अवैध शराब सहित दो युवक गिरफ्तार

crime newsपुलिस अधीक्षक महोदय जिला अजमेर के निर्देषानुसार अवैध शराब बिक्री के खिलाफ चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत पुलिस थाना अलवर गेट मे नरेश कंवर उनि0 हनुमान, अजयसिंह व महिला सन्तोष के अनुसंधान बॉक्स व व्यक्तिगत लैपटॉप प्रिन्टर व सरकारी वाहन चालक के वास्ते गश्त व जुरायम कन्टोल हेतु थाना से रवाना होकर गस्त इलाका में करती हुई म पर लौहार बस्ती, गुर्जर टीला में पंहुची जहां पर मुखबिर द्वारा उनि0 को सूचना मिली कि शिव मन्दिर के पास एक व्यक्ति जिसने पेन्ट शर्ट पहन रखी है जो हाथ में सफेद कट्टा लिये खडा है। कट्टे में अवैध देशी शराब रख कर बेचने की फिराक में है। यदि तुरन्त मौके पर पहंुचे तो पकड में आ सकता है। इतला मुखवीर विश्वसनीय होने से जाप्ता को अवगत कराकर कार्यवाही हेतु हनुमान को दो स्वतन्त्र गवाह मामूर कर लाने हेतु रवाना किया जिसने कुछ समय बाद वापस आकर बताया की कोर्ट कचहरी व स्थानीय मामला होने से कोई गवाह बनने को तैयार नही हुआ जिस पर हनुमान ,अजयसिंह को गवाह मामूर कर रवाना होकर , लौहार बस्ती, गुर्जर टीला में पहंुची जहां सामने एक व्यक्ति अपने हाथ में एक बजनी सा प्लास्टिक का कट्टा लिये हुये खडा नजर आया, जो पुलिस पार्टी को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे हमराही जाप्ता की मदद से घेरा देकर पकडा व नाम पता पूछा तो घबराते हुये अपना नाम देवेन्द्र सिंह पुत्र ,रामलाल जाति-कोली, उम्र-48 साल निवासी-सेवा टाटोडा की लाईन गुर्जर धरती, नगरा, अजमेर का होना बताया व कट्टे में भरे पदार्थ बाबत् पूछताछ की तो देशी शराब के पव्वे भरे होना बताया उक्त शराब अपने कब्जे में रखने व परिवहन बाबत् लाईसेन्स या परमिट बाबत् पूछा तो नहीं होना बताया, कट्टे को कब्जा पुलिस लेकर कट्टे का चैक किया तो कट्टे में कुल 70 पव्वे ब्राण्ड घूमर देशी शराब 50 यू.पी. के भरे हुये पाये गये। जिस ढक्कन पर ळसवइने ैचपतपजे स्ज्क् ठमीतवत अंकित होना पाया गया अभियुक्त का यह कृत्य अपराध धारा-19/54 राज. आबकारी अधिनियम 1950 के तहत दण्डनीय अपराध होने से उक्त शराब को बतौर बजह सबूत जरिये फर्द जप्त किया जाकर मौके की सम्पूर्ण कार्यवाही कर मय फर्दात जप्त शुदा शराब के हाजिर थाना आकर रिपोर्ट पेश की प्रकरण दर्ज करवाया। आदि रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 253/15 धारा को दर्ज किया गया ।
पुलिस थाना ब्यावर सदर मे हैड बाबूलाल ,राजाराम ,मनोज कंवर मय प्राइवेट वाहन के थाना पर वास्ते गस्त व जुरायम कन्टोल हेतु मय इनवेस्टीगेषन बॉक्स के रवाना होकर गस्त करता हुआ ग्राम नून्द्रीमालदेव चौराहे पर पहुंचा जहां पर मुखबीर खास ने इतला दी अतीतमण्ड जाने वाले रास्ते मे एक व्यक्ति एक सफेद कटटे मे अवैध षराब बेचने के लिए खडा है।इतला विष्वनीय होने से हमराही जाप्ता को इतला से अवगत कराया जाकर को स्वतंत्र गवाह लाने हेतु भेजा जिसने थोडी देर बाद आकर बताया की कोई व्यक्ति गवाह बनने को तैयार नही है जिस हमराही जाप्ता मे से दोनो कानि0 गणो को गवाह मामूर कर रवाना होकर ग्राम अतीतमण्ड पहुचा की एक व्यक्ति मुखबीर द्वारा बताये गये हुलैये का हाथ मे सफेदे कटटा लिये हुये नजर आया जो पुलिस जाप्ता को देखकर साईड मे छिपने लगा जिसे मन हैड कानि0 ने हमराही जाप्ता के रोका व छिपने का कारण पूछा तो कुछ नही बोला जिसका नाम पता पूछा तो अपना नाम उगमसिंह जाति रावत पुत्र धन्नासिंह निवासी नून्द्रीमालदेव पुलिस थाना ब्यावर सदर जिला अजमेर का होना बताया । जिसके हाथ मे लिये हुए कटटे को चैक किया तो कटटे मे देषी मदिरा के लेबल लगे हुये 60 पव्वे षराब भरे हुये मिले। आदि पर मुकदमा नम्बर 399/15 धारा 19/54 आबकारी एक्ट मे दर्ज किया गया ।

