जिला पुलिस अधीक्षक अजमेर के निर्देषन में अवैध शराब व मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम मे चलाये जा रहै अभियान के तहत पुलिस थाना नसीराबाद सदर मे मुखबिर की ईतलानुसार उप निरिक्षक0 रामनारायण उप निरिक्षक 0मन्नीराम जाप्ता स्वरूपाराम, सुखपाल, हनुमान, हनुमान जीप सरकारी चालक रामभुज के ग्राम लोहरवाडा की सरहद मे स्थित एक कमरे मे रखी अवैध शराब बीयर व अग्रेजी व देषी शराब के कुल 91 कार्टून जप्त कर मुल्जिम प्रहलाद पुत्र रामदेव जाति जाट उम्र 21 साल निवासी ग्राम लोहरवाडा पुलिस थाना नसीराबाद सदर जिला अजमेर को गिरफतार किया गया व आदि कार्यवाही पर मुकदमा न0 310/2015 धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मेें दर्ज कर अनुसंधान उ0नि0 मदनलाल थाना नसीराबाद के जिम्मे किया गया, जिसमे इमरोज मुल्जिम को न्यायालय मे पेष कर जप्तषुदा अवैध शराब की खरीद फरोख्त के बारे मे अनुसंधान जारी है।
सटटा पर्ची काटते तीन गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे अपराधियो की धर पकड ,जुआ सट्टा की रोकथाम व गिरफ्तारी अभियान के तहत पुलिस थाना अलवर गंेट मे है0का0 समुन्द्र सिह रामदेव करण सिह मुल्जिम मे फर्दात व जप्ता शुदा जुआ रकम 210 रूपये के ााना आया हालात इस प्रकार से निवेदन है जाप्ता के समुन्द्र सिह हवास्ते गश्त व जुरायम कन्टोल हेतु थाना से रवाना होकर नगरा पहुचे जहॉ पर मौखबिर खास ने इत्तला दी की नौ नम्बर पैटोल पम्प के पास एक व्यक्ति खाईवाल कर सटटा पर्ची काट कर जुआ खिला रहा है आदि इत्तला पर हैका0 समुन्द्र सिह जाप्तो के पहुचकर रामदेव को 10 रूप्ये का नोट देकार लगाने हेतु रवाना किया था लगाते ही हाथ का इशारा करने हेतु पाबन्द किया गया जिसपर पर रामदेव ने ज्यो ही नोट दाव पर लगाकर हाथ का इशारा किया तो हमराही जाप्ता के मदद से उक्त व्यक्ति को जाकर पकडा और नाम पता पूछा तो अपना नाम नरेश पुत्र श्यामलाल उम्र 40 साल जाति कोली निवासी गुजर धरती नगरा अजमेर को होना बताया जिसको खाईवाल कर सटटा कर जुआ खिलाना अपराध धारा 13 आरपीजीओ की हद मे आना पाया जाने पर उक्त व्यक्ति को मौके पर ही गिरफतार कर मय फर्दाता जप्त शुदा वॉल पेन सटटा पर्ची व सम्पूर्ण मौके की कार्यवाही कर थाना आकर रिपोर्ट पेश की इआदि रिपोर्ट पर प्रकरण सख्या 250/2015 धारा 13 आरपीजीओ मे पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
पुलिस थाना दरगाह द्वारा दो अलग-अलग स्थानो पर जुआ की स्टे की पर्ची काटते हुऐ 01 मोहम्मद अंसारी पुत्र मोहम्मद उस्मान अंसारी जाति मुसलमान उम्र 23 साल निवासी बाबु भाई का मकान किसान डेयरी मोती कटला अजमेर 02 हरीष जोषी पुत्र बाबु लाल जाति जोषी उम्र 30 साल निवासी गांव सियाट पुलिस थाना सोजत जिला पाली हाल मोती कटला अजमेर को गिरफतार कर उनके कब्जे से स्टटा पर्ची 1610 रूप्ये को जप्त किये गये।
छक्का दाना से जुआ खेलते 2 गिरफ्तार
