तपस्वी बहिनों की शोभायात्रा निकाल किया बहुमान

IMG_20150920_113606IMG_20150920_085046सरवाड़ / उज्जवल जैन / जैन आचार्य श्री हीरा मुनि जी म.सा. की सुशिष्या साध्वी श्री सौभाग्यवती जी म.सा. की निश्रा में धर्माराधना और स्वाध्याय के साथ आयोजित चातुर्मास तप-तपस्या के साथ गतिमान है । पर्वाधिराज पर्युषण पर्व के अंतर्गत अनेक तपस्याएं हुयी । संघ मंत्री श्री सुरेन्द्र कुमार कक्कड़ ( नाकोड़ा ) ने बताया कि चातुर्मास में अब तक 1 मासखमण , 11 उपवास की 3 , 10 उपवास की 1 , 9 उपवास की 4 , 5 अठाई , 5 उपवास की 5 सहित लगभग 85 तेलों की तपस्या हो चुकी है । श्रीमती प्यारीबाई माली ने अजैन होते हुए भी मासखमण की तपस्या की , इस अवसर पर समाज द्वारा उनका बहुमान कर भव्य शोभायात्रा निकाली गयी । शोभायात्रा में आस-पास के कई शहरों एवम् गाँवो से श्रीसंघ भी सम्मिलित हुए । मासखमण की तपस्या के उपलक्ष में इस दिन को सामूहिक एकासना दिवस के रूप मे मनाया गया एवम् लगभग 125 एकासन की तपस्या हुयी । श्रीसंघ द्वारा सभी तपस्वी श्रावक-श्राविकाओं का बहुमान-अभिनन्दन किया गया । क्षमावाणी पर्व के दिन सभी ने एक-दूसरे से क्षमायाचना कर खमत-खमावणा की ।

error: Content is protected !!