जुआ खेलते चार व्यक्ति गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा चलाये जा रहे जुआ सटटा् व अपराधियो की धरपकड अभियान के तहत पुलिस थाना ब्यावर सिटी मे रवाना होकर उनि0 सिद्वार्थ जाप्ता मय सरकारी के गस्त करते हुये चांग गेट पहुचा जहा मुखबीर खास की ईतला मिली की मसूदा रोड गौशाला के पास दो व्यक्ति ताश पŸाी से रूपये की हार जीत कर जुआ खेल रहे है। मुखबीर की ईतला से हमराही जाप्तें को अवगत कराकर, मसूदा रोड पहुचा जहा मुखबीर की खास की ईतला के अनुसार दो व्यक्ति गौशाला के पास बैठे नजर आये जिन्हे ज्यो का त्यों बैठे रहने के लिये कहा एवं नाम पता पूछा तो प्रदीप पुत्र नारायणदास जैन उम्र- 40 साल निवासी मसूदा रोड आजाद नगर ब्यावर 2 लक्ष्मण सिंह पुत्र बन्नासिंह जाति- मेहरात उम्र 29 साल निवासी मानगंज मौ. मसूदा रोड ब्यावर का होना बताया। मौके की कार्यवाही मौके पर कर मुल्जिमों को गिरफ्तार कर एवं जब्तशुदा माल रूपये 7000 एवं जाप्ता के थाना आया एवं मुल्जिमों को बन्द हवालात किया एवं माल मालखाना में जमा कराकर। एक लिखित रिपोर्ट पेश कर प्रकरण सं. 716/15 धारा 13 आरपीजीओ दर्ज किया गया मौके की कार्यवाही मौके पर कर मुल्जिमों को गिरफ्तार कर एवं जब्तशुदा

