ब्यावर, 17 सितम्बर। नगर परिषद के तत्वावधान में आगामी 22 से 24 सितम्बर तक ब्यावर में भरने वाले उपखण्ड के सबसे बड़े वीर तेजा मेलावसर मेलार्थियों के हितार्थ कानून एवं शान्ति व्यवस्था सहित रोशनी, आवागमन, खान-पान, पेयजल, खरीद-फरोख्त, खेलकूद, झूला-चकरी, मनोरंजन इत्यादि से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतज़ामात रहेंगे। एसडीएम नमित मेहता द्वारा इस ऐतिहासिक तेजा मेला को दृष्टिगत रखते हुए नगर परिषद की ओर से आयोजित नगर परिषद सभापति बबीता चौहान एवं मेला संयोजक विनोद खाटवा, परिषद आयुक्त मुरारी लाल वर्मा व अन्य परिषद शाखा प्रभारियों तथा शहर में तैनात पुलिस पेयजल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सार्वजनिक निर्माण विभाग, विद्युत टेलीफोन, रोड़वेज, परिवहन सरीखी महत्वपूर्ण सेवा से जुड़े विभागीय अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया जाकर मेलाआयोजन को सामूहिक सहयोग के साथ सम्पन्न कराने हेतु वांछित दिशा-निर्देश प्रदान किये गए हैं।
एसडीएम ने मेला संबंधित निर्देशों में बताया कि मेला में मेलार्थियों के हितार्थ कई विशेष इंतज़ाम रहेंगे। इनमें सुरक्षा के अच्छे इंतज़ाम रहेंगे। सुरक्षा व असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने केलिए वीडियोग्राफी, चार सीसीटीवी कैमरे पुलिस के साथ किये गए चिन्हित स्थानों पर नगर परिषद द्वारा लगाएं जाएंगे। मेला स्थल सुभाष उद्यान के मुख्य द्वार व आवश्यक स्थानों पर आरएसी व्यवस्था की जाएगी। चिन्हित स्थानों पर वाच-टॉवर स्थापित किये जाएंगे। पुलिस को व्यवस्था में सहयोगार्थ स्वयंसेवक, एनसीसी, स्काउट व बालचर दल का सहयोग लिया जाएगा। मेला दौरान महिला पुलिस की उचित व्यवस्था रहेगी और जलझूलनी एकादशी मेला दिवस पर महिला पुलिस पर्याप्त मात्रा में तैनाती की जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम की दृष्टि से क्रोस बल्लियां सहित मजबूत व्यवस्था रहेगी ताकि आम जन स्टेज केपास नहीं पहुंच सकेगा। सुभाष उद्यान एवं तालाब की पाल पर उचित बेरिकैटिंग रहेगी। नगर परिषद द्वारा मेला में गोताखोर / तैराक संबंधी व्यवस्था में की जाएगी। मेला दौरान चौबीस घण्टे कन्ट्रोल रूम संचालित रहेगा, जो टेलीफोन सेवा से जुड़ा रहेगा।नगर परिषद द्वारा प्रसन्न गणपति मंदिर के बाहर तथा सुभाष उद्यान के भीतर अग्नि श्मन वाहन की तैनाती रहेगी। समारोह स्थल में कार्डधारियों को प्रवेश दिया जा सकेगा। विभागीय कर्मचारीगण पहचान बैज का प्रयोग करेंगे, यह बैज नगर परिषद उपलब्ध करवाएगी। आयोजन स्थल पर नगर परिषद द्वारा पुरूषों व महिलाओं हेतु शौचालयों की व्यवस्था करवायी जाएगी।
मेला दौरान पीने के शुद्ध जल की व्यवस्था पीएचईडी एवं नगर परिषद द्वारा संयुक्त रूपसे अंज़ाम दी जाएगी। बालचर एवं स्काउट का इसमें सहयोग लिया जाएगा। अजमेरी गेट व चांग गेट पर पीने के पानीके टैंकर की व्यवस्था रहेगी। मेला स्थल के आसपास के हैण्डपम्प चालू हालत में रखे जाएंगे। पुलिस के साथ चिन्हित स्थानों पर पीएचईडी द्वारा पानी के टैंकर खडे़ किये जाएंगे।
मेला में झूलों की व्यवस्था नगर परिषद करेगी, साथही सहायक अभियन्ता पीडब्ल्यूडी व सहायक अभियन्ता एवीएनएल की कमेटी झूलोंकी जांच करेगी। झूलों के आस पास पुलिस व्यवस्था रहेगी। झूले रात्रि 11 बजे तक ही चालू रहे सकेंगे। मेला में रात्रि 10 बजे बाद माईक का प्रयोग नहीं किया जाएगा। मेलार्थियों के भारी तादाद में आवागमन को ध्यान रखते हुए नगर परिषद द्वारा सफाई व्यवस्था के पुख्ता प्रबन्ध किये जाएंगे। मुख्य बाजारों के रोड़ व मेला स्थल के रोड़ों पर पेचवर्क कार्य 19 सितम्बर तक हो जाएगा। मुख्य सड़कों पर जो कचरा है, उसे हटवाकर सफाई करवाली जाएगी। तेजाजी के थान पर एकत्रा होनेवाले नारियल के पानी की वैकल्पिक व्यवस्था नगर परिषद द्वारा करवायी जाएगी। सुभाष उद्यान , मेला परिसर में स्वीकृति प्राप्त दुकानदार / ठेले वाले स्वयं के कचरा पात्रा में कचरा डाल कर सफाई व्यवस्था बनाये रखने में परिषद को सहयोग करेंगे।
