अजमेर, 17 सितम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए अधीक्षण अभियंता एवं सहायक अभियंता मुख्यालयों पर लगाये गये जन समस्या समाधान शिविरों में चालू वित्तीय वर्ष के जुलाई माह तक कुल 4 हजार 833 समस्याओं का निस्तारण कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की गयी है।
निगम के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि अधीक्षण अभियंता मुख्यालयों पर चालू वित्तीय वर्ष के जुलाई माह तक कुल एक हजार 17 जन समस्यायें दर्ज की गई जिनका शत-प्रतिशत निस्तारण कर दिया गया है। उन्हांेेेने बताया कि अधीक्षण अभियंता मुख्यालय पर निस्तारण की गई जन समस्याओं में प्रतापगढ़ में 674 समस्याओं का निस्तारण किया गया जबकि सीकर में 294, चितौड़गढ़ में 19, अजमेर शहर सर्किल में 18, बांसवाड़ा में 13, झंुझुनंू में 10 तथा अजमेर जिला सर्किल में 7 समस्याओं का निस्तारण किया गया है। प्रबंध निदेशक ने बताया कि सहायक अभियंता मुख्यालयों पर चालू वित्तीय वर्ष के जुलाई माह तक कुल 4 हजार 642 जन समस्याओं को पंजीकृत कर 3 हजार 816 समस्याओं का निस्तारण कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि निपटाई गयी जन समस्याओं में सीकर में एक हजार 75 समस्याओं का निस्तारण किया गया जबकि झुंझुनूं में 774, अजमेर जिला सर्किल में 445, भीलवाड़ा में 339, नागौर में 159, उदयपुर में 43, प्रतापगढ़ में 912, चितौड़गढ़ में 58, बांसवाड़ा में 7 तथा अजमेर शहर में 4 जन समस्याओं का निस्तारण किया गया है।
—000—
निगम मुख्यालय पर गणपति पूजन
अजमेर, 17 सितम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के पंचशील स्थित मुख्यालय पर गुरूवार को गणेश चतुर्थी के दिन प्रथम पूजित रिद्धि सिद्धि के दाता गणेश जी की प्रतिमा की विधिवत पूजा अर्चना की गई। निगम के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा सहित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने गणेश जी की पूजा अर्चना की। इस मौके पर निदेशक (तकनीकी) श्री डी.के. शर्मा, निदेशक (वित्त) श्री नरेन्द्र कुमार माथुर, मुख्य अभियंता (वाणिज्य) श्री बी.एम. भामू, अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री वी. एस. भाटी, उप मुख्य अभियंता श्री एस. एस. मीणा, सचिव (प्रशासन) श्री राजेन्द्र सिंह राठौड़, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) श्री महेश चन्द्र शर्मा, कम्पनी सचिव श्रीमती नेहा शर्मा सहित निगम के समस्त अभियंता एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
