तलाष जारी हैे।

वकीलो का धरना जारी
पुलिस थाना पीसांगन मे उपखण्ड कार्यालय पीसांगन में उपजिला मजिस्ट्रेट पीसांगन के रिक्त पद को भरने के लिए पीसांगन बार एसोषियन के अध्यक्ष रूपचंद चौधरी के नेतृत्व अनिष्चितकालीन धरना षान्तिपुर्ण जारी है।पुर्णतया षान्ति है।

तीन स्थाई वारंटी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड ,स्थाई वारंटी विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना किषनगढ मे अर्जुनसिंह पुत्र बच्चनसिंह राजपुत नि0 नृसिंहपुरी थाना केाटपुतली जिला जयपुर ग्रामीण को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालस में पेष किया गया।
पुलिस थाना बान्दरसिंदरी मे 1. अयूब पुत्र इस्माईल जाति मेव निवासी गांव घासेड़ा थाना रोजका मेव जिला नूहॅं हरियाणा से मुलजिम की फौत रिपोर्ट प्राप्त कर निस्तारण किया गया। तथा 2. जयराम पुत्र राजाराम जाति माली उम्र 30 साल निवासी आड़ा बाग थाना चौक का बरवाड़ा जिला सवाई माधोपुर हाल किरायेदार प्लाट नं0 327 गणेषनगर विस्तार थाना करधनी जयपुर, पुलिस थाना करधनी जिला जयपुर पष्चिम, कमिष्नरेट जयपुर के मु0नं0 624/15 धारा 401,411 भादस व 136 विद्युत अधिनियम में पी/सी वारण्ट में होने से न्यायालय मे किया गया ।

ध्वनी प्रदुषण करते पांच गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा चलाये जा रहे 4/6 ध्वनि प्रदुषण अधि0 की रोकथाम के विशेष अभियान के तहत उनि0 महेन्द्रंिसह जाप्ता के दौराने गस्त व जुरायम कन्ट्रोल के सिटी डिस्पेन्सरी नयाषहर किषनगढ के पास टेम्पु में टेप मषीन को तेज आवाज में बजाकर ध्वनि प्रदुषण करते हुए नसरूद्दीन पुत्र अब्दुल हक जाति मुसलमान नि0 पीनारी चोक पुरानाषहर किषनगढ को गिरफ्तार किया जाकर मुकदमा न0 251/15 धारा 4/6 ध्वनि प्रदुषण अधि0 में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। सरवाडी गेट किषनगढ के पास टेम्पु में टेप मषीन को तेज आवाज में बजाकर ध्वनि प्रदुषण करते हुए रामधन पुत्र किषनजी जाति गुर्जर उम्र 28 साल, नि0 गोदियाना थाना किषनगढ जिला अजमेर, को गिरफ्तार किया जाकर मु0न0 254/15 धारा 4/6 ध्वनि प्रदुषण में दर्ज किया गया ।
पुलिस थाना आदर्षनगर मे है.कानि. 184 सोहनलाल कुल्दीप सिंह ,अनिल कुमार पर वास्ते गस्त व जुरायम कन्ट्रोल हेतु थाना आदर्ष नगर से गस्त इलाका करता हुआ महिला पाफूोटेक्नीक कॉलेज माखुपुरा पहुॅचा जाहं दौराने गस्त एक सवारी ब्ेम्पू खुपुरा स्टेण्ड की तरफ से आया जिसके चालक ने टेप से स्पीकर को बहुत ही तेज आवाज मे चला रखा था। जिसको रोककर नाम पता पुछाा तो उसने अपना नाम असरफ अली पुत्र रहमान अली जाति साई मुसलमान उम्र 22 साल निवासी ककलाना पुलिस थाना नसीराबाद सदर अजमेर बताया। जिससे नगर निगम सीमा क्षेत्र में कॉलेज के सामने तेज आवाज मे टेप से स्पीकर बजाने बाबत लाईसेंस परमिट मांगा तो नही होना बताया। जिसका यह कृत्य धारा 4/6 आरएनसी एक्ट की हद को पहुॅचने से ब्ेप व स्पीकर को जरिये जब्त किया गया। मुल्जिम को जरिये फर्द गिरफतार किया गया। थाना पर मुकदमा न. 237/15 धारा 4/6 आरएनसी एक्ट में दर्ज किया गया ।

