भाजयुमो ने आयोजित किया योग षिविर

IMG-20150925-WA0014बारहदड़ी दौलतबाग में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विनीत कृष्ण पारीक के नेतृत्व में भा.ज.यु.मो. द्वारा प. दीनदयाल जी की जंयती के उपलक्ष में ‘‘योग षिविर का आयोजन किया गया जिसमें शहर के सैकड़ो की संख्या मे आमजन ने योग द्वारा शारीरिक लाभ लिया तथा भविष्य में योग द्वारा रोग से बचे रहने के उपाय व आसन जानें कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय षिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी व नवनिर्वाचित महापौर श्री धमेन्द्र गहलोत जी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने इस अवसर पर बताया कि अजमेर शहर को ‘‘र्स्माट सिटी‘‘ बनाने के लिए योग द्वारा जनता को भी ‘‘स्मार्ट एवं फिट‘‘ बनाया जाऐ एवं योग को दैनिक जीवन का अंग बनाये, इसी क्रम में जिलाध्यक्ष विनीत कृष्ण पारीक ने पं. दीनदयाल उपाध्याय की जीवनी पर प्रकाष डालते हुए बताया कि किस प्रकार उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने के लिये महत्वपूर्ण कार्य किये। कार्यक्रम के अंत में पं. दीनदयाल जी के चित्र पर पुष्पाजंली अर्पीत की गई। एवं शहर योग प्रभारी संजय चौहान द्वारा योगाचार्य विष्वास पारीक, सुषांत ओझा, मोक्षराज एवं सिद्धार्थ पारीक जी का धन्यवाद देते हुए सभी जनता को तुलसी अर्क का वितरण किया गया।
अनीष मोयल
अजमेर जिला मिडिया प्रकोष्ठ
भारतीय जनता पार्टी, अजमेर

error: Content is protected !!