पुलिस थाना पीसांगन मे कस्बा पीसांगन मे सुभाष षाला के पास खाकी दरवाजा के बाहर सार्वजनिक स्थान पर छक्का दाना से जुआ खेलते कालू मिरासी पुत्र षंकूर मिरासी उम्र 25 साल निवासी षिव कांलोनी पीसांगन व हनुमान पुत्र देवीलाल जाति धानका उम्र 40 साल निवासी षिव कांलोनी पीसांगन दोनो गिरफ्तार छक्का दाना व जुआ रकम 500 रुपया जब्त की जाकर दोनो को जमानत पर रिहा किया गया ।
तेज आवाज मे टेप मे बजाते तीन गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा चलाये जा रहे 4/6 ध्वनि प्रदुषण अधि0 की रोकथाम के विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना गेगल मे सउनि0 देवाराम जीप जाब्ता के दोराने गश्त व जुरायम कन्ट्रोल के ईलाका मे जाटली पावर हाउस के सामने जयपुर की तरफ से एक ट्रेलर का चालक अपने ट्रेलर पर तेज आवाज मे टेप चलाकर ध्वनि प्रदुषण फैलाना । आदि पर अभियोग संख्या 163/2015 धारा 4/6 ध्वनि प्रदुषण अधिनियम मे दर्ज कर अनुसंधान सउनि0 पुष्पलता द्वारा किया गया ।
पुलिस थाना सरवाड मे हैडकानि रतनलाल द्वारा थाने के सामने से मुज्जिम कैलाष पुत्र पाचुॅ जाति माली उम्र 21 साल निवासी खीरीया गेट ,सरवाड थाना सरवाड जिला अजमेर को गिरफतार किया गया जिस पर मुकदमा न. 250/15 धारा 4/6 आरएन सी एक्ट मे टेप को जब्त किये जाकर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
पुलिस थाना मांगलियावास मे स.उनि. पीरू लाल सउनि द्वारा जरायम कन्ट्रोल गष्त के दौरान थाना क्षैत्र में मुल्जिम राकेष पुत्र मोहन लाल जाति यादव उम्र 21 साल निवासी ग्राम अचुकडा थाना नरैना जिला जयपुर को बिना लाईसेन्स परमिट लाईसेन्स के आबादी क्षैत्र में ट्रेलर नं. आर.जे.42 यू.ए. 2856 में तेज आवाज में लाउड स्पीकर बजाकर ध्वनि प्रदूषण करने पर गिरफतार किया जाकर वाहन, टेप स्पीकर मैमोरी कार्ड को जप्त किया जाकर मु.नं. 160/15 धारा 4/6 आर.एन.सी.एक्ट में दर्ज किया गया है।
मारपीट के आरोप मे मुकदमा दर्ज
पुलिस थाना क्लॉक टावर मे परिवादिया हरविन्दर कौर पुत्री राजेन्द्र सिंह जाति सिख निवासी तोपदडा अजमेर ने अपने पति, ससुर व दो देवरों के विरूद्ध एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की की मेरे पति,सुसुर व दो देवरों ने मेरे साथ मारपीट की व सरे आम बेईज्जत किया है। आदि पर प्रकरण संख्या 224/15 धारा 341,323,354बी,34 ताहि में दर्ज किया गया । परिवादी सीताराम पुत्र पांचूराम जाति लुहार निवासी उसरी गेट अजमेर ने थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मैं रात मेरे घर पर ही था तभी चैना,पारस, औमप्रकाश,गोपाल, मुकेश, बिरजू, सेठिया, लूबा, दीपू, कलवा आदि एक राय होकर मेरे घर पर आकर मेरे व मेरे घर वालों के साथ मारपीट की आदि पर मु.न. 225/15 धारा 143,341,323,336,448 ताहि में दर्ज कर 3. परिवादी चैनाराम पुत्र लालाराम जाति लुहार निवासी लुहार बस्ती उसरी गेट ने उप. थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि परिवादी जगदीश , सीताराम, महेन्द्र, रमेश, सूरज देवी, पापा देवी व नांरगी ने आकर हमारे साथ मारपीट की आदि पर प्रकरण संख्या 226/15 धारा143,341,323,451,427 ताहि. में दर्ज कर अनुसंधान जारी है।प्रकरण संख्या 225/15 व 226/15 के अनुसंधान के दौरान दोनों पार्टियों द्वारा आपस में झगडा करने पर उतारू हो गये जिस पर उ.नि0 जितेन्द्र सिंह द्वारा गैर सायल 1. सीताराम पुत्र पांचूराम उम्र 26 साल निवासी उसरी गेट अजमेर 2. जगदीश पुत्र गोरधन उम्र 37 साल निवासी लुहार निवासी उसरी गेट अजमेर 3 मुकदमा दर्ज किया गया ।
