अंतिम दिन महिलाओं ने लिया तेजा मेला का भरपूर आनन्द

beawar samacharब्यावर। ब्यावर में आयोजित तीन दिवसीय वीर तेजा मेला दौरान जलझूलनी एकादशी को सुभाष उद्यान परिसर में महिला मेला का आयोजन हुआ। पुलिस एवं प्रशासन की ओर से महिला मेला में महिला पुलिस की तैनाती एवं सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं को अंज़ाम दिया गया। मेला संबंधी विभिन्न व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन हेतु मेला मजिस्ट्रेट मदन लाल जीनगर, सहायक पुलिस अधीक्षक जय यादव, सिटी थानाधिकारी सतेन्द्र सिंह नेगी , मेला संयोजक विनोद खाटवा सहित विभिन्न पार्षद तथा नगर परिषद आयुक्त मुरारी लाल वर्मा ने कड़ी नज़र रखी।
मेला संयोजक विनोद खाटवा एवं आयुक्त नगर परिषद मुरारी लाल वर्मा के अनुसार तेजा मेलावसर एकादशी को निर्धारित समयावधि में मेला स्थल सुभाष उद्यान परिसर में बिना अनुमति के पुरूषों के प्रवेश वर्जित रहता है। इस बार भी इस परम्परा की पालना की गई। भारी तादाद में शहरी व ग्रामीण महिलाएं सजधज कर अपने नन्हें-मुन्हें बच्चों एवं सहलियों की मण्डलियों के संग रंग-बिरंगे परिधान में तेजाजी के मंदिर पर नारियल आदि चढ़ाने केबाद सुभाष उद्यान परिसर पहुंचती रही तथा सायं करीब 5 बजे तक मेला निःसंकोच रूपसे हंसते-मुस्कराते झूला जूला,चाट-पकौड़ी और अन्य खाने पीने की वस्तुओं का सेवन किया, श्रृंगार व जरूरी वस्तुओं, बच्चों के मनोरंजनार्थ खिलौनों आदि की खरीदारी करने सहित मेला गतिविधियांे का पूरा आनन्द लिया।
डॉ0 शशी कान्त गर्ग व डॉ. दुष्यन्त कुमार की चिकित्सा टीम द्वारा मेला में आए जरूरतमंद लोगों केा उपचार व औषधि उपलब्ध करानेकी व्यवस्था की गई। मेला में पुलिस विभाग की ओर से कानून व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सुरक्षा के समुचित इंतज़ाम किये गए। एनसीसी व स्काउट कैडेट्स ने पुलिस को व्यवस्था में सहयोग किया। आजाद बालचर दल द्वारा मेला में आने वाले लोगों को ठण्डा जल सुलभ कराने केलिये जल वाटिका का संचालन किया गया।

काउन्टर लगाकर मेलार्थियों को दी विशेष जानकारी
तेजा मेला के मौके पर सुभाष परिसर में ’’ बेटी बचाओ-बेटी पढाओ ’’ अभियान के तहत भारतीय डाक विभाग ब्यावर की ओर से सुकन्या समृद्धि योजना से संबंधित काउन्टर लगाकर इस योजना में खाता संचालन के बारे में मेलार्थियों को साथर््ाक जानकारी दी गई एवं आम जन को अपनी बिटिया का तकदीर संवारने एवं उज्ज्वल बनाने की जरूरत बताई। वहीं मेला में संजय स्पेशल स्कूल की ओर से अल्प एवं विमंदित (बेहरे /गूंगंे ) व्यक्तियों के कल्याणार्थ आमजन को शिक्षाप्रद जानकारी दी गई।

रेवाड़ी की शोभा यात्रा निकाली
तेजा मेला के मौके पर जल-झूलनी एकादशी को नगर में सायं काल बडे़ श्रद्धाभाव के साथ विभिन्न देवालयों से रेवाड़ी की शोभा यात्रा निकाली गई। इस मौके पर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के माकूल इंतजाम किये गये।