विद्युत निगम की ओर से 21 सितम्बर सायं से मेला समाप्ति तक सुचारू विद्युत सप्लाई के साथही नगर परिषद के सहयोग एवं तालमेल से यह पूरा ध्यान रखा जाएगा कि मेला परिसर में कहीं कोई विद्युतापूर्ति में कोई रूकावट तो नहीं आ रही है। विद्युत विभाग द्वारा स्टेज पर दो तरफा कनेक्शन देने के साथही सैदरिया में भी लाईटों व लूज तारों की चैकिंग की जाएगी। विद्युत विभाग द्वारा झण्डे लाये जाने वाले रास्तों में चिन्हित स्थानों पर विद्युत तारों को ऊपर उठाने की कार्यवाही की जाएगी। मेलावधि में अस्थाई सोडियम लाईटों व जनरेटर आदि की भी व्यवस्था जाएगी।
चिकित्सा विभाग के बीसीएमओ की देखरेख में 22 से 24 सितम्बर तक खाद्य निरीक्षकों द्वारा खाद्य सामग्री की जांच /सैम्पल चैंिकंग करके मेला मजिस्ट्रेट को अवगत कराया जाएगा। खाने-पीने के सामानों की रेट लिस्ट लगेगी। खाने-पीने के सामानों को ढक कर रखवाया जाएगा। पीएमओ द्वारा मेलावधि दौरान सुभाष उद्यान में प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था के साथही एक एम्बूलेन्स व्यवस्था पर्याप्त दवाओं सहित की जाएगी।
मेला में विभिन्न स्थानों से शहर में आने वाले झण्डे चांगगेट से पाली बाजार होते हुए एवं अजमेरी गेट से आने वाले एकता सर्किल होेते हुए तेजा चौक में जाएंगे। चांग गेट से तेजा चौक तक झण्डों को ले जाने का मार्ग पैदल रहेगा, अधिक झण्डे होने पर टेªक्टर में रखकर ले जाया जाएगा। झण्डे वालों के साथ तथा झूलों के पास , तालाब व बंधे के पास एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम दौरान पुलिस की उचित तैनाती रहेगी।
शहर में झण्डे निकलने वाले स्थानों पर लगे बैनर एवं अतिक्रमण को हटाने का कार्य नगर परिषद एवं पुलिस प्रशासन द्वारा 20 सितम्बर सायं तक पूर्ण कर लिया लाएगा। मेला शुरू होने से पहले व दिनांक 22 सितम्बर से 24 सितम्बर तक किसी भी दुकानदार द्वारा अजमेरी गेट से मेवाड़ी गेट एवं सूरज पोल गेट से चंाग गेट तक दुकान के बाहर किसी प्रकार का सामान , तख्तें या हाट बाजार आदि नहीं लगाएंगे तथा ठेले व फोर-व्हीलर गेट के बाहर ही रहेंगे। इसकी व्यवस्था नगर परिषद के अतिक्रमण दस्ता एवं पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त रूपसे किया जाएगा। रोडवेज आगार प्रबन्धक की ओर से मेला के मध्यनज़र यात्राी आवागमन हेतु ब्यावर से जुड़ते विभिन्न मार्गाे पर अतिरिक्त बसों के संचालन की व्यवस्था करायी जाएगी। जिला परिवहन अधिकारी द्वारा यात्राी सुरक्षार्थ एवं वाहन-दुर्घटना की रोकथाम हेतु यात्राी बसों, जीप व टैक्सी वाहनों की जांच की जाएगी।
जलझूलनी एकादशी जो 24 सितम्बर को है। इस महिला मेला दिवस को हर वर्ष की भांति पुरूषों को सुभाष उद्यान मेला परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा, गेटों पर ही पुरूषों को रोक दिया जाएगा तथा महिला पुलिस की माकूल व्यवस्था रहेंगी। रेवाड़ी की शोभा यात्रा विभिन्न स्थानों से पांच बत्ती, तेजा चौक, सूरजपोल गेट से होते हुए बालाजी मंदिर पर पहुंचेगी। इस दौरान यातायात व्यवस्था के तहत टू-व्हीलर / फोर व्हीलर पर रोक लगायी जाएगी। सुगम यातायात व्यवस्था की दृष्टि से अजमेरी गेट, मेवाड़ी गेट , चांग गेट, सूरजपोल गेट या अन्य उचित स्थानों पर आवश्यक पार्किंग व्यवस्था की जाएगी।