शांति भंग के आरोप में 2 गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज मे गत 24 घण्टों में शांति भंग के आरोप में 1. मोहम्मद सोहेल पुत्र मो. मंजर मालम जाति मुसलमान उम्र 26 साल नि. 55 आं ज. रूडर जिला हजारीबाग झाारखण्ड व 2. इफ्तेकार अनवर पुत्र इफ्तेकार अहमद जाति मुसलमान उम्र 30 साल नि. 54 गांव जामा मस्जिद रोड थाना सदर जिला हजारीबाग झारखण्ड को धारा 151 सी.आर.पी.सी. के तहत गिरफ्तार किया गया।
वकीलो का धरना जारी
पुलिस थाना पीसांगन मे उपखण्ड कार्यालय पीसांगन में उपजिला मजिस्ट्रेट पीसांगन के रिक्त पद को भरने के लिए पीसांगन बार एसोषियन के अध्यक्ष रूपचंद चौधरी के नेतृत्व अनिष्चितकालीन धरना षान्तिपुर्ण जारी है। पुर्णतया षान्ति है।
कुलपति की मांग को लेकर आंदोलन जारी
पुलिस थाना बान्दरसिंदरी मे राजस्थान केन्द्रीय विष्वविद्यालय बान्दरसिंदरी में छात्रों द्वारा स्थायी कुलपति की नियुक्ति के संबंध में दिनंाक 14.09.15 को समय करीब 6.00 बजे से चल रहे अस्थायी अनषन आज दिनंाक तक लगातार जारी रहा। अनषन में कुल करीबन 200-300 छात्र अनषन पर बैठे है। जो उपरोक्त मांगो को लेकर स्थायी कुलपति की नियुक्ति होने तक आमरण अनषन पर रहेगें।
केन्द्रीय विष्वविद्यालय के प्रषासन द्वारा आंदोलन कर रहे छात्रों को आंदोलन नही करने बाबत हिदायत दी। उसके बावजूद भी छात्रों द्वारा स्थायी कुलपति की मांग को लेकर आंदोलन जारी रखा। आंदोलन के दौरान शांति व्यवस्था बनी रही।
मिषन मदमस्त में 135 गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं ष्षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना अंराई 3, ब्यावर सिटी 3, सिविल लाईन 3 ,गेगल 2,क्रिंष्चनगंज 2, किषनगढ 1, ब्यावर सदर 2, गांधीनगर 3, आदर्षनगर, 1, नसीराबाद सिटी 1, रूपनगढ 1,,मदनगंज 6 , बान्दरसिंदरी 1, कोतवाली 1, कुल 31 व 510 कि कार्यवाही में थाना मांगलियावास 4, किषनगढ 1, रूपनगढ, 4, भिनाय 6, ब्यावर सदर 2 गेगल, 2, कुल, 19, 60 पुलिस एक्ट मे थाना अंराई 3, ब्यावर सिटी 1, सिविल लाईन 2, दरगाह 2, श्रीनगर,2, पुष्कर 2, आदर्षनगर,1, सरवाड 6, कोतवाली 2, मदनगंज 1, क्रिश्चयनगंज 2, कुल, 24, 207 एम वी एक्ट मे थाना , कुल, अन्य एम वी एक्ट चालान मे थाना दरगाह 2, पीसांगन 2 ब्यावर सिटी 8, बान्दरसिंदरी 2, नसीराबाद सिटी, 6 , कुल 20
षांति भंग मे 33 गिरफ्तार
ष्षांति भगं मे थाना आदर्षनगर, 5, श्रीनगर,1, गंज 2, मसुदा 6, गेगल 1, रूपनगढ, 6, क्लॉक टावर 5, सरवाड, 1, क्रिंश्चनगंज 3, सिविल लाईन 1, ब्यावर सिटी 2,कुल
13 RPGO मे
13 आरपीजीओ की कार्यवाही मे थाना अलवर गेट 1, पीसांगन 2, दरगाह 2, कुल 05 4/6 आरएनसी एक्ट
4/6 आर एन सी एक्ट मे थाना गेगल 1 सरवाड 1, मांगलियावास 1, कुल 03