रविवार को 5 स्थानांे पर ’’ हर घर बिजली – डिस्कॉम आपके द्वार ’’ शिविर
ब्यावर, 24 सितम्बर। तय कार्यक्रमानुसार ’’हर घर बिजली – डिस्कॉम आपके द्वार ’’ के तहत रविवार 27 सितम्बर को पांच स्थानों पर शिविर आयोजन कर जरूरतमंद लोगांे को लाभान्वित किया जाएगा।
विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ब्यावर के अधिशाषी अभियन्ता दिनेश सिंह ने बताया कि रविवार को जिन पांच स्थानों पर शिविर लगेगा उनमें ब्यावर शहर के वार्ड नं. 18 से 20 एवं वार्ड नं. 26 से 30 के नागरिकों हेतु सहायक अभियन्ता सीएसडी-प्रथम छावनी पावर हाउस में शिविर आयोजित किया जाएगा। गढ़ी थोरियान हाउसिंग बोर्ड में लगने वाले शिविर में सहायक अभियन्ता सीएसडी-द्वितीय के क्षेत्राधीन गढ़ी हाउसिंग बोर्ड, गोपाल नगर, बाकोलिया कॉलोनी, इन्दिरा नगर, हीरा नगर, अभिषेक नगर, क्रान्ति नगर व देलवाड़ा रोड़ के नागरिक लाभ उठा सकंेगे।
इसी तरह काबरा ग्राम में होने वाले शिविर में ग्राम पंचायत कोटड़ा, काबरा, नाईकलां व किशनपुरा क्षेत्रा के ग्रामीण भाग लेंगे। पीपलाज ग्राम में लगने वाले शिविर में पीपलाज एवं कानाखेड़ा पंचायत क्षेत्रा के लोग फायदा ले सकेंगे। ग्राम अमर सिंह का बाड़िया में लगने वाले शिविर में अमरसिंह का बाड़िया, नयागांव, झाक, लूलवा, नाडी, नन्दवाड़ा एवं अन्धेरी देवरी ग्राम पंचायत क्षेत्रा के जरूरतमंदों को ’’ हर घर बिजली- डिस्कॉम आपके द्वार ’’ के तहत लाभान्वित किया जाएगा।

विधिक चेतना के तहत खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता सम्पन्न
ब्यावर, 24 सितम्बर। राजकीय पटेल सीनियर विद्यालय में गुरूवार को विधिक चेतना सेवा 2015 से संबंधित खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। संयोजक एवं प्रधानाचार्य नारायण सिंह पंवार ने उक्त जानकारी दी।
संयोजक एवं प्रधानाचार्य के अनुसार निबन्ध स्तरीय प्रतियोगिता में 21 विद्यालयों से 62 प्रविष्ठियां प्राप्त हुई जिसमें प्रथम सिद्धार्थ कुमावत (पटेल स्कूल), द्वितीय प्रिया चन्दानी (बाल मंदिर) एवं तृतीय अरविन्द काठात (किशनपुरा) रहें। पोस्टर व पेन्टिंग प्रतियोगिता में 20 विद्यालयों से 57 प्रविष्ठियां प्राप्त हुई, इसमें प्रथम सिद्धार्थ जैन(पटेल स्कूल), द्वितीय ईश्वर नुवाल (पटेल स्कूल) एवं तृतीय जाहन्वी भारती (बाल मंदिर) रहीं। वाद विवाद प्रतियोगिता ’’शिक्षा परिसर में रैंगिक अनुचित है’’ विषय पर 12 विद्यालय के 28 बालक-बालिकाओं ने विचार रखें, जिसमे ंमुस्कान कावड़िया (बाल मंदिर) प्रथम, खुशबू कंवर (बालमंदिर) द्वितीय एवं रक्षित भट्ट (पटेल स्कूल) तृतीय रहें।
निर्णायक भीकम चन्द परिहार, मिश्री लाल फुलवारी, श्रीमती बीना चौधरी, किशन वैष्णव , श्रीमती प्रीति श्रीमाली,श्रीमती सुमन बाला सैनी, श्रीमती मंजू ग्वाला, दिनेश चन्द्र सिंगारिया , परमेश्वर सिंह व्याख्याता ने परिणाम तैयार किये। कार्यक्रम संचालन व्याख्याता गुरू शरण गोयल ने किया।
संयोजक एवं प्रधानाचार्य श्री पंवार के अनुसार आगामी 3 अक्टूबर को राजकीय मोनिया इस्लामिया विद्यालय अजमेर में 3 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।

error: Content is protected !!