पुलिस थाना ब्यावर सिटी रवाना होकर उनि0 बुद्वाराम जाप्ता सरकारी के गस्त करते हुये महादेव जी की छत्री पहुचा जहा मुखबीर खास की ईतला मिली की अजमेरी गेट के पास दो व्यक्ति ताश पŸाी से रूपये की हार जीत कर जुआ खेल रहे है। मुखबीर की ईतला से हमराही जाप्तें को अवगत कराकर, अजमेरी गेट पहुचा जहा मुखबीर की खास की ईतला के अनुसार दो व्यक्ति गौशाला के पास बैठे नजर आये जिन्हे ज्यो का त्यों बैठे रहने के लिये कहा एवं नाम पता पूछा तो. नरेन्द्र पुत्र कालूजी जाति- माली उम्र 35 साल निवासी मोतीपुरा बाडिया अजमेर रोड ब्यावर 2 सुनील पुत्र परमानन्द जाति- हरिजन उम्र 40 साल निवासी दादाबाडी रोड ब्यावर का होना बताया 13 आर पीजीओ मे दर्ज किया गया । मौके की कार्यवाही मौके पर कर मुल्जिमों को गिरफ्तार कर एवं जब्तशुदा माल रूपये 1320/- एवं मय हमराही जाप्ता के थाना हाजा आया एवं मुल्जिमों को बन्द हवालात किया एवं माल मालखाना में जमा कराकर। एक लिखित रिपोर्ट पेश कर प्रकरण सं. 717/15 धारा 13 आरपीजीओ दर्ज कर अनुंसधान जारी है।

17 भारतीय भुल चुके है , अपना घर का नाम पता पाकीस्तानी जैलो मे है बंद पाक टुकडो मे दे रहा है सुचना
जिला पुलिस को मिला है पत्र मे पाकिस्तानी जैलो मे हो सकता है कि सैकडो भारतीय कैदी हो साथ ही उनके बयान व फोटो भी जारी किये है ये वे बंदी है जिन्हे कुछ बीते वर्षो में पाकिस्तान के सुरक्षाकर्मियांे ने पाकिस्तान के सरहदी इलाको मे गिरफ्तार किया था इनमे से अधिकांष बंदी मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के कारण अपना नाम पता सही नही बता पा रहे है यह भेजे गये नाम व घर के सदस्येा के नाम व पता सोनू सिंह जाचं करते वक्त यह मालूम हुआ है कि सोनू सिंह की दिमागी हालत पूरी तरह ठीक नही है फिर भी कुछ सूचना प्राप्त हुई है। अपने परिवार के नाम निवास स्थान स्कूल अन्य उसके बयानो के अनुसार मध्यप्रदेष (गांव सतवासा ओसंगाबाद) वो कहता है कि उसकी पत्नी मैहरानूनी जिला ललितपुर यूपी वह बोर्डर शहर है जो मध्यप्रदेष व उत्तरप्रदेष के बीच मे पडता है। ट्रेन से अकेला ही निकल गया लेकिन आगे उसे याद नही आ रहा है 2, सुरेन्द्र माधो वह मेथली बोलता है उसके पिता राममनोज मेहता, माता समिता, बहन आरती, 6 भाई दषरत, अर्जुन, वहष्षादीषुदा है गुल्लो जन कि अपने घर व परिवार का पता आदि बयान से मालुम हुआ है कि वह गांधीचौक नमक खजुर अमाला काटोला 10 किलोमीटर दिल्ली से लेकिन उसे यह पता नही कि लालकिला कुतुब मिनार कंहा है। उसके अनुसार उसके माता पिता अमला काटोला के है। वह हिन्दी व भोजपुरी मे बात करती है। 3, प्रहलाद सिंह ने बताया अपने पिता का नाम पुनित निवास गोसी पत्ति तहसील बडी जिला सागर मध्यप्रदेष । उसके गॉव के पास वाला गॉव अंधवानी वह पुछने पर शहर भोपाल कहा है तो उसने मना किया वह हिन्दी भाषा मे बोल रहा था। 4 ,सिलरोफ सलीम शेक सलीम भरनपुर जीव खडवा मध्यप्रदेष इससे यही पता चलता है की उसके यही नाम है उसकी बीच की अंगुली पर कटा हुआ निषान अनजान (गुंगा व बहरा) ।नदी मे नहाते वक्त उसके हाथ पर ऊॅ का नाम गुदा हुआ 5, मस नकाया उर्फ मस निका उसने बताया उसके पिता का नाम धर्म उर्फ धर्मा व माता का नाम देवी उसके गॉव का नाम लसानदरा बादोरा बिहार मे है व वह भोजपुरी है वह उत्तर प्रदेष की भाषा जानती है 6,मस इसमा उर्फ असमा मुस्कान जिला नारोवल पाकिस्तान मे गिरफ्तार हुई । 7. मस अजमीरा उर्फ अनमीरा वह सोनार पुर कोलकाता की है वह बंगाली मे जवाब दे रही पिता का नाम ऐजूल मौहम्मद माता सईदा उर्फ साहिदा बहिन का नाम सोनारपुर कोलकत्ता 8, मसटी हसीना उर्फ शहजादी ,निवासी साहरनपुर उत्तर प्रदेष उसका जन्म औंरगाबाद महारा़ष्ट्र मेे इसलिए वह पाकिस्तान मे ही रहने लगी वह पंजाबी मे बोल रही थी । वह भारत वापस पाकिस्तान से जाना चाहती है। उसने कहा वह भीख मांगती थी 9, बिरजु उर्फ बिरचु निवासी राजगमपुर जलबेदा उडीसा उसकी मॉ क्रिस्टीना पिता का नाम धर्मो कर्मी । वह ईषाई की पुजा करता है थाना सदर नारौवल के द्वारा गिरफ्तार हुआ था 10, राजू पुत्र सन्तोष देव नारायण गांव सडोल उसका गांव इन्दौर (भोपाल) हिन्दी भाषा बोल रहा था 11, बिमला उर्फ बिपला उसके गॉव का नाम रामनगर व कुछ शब्द भोजपुरी मे बोलने की कौषिष कर रहा था। 12, आरीफ हदयाद पुत्र सलीम खालीद वह उर्दु मे अपना नाम लिख रहा ह 13, किषवा भगवान गुंगा है उसने बात नही की उसकी दिमागी हालत ठीक नही हैे ।14. .रूपी पाल उर्फ रूपी पाली वेस्ट बंगाल , सिलिगुढी कोलकत्ता के नाम बोल रहा था 15, पनवासी लाल लाहौर से 2009 मे गिरफ्तार हुआ था 16, राजु उर्फ राजुमहोली , कलकता जूट फेक्टीª मे काम करता है 17, रमेष , पोरंबदंर गुजरात

