गणेश जन्मोत्सव में झूमी महिलाएं
ब्यावर, 18 सितंबर। शहर के देलवाड़ा रोड स्थित कृष्णा कॉलोनी में गणेश जन्मोत्सव मनाया गया। इसमें महिला मंडल की ओर से भजनों की प्रस्तुति दी गई। गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई। इसके बाद गायिका चंचल सोलीवाल ने मेरे लाडले गणेश प्यारे.., विनती थांसू गणपति.., हिवड़े बस गई रे कान्हा.., मैया का चोला रंग लाल.. जैसे सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। सभापति बबीता चौहान ने नैणा नीचा कर ले श्याम… भजन गाया तो महिलाएं झूम उठी। पार्षद शशि सोलंकी, संगीता द्विवेदी, अंजू गर्ग, आनंदी सोनी ने भी भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में साधना सारस्वत, नीरु बंसल, ट्विंकल गर्ग, डॉ.सरला शर्मा, कांता बंसल, तारा सोनी, ममता पाखरोट, गायत्री सारस्वत, कल्याणी अवधिया, बीना पंंड्या, संतोष तिवाड़ी, धीरज शर्मा सहित कई महिलाएं शामिल हुई। आरती के पश्चात् प्रसाद वितरण किया गया।