पुलिस मदनगंज थाना द्वारा वाई.एन. अस्पताल किषनगढ के पास से बिना परमीषन के अपने वाहन टेम्पू मे तेज आवाज से टेप बजाने पर हनुमान पुत्र मिश्रीलाल राव उम्र 42 साल निवासी मेहनत नगर मदनगंज जिला अजमेर को गिरफ्तार कर टेप व मेमोरी कार्ड जप्त कर थाना पर मुकदमा नं. 272/15 धारा 4/6 आरएनसी एक्ट मे प्रकरण दर्ज किया गया ।

पुलिस थाना सरवाड मे हैडकानि नूरसिंह द्वारा थाने के सामने से मुज्जिम रईस पुत्र मोईनुदिन जाति मुसलमान उम्र 19 साल निवासी रतन बुर्ज्र देवी दरवाजा बुन्दी जिला बून्दी को गिरफतार किया गया जिस पर मुकदमा न. 246/15 धारा 4/6 आरएन सी एक्ट मे टेप को जब्त किये जाकर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
पुलिस थाना नसीराबाद सदर मे सउ.नि बजरंग लाल जाप्ता ईलाका गस्त करता हुआ गोविन्द सिह गुर्जर कालेज के पास पहुचा जहॅंा एक लोडिग टेम्पू न0 त्श्र01.ळठ.1039 तेज आवाज मे टेप स्पीकर से गाना बजा रहा था जिससे कालेज पढ रहे छात्र / छा़त्राओ व राह चलते लोगो को व्यवधान रहा था जिसका उक्त फेल 4/6 राज ध्वनी प्रदूषण का पाया जाने पर टेप स्पीकर को जप्त कर चालक शैतान पुत्र बरमा जाति रावत उम्र 23 साल निवासी कानाखेडी थाना श्रीनगर को गिरफतार किया गया आदि कार्यवाही पर मुकदमा न0 308/2015 धारा 4/6 राज ध्वनी प्रदूषण मेें दर्ज किया गया ।

दुर्घटना मे फोजी कि मृत्यु
पुलिस थाना अलवर गेट मे मेजर साप्तिक पुत्र सुधीर मितरा निवासी 23 जतिनदास रोड रोड ईशापुर तह चौबीस परगना पश्विमी बंगाल हाल मेजर नसीराबाद आर्मी ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि हवलदार जयन्ता मेदी जो 212 रॉकेट रेजीमेण्ट नसीराबाद आर्मी मे है मोटरसाईकिल पैशन एमएचडीए 0430 से सुबह करीब 10.20 एएम के लगभग 9 नम्बर पैटोल पम्प के सामने साधारण गति से चौराहे की तरफ आ रहे थे जेसे ही माधव कुंज नगरा की तरफ आगे बढे की अलवरगेट चोराहे की तरफ से एक स्कूल बस जिसका चालक तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाता हुआ आया उक्त मोटरसाईकिल चालक जयन्ता मेदी के जोर से टक्कर मार दी जिससे मोटरसाईकिल क्षतिग्रस्त हो गई उस स्कूल बस के थे स्कूल बस चालक एक्सीडेण्ट के बाद गाडी लेकर भाग गया हवलदार जयन्ता मेदी को 108 एम्बुलेन्स से लाते हुऐ उसकी मृत्यु हो गई यह सारी उस बस चालक के गफलत व तेजगति चलाने से घटित हुई ।

पैर फिसलने से लडके की छत से गिरने के कारण मृत्यु हो गई
पुलिस थाना आदर्षनगर मे ईत्तला पर है.कानि. गुमानाराम जेएलएनएच चीरधर पहुंचा जहां ी राजेन्द्र शर्मा पुत्र हंसराज शर्मा जाति लुहार उम्र 35 साल निवासी सिहनजोडी थाना कुबेर जिला कुशीनगर उत्तरप्रदेश हाल जैन कम्पनी पालरा रिको एरिया पुलिस थाना आदर्शनगर जिला अजमेर ने एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि आज रात्री को मै वमेरा भतीजा व अन्य मकान की छत पर सो रहे थे। के बीच मेरा भतीजा मनोज पेशाब करने को उठा जिसका पैर फिसलने से वह नीचे गिर गया जिसकी चोट लगने के कारण दौराने ईलाज जेएलएनएच मे मृत्यु हो गई। मृत्क का पोस्टमार्टम करवाया जाकर लाश परिवारजन को सुपुर्द की थाना पर मर्ग न. 18/15 धारा 174 जा.फौ में दर्ज किया गया ।
.

विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने वाला गिरप्तार
पुलिस थाना जवाजा के मुकदमा नं0 249/15 धारा 323.341.376 भादसं0 में अभियुक्त नन्दलाल उर्फ नन्दा पुत्र श्रवण लाल जाति मेघवाल उम्र 25साल निवासी नरबदखेडा पुलिस थाना जवाजा जिला अजमेर को गिरप्तार किया गया। प्रकरण में प्रार्थीया प्रेमलता पत्नि नेमीचन्द जाति रेगर उम्र 30 साल निवासी नरबदखेडा पुलिस थाना जवाजा ने को थाना जवाजा पर दर्ज करवाया कि मे हर रोज की भंाती भैसे चराने खेत मे गयी थी पर नन्दलाल मुझे अकेला देखकर पानी पीने का बहाना बनाकर जबरन घसीट कर व मुझे गिरा कर मेरे साथ बलात्कार कर दिया व मेरा पति आने पर अपनी मोटरसाइकिल लेकर भाग गया ।आदि रिपोर्ट पर मुकदमा नं0 249/15 दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया गया। तथा बाद अनुसंधान अभियुक्त नन्दलाल उर्फ नन्दा पुत्र श्रवण लाल जाति मेघवाल उम्र 25साल निवासी नरबदखेडा पुलिस थाना जवाजा जिला अजमेर को गिरप्तार किया गया।

बीडी सिगरेट बेचता एक व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत धारा 9/11 धुम्रपान प्रतिषेध निवारण अधि.के तहत में स.उ.नि0 विनोद कुमार धनपाल, विजेन्द्र के पर वास्ते गस्त व जुरायम कन्ट्रोल हेतु थाना आदर्ष नगर से गस्त इलाका करता हुआ पर नारायण महिला शिक्षा संस्थान पर्वतपुरा के सामने मन्नू प्रोविजन स्टोर पहुचां जाहं काउटर पर एक व्यक्ति बीडी सिगरेट बेचते हुये दिखा जिसका नाम पता पुछा तो अपना नाम खेमचन्द पुत्र होतचन्द जाति सिधी उम्र 57 साल निवासी म.न. 274 अजुर्नलाल सेठी कौलानी बताया। शिक्षा संस्थान क्षेत्र के पास 100 मीब्र की परिधी में बीडी सिगरेट बेचना अपराध है। जिसका यह कृत्य धारा 9/11 धुम्रपान प्रतिषेध निवारण अधि. की हद को पहुॅचने से बीडी व सिगरेट को जरिये जब्त किया गया। मुल्जिम को जरिये फर्द गिरफतार किया गया। थाना पर मुकदमा न. 239/15 धारा 9/11 धुम्रपान प्रतिषेध निवारण अधि. में दर्ज किया गया ।

मिषन मदमस्त में 145 गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं ष्षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना किषनगढ 3, अरांई 3,मांगलियावास 2, आदर्षनगर 2, नसीराबाद सिटी 2, पीसांगन 2,रूपनगढ 1,मदनगंज 1 , बान्दरसिंदरी 3, गेगल 1, गंज,1, रामगंज,1 ब्यावर सदर 2, सिविल लाईन 2, क्रिश्चयनगंज 2, क्लॉक टावर 1, कोतवाली, 1, कुल 30 व 510 कि कार्यवाही में थाना रूपनगढ 1, बोराडा 2, मांगलियावास 5, श्रीनगर 2, मसुदा, 6, पीसांगन 1, गेगल 1, कुल 18, 60 पुलिस एक्ट मे थाना आदर्षनगर 3, कोतवाली 3, मदनगंज 5,,रामगंज 3,सिविल लाईन,3, क्रिश्चयनगंज 6,क्लॉक टावर 1, गांधीनगर 8, दरगाह 10, कुल 43, 207 एम वी एक्ट मे थाना आदर्षनगर 1, कुल 01, अन्य एम वी एक्ट चालान मे थाना सावर 1, 289 ए कन्टोन्मेंट एक्ट मे नसीराबाद सिटी 3, क्लॉक टावर 1 कुल 05

षांति भंग मे 23 गिरफ्तार
ष्षांति भगं मे थाना आदर्षनगर 1, बान्दरसिंदरी 2, मसुदा 1, रूपनगढ 1, सरवाड 7, सिविल लाईन 3, नसीराबाद सिटी 2 क्रिंश्चनगंज, 1,सावर,1, बोराडा 1, नसीराबाद सदर 3, कुल 23
स्थायी वारन्टी
स्थाई वारन्टी मे थाना किषनगढ 1, बान्दरसिंदरी 2, कुल 03
13 त्च्ळव् मे
13 आरपीजीओ की कार्यवाही मे थाना अलवर गेट 4, सरवाड 6 , गंज 4, , क्लॉक टावर कुल 14
16/54 आबकारी एक्ट मे थाना केकडी 1गंज 1
4/6 आरएनसी एक्ट
4/6 आर एन सी एक्ट मे थाना सरवाड 1,,किषनगढ, 2,आदर्षनगर 1, मदनगंज, 1, नसीराबाद सदर 1,कुल 06
19/54 आबकारी एक्ट मे थाना आदर्षनगर 1, 289 ए कन्टोमेन्ट एक्ट मे थाना नसीराबाद सीटी कुल
9/11 सार्वजनिक धुम्रपान निषेध अधि0
9/11 सार्वजनिक धुम्रपान निषेध अधि0मे पुनिस थाना आदर्षनगर 1,, क्लॉक टावर

गा्रम राठौड़ान की ढाणी के लोगों द्वारा दिया जा रहा धरना
हवाई अडडे का निर्माण कार्य पुनः आरम्भ करने के विरोध मे
पुलिस थाना किषनगढ मे हवाई पट्टी के विस्तार हेतु अतिरिक्त 185 एकड़ भूमि अवाप्त की जाने हेतु शासन उपसचिव नागरिक उड्यन विभाग जयपुर की अधिसूचना पर्य. 34(2) पर्य. एव ंना.उ./2009 पार्ट जयपुर दिनांक 15.7.2011 के द्वारा भूमि अवाप्ति अधिनियम 1894 की धारा 3(ग) के अन्तर्गत अति.जिला कलेक्टर अजमेर को भूमि अवाप्त हेतू अधिकृत किया गया था जिसकी पालना में ग्राम 1.मदनगंज किषनगढ 2. राठौड़ान की ढाणी 3. जाटली 4. सराना की खातेदारी निजी भूमि रकबा 821-16-00 बीघा भूमि अवाप्ति का प्रस्ताव नागरिक उड्यन विभाग को भिजवाया गया जिसकी अधिसूचना जारी की गई व आपत्तियों का निपटारा कर निर्माण कार्य शुरू किया गया। इस सम्बन्ध में गा्रम राठौड़ान की
ढाणी के लोगांे द्वारा अवाप्त की गई भूमि का मुआवजा कम दिये जाने की आपत्ति कर एक किसान संघर्ष समिति घठित कर मंदिर के सामने धरने पर बैठ गये वएस.डी.एम. साहब किषनगढ, कलेक्टर अजमेर व सम्भागीय आयुक्त महोदय अजमेर को ज्ञापन प्रस्तूत किये गये। इनके समर्थन में कविता श्रीवास्तव एन.जी.ओ. कार्यकर्ता एवं अरूणा राय भी समर्थन में ढाणी राठौड़ान आयी व धरने पर बैठे लोगों को सम्बोधन किया गया।
उक्त धरना गा्रम राठौड़ान की ढाणी में वहॉ के लोगों द्वारा दिया जा रहा है। ग्राम राठौड़ान की ढाणी की ओर हवाई अडडे का निर्माण कार्य पुनः आरम्भ करने के विरोध मे ढाणी राठोडान के व्यक्तियंो द्वारा बिना उचित मुआवजा व मांगे नही मानने के क्रम मे 1. दषरथ सिंह पुत्र स्व. हरिसिंह उम्र 45 वर्ष 2. महेन्द्र सिंह पुत्र रघुवीर सिंह उम्र 22 वर्ष 3. बाबू खां पुत्र रहीम खां उम्र 72 वर्ष 4. सूरज कंवर पत्नि बीरदू सिंह उम्र 55 साल 5. मन्जू देवी पत्नि ओमप्रकाष जाति वेष्णव उम्र 45 वर्ष ढाणी राठोडान मे मंदिर के सामने भूख हडताल पर दिनांक 16.9.15 समय 9.15ए.एम से बैठे हुए है । जिन पर निगरानी जारी है ।

error: Content is protected !!