अजमेर, 18 सितम्बर। महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल आज रात्रि को अजमेर आएगी और कल 19 सितम्बर को प्रातः 10.30 बजे जोधपुर उम्मेद स्टेडियम में अमृता हाॅट का शुभारम्भ करेंगी। वे कल 3 बजे पीसांगन में धन लक्षमी महिला समृद्धि केन्द्र का लोकार्पण भी करेंगी। 20 सितम्बर को प्रातः 8 बजे बेटी बचाओ व कन्या भ्रूण हत्या रोको हेतु 10 करोड़ हस्ताक्षर अभियान का अजमेर से शुभारम्भ करेगी और इसी दिन पाली में दोपहर 12 बजे नन्द घर योजना के तहत आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण कर सांयकाल अजमेर पहुंचेगी।
