लोकोत्सव कार्यक्रम ने अजमेर में रंग जमाया

PROAJM Photo (1) Dt. 22 Sept. 2015 (1)अजमेर, 22 सितम्बर। जवाहर कला केन्द्र जयपुर की ओर से आज जवाहर रंगमंच पर आयोजित लोकोत्सव कार्यक्रम में ऐसा रंग जमाया कि दर्शक मंत्रामुग्ध हो गए।
राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए 100 से अधिक कलाकारों ने राजस्थान की लोकसंस्कृति से ओतप्रोत लोक नृत्य और गीत प्रस्तुत करके राजस्थान की संस्कृति को प्रदर्शित किया। किशनगढ़ के चरी नृत्य, बासंवाड़ा के कलाकारों का आदिवासी गैर, बारां के आदिवासी कलाकारों का स्वांग नृत्य , भरतपुर के लोक कलाकारों का भपंग, सीकर के प्रख्यात कलाकारों का चंग गीदड़ नृत्य सहित राजस्थान के अन्य जिलों से आए कलाकारों ने अपनी कला का अद्भुत प्रदर्शन किया।
जवाहर कला केन्द्र के महानिदेशक श्री उमराव सालोदिया ने दीप प्रज्जवलित कर लोकोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस मौके पर संभागीय आयुक्त डाॅ. धर्मेन्द्र भटनागर, एडीए आयुक्त श्रीमती स्नेहलता पंवार, उपनिदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी भी मौजूद थे।

error: Content is protected !!