सरकारी पाईप लाईन को क्षतिग्रस्त करने का प्रकरण दर्ज
पुलिस थाना केकडी मे कालूराम मीणा, सहायक अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग ग्रामीण उपखण्ड प्रथम केकडी की रिपोर्ट षिवदेव गहलोत पुत्र गणपती लाल जाति माली निवासी मसूदा रोड ब्यावर हाल कनिष्ठ अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग ग्रामीण उपखण्ड प्रथम केकडी ने उपस्थित थाना होकर इस आषय की पेष की कि ग्राम बीलिया में ब्यावर रोड पर केकडी से सांपला की विभागीय 150 एमएम डी0आई0 मुख्य पाईप लाईन है, उक्त पाईप लाईन की देख रेख का ठेका मैसर्स कृष्णा एन्टरप्राईजेज कुन्दन नगर, अजमेर को एक वर्ष हेतु दिया हुआ है। उनको अवगत कराया गया है कि बीलिया में ब्यावर रोड के किनारे बैनाथ गुर्जर पुत्र बच्छराज गूर्जर निवासी बीलिया का खेत एंव सडक के बीच कच्चा फार्म पोंड लगभग 90ग30 फीट का बना हुआ है इस फार्म पोड के किनारे विभाग की 150 एमएम डी0आई0 पाईप लाईन गुजर रही है इसी फार्म पोंड के पास पाईप लाईन को गत कुछ दिनों में बार बार को तोडकर क्षतिग्रस्त किया गया है, जिससे पाईप लाईन से जुडे समस्त ग्रामों में पेयजल सप्लाई में व्यवधान हुआ तथा उक्त पाईप लाईन को इस विभाग के कनिष्ठ अभियन्ता षिवदेव गहलोत के निर्देषन में विभागीय ठेकेदार के श्रमिक कमलेष शर्मा निवासी अजगरा एंव बिरदीचन्द कुमावत निवासी रामखेडी द्वारा बार बार रिपरिंग की जाती रही है। आदि रिपोर्ट 543/15 धारा 3 पीडीपीपी एक्ट में दर्ज किया गया।

धारदार चाकु सहित एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार अवैध हथियार तस्करी व बिक्री व चोकस, नाकाबंदी, गस्त, अभियान के दौरान द्वारा चलाये जा रहे पुलिस थाना क्रिंष्चनगंज मे मोहनसिंह रावत पुत्र भोमसिंह जाति रावत उम्र 32 साल निवासी राजीव कॉलोनी वैशाली नगर अजमेर के कब्जे से एक धारदार रामपुरी बदनदार चाकु जिसकी कुल लम्बाई 24 से.मी. सहित आरोपी को गिरफतार किया जाकर प्रकरण संख्या 429/15 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया।

दो स्थाई वारण्टीे गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देशानुसार चलाये जा रहे राज्य स्तरीय विशेष अभियान के तहत दौरान पुलिस थाना गंज द्वारा अदालत से तारिख पेषी पर नही जाने वाले दो गिरफतारी वारण्टियों 1. कालु पुत्र बोदू जाति हरिजन उम्र 32 साल निवासी छोटी नागफणी, अजमेर को अदालत एसीजेएम न. 3 अजमेर से सीआर न. 183/11 सर बनाम कालु मे एवं 2. लक्ष्मण पुत्र रामदेव जाति रावत उम्र 25 साल निवासी केसरपुरा पुलिस थाना मांगलियावास अजमेर हाल छोटी नागफणी, अजमेर को अदालत एसीजेएम न. 2 अजमेर से सीआर न. 280/11 सर बनाम लक्ष्मण मे गिरफतार कर पेष न्यायालय किया गया।

20 वर्षीय युवति लापता
पुलिस थाना रामगंज मे परिवादी कैलाष चंद पुत्र डालूराम जाति कोली उम्र 48 साल निवासी म0न0 113 प्रेमनगर नई बस्ती रामगंज अजमेर ने थाना होकर रिपोर्ट पेष कि की मेरी पुत्री नेहा जिसकी उम्र 20 साल है जो को दिन मे पी.एम. पर कोलेज जाने की कहकर गयी थी जो आज दिनांक तक वापस नही आयी जिसकी काफी तलाष की मगर कोई पता नही चल पाया है आदि रिपोर्ट पर एमपीआर नम्बर 22/15 मे दर्ज कर तलाष गुमषुदा की जारी है

पीसांगन बार एसोसियशन का क्रमिक अनषन
पुलिस थाना पीसांगन मे रूपचंद चौधरी अध्यक्ष पीसांगन बार एसोषियन के नेतृत्व में बार के 6 सदस्यों द्वारा कस्बा पीसांगन में रिक्त चल रहे उप जिला मजिस्टेªट के पद को भरे जाने की मांग को लेकर से उप खण्ड कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ किया गया था जिसके अन्तर्गत को बार एसोसियशन के अध्यक्ष रूपचन्द चौधरी एवं एक अन्य समर्थक जसवन्त सिंह ने क्रमिक अनशन आरंभ किया गया ओर बार एसोसियषन के समर्थन मंे गा्रमीण इकबाल मोहम्मद व फरीद मेाहम्मद क्रमिक अनशन पर बेठे है बैठे जिनका स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया ।

शांतिभंग के आरोप में पांच व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज द्वारा शांति भंग के आरोप में 1. रगंलाल पुत्र धर्म सिंह जाति रावत उम्र 21 साल निवासी लक्की चौराहा, काजीपुरा पुलिस थाना गंज, अजमेर 2. रवि पुत्र राजु धारू जाति हरिजन उम्र 22 साल निवासी नवल नगर, मन्दिर के पास, लौंगिया मौहल्ला, अजमेर 3. सुरज पुत्र अन्ना जाति लुहार उम्र 22 साल निवासी लुहार बस्ती थाना के पिछे, अजमेर 4. जोगेन्द्र पुत्र करण ंिसंह जाति कुमावत उम्र 26 साल निवासी डोटी नेपाल हाल सूर्य नगर सीएलसी सदर जिला सीकर 5. राकेष पुत्र गौरव जाति थापा उम्र 19 साल निवासी डोटी नेपाल हाल सूर्य नगर सीएलसी सदर जिला सीकर को धारा 151 सी.आर.पी.सी. के तहत गिरफ्तार किया।

स्थायी कुलपति की मांग कां लेकर चल रहा अनषन समाप्त
पुलिस थाना बान्दरसिदंरी मे राजस्थान केन्दीªय विष्वविधालय बान्दरसिदरी में छात्रो द्वारा स्थायी कुलपति की मांग कां लेकर चल रहा अस्थायी अनषन समाप्त हो गया है । केन्दीªय प्रषासन द्वारा अनषनकर्ता की मांग पूरी करते हुये कूलपति की नियुक्ति का आदेष जारी करने के कारण अनषनकर्ता व सहयांेगियोकर्ता द्वारा अपनी स्वेच्छा से अनषन / भुख हडताल समाप्त कर ली है । अनषन समाप्ती के दौरान शांति व्यवस्था कायम रही किसी भी अनषनकर्ता द्वारा किसी प्रकार की कोई घटना /अनहोनी कारित नही की । पुलिस जाप्ता की मुस्तेदी से अनषन समाप्त में कानुन व्यवस्था बनी रही । अनषन समाप्ती के दौरान मौजुद करीबन 250-300 छात्रो प्रषासन को धन्यवाद देते हुये अपना अनषन समाप्त किया ।

मिषन मदमस्त में 192 गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना सिविल लाईन 6,आदर्षनगर 3,गेगल 11, बान्दरसिदंरी 5, अरांई 2,ब्यावर सिटी 14, रूपनगढ 2, रामगंज 3, कोतवाली 1, क्रिंष्चनगंज 3, गांधीनगर 5, ब्यावर सदर 4, क्लॉक टावर 2, नसीराबाद सिटी 1, नसीराबाद सदर मे 2,कुल 64 व 510 कि कार्यवाही में थाना मांगलियावास 6, अरांई 1,श्रीनगर 2,रूपनगढ 3, सावर 1,मसुदा 9, नसीराबाद सदर 5,कुल 27 60 पुलिस एक्ट मे थाना सिविल लाईन 8, आदर्षनगर 5, बान्दरसिदंरी 5,ब्यावर सिटी 4,सरवाड 3, रामगंज 3, कोतवाली 5, क्रिंष्चनगंज 8,क्लॉक टावर 4, दरगाह 2, कुल,,47 207 एम वी एक्ट मे थाना रामगंज 6, गांधीनगर 1, गांधीनगर 5, कुल 12व अन्य एमवीएक्ट मे थाना, बान्दरसिदंरी 2, रामगंज 3, दरगाह 2, बोराडा 2,कुल 09

षांति भंग मे 24 गिरफ्तार
षांति भगं मे थाना आदर्शनगर 3, बान्दरसिदंरी 2, श्रीनगर 1, रूपनगढ 3,गंज 5,सरवाड 3,मसुदा 1,किषनगढ 1, गांधीनगर 5,
289 कन्टोन्मेंट एक्ट मे थाना नसीराबाद सिटी 4, कुल 04
4/25 आर्म्स एक्ट मे थाना क्रिंष्चनगंज 1,कुल 01
8 /21 एनडीपीएस एक्ट मे थाना पुष्कर 1,कुल 01
19/54 आबकारी अधिनियम मे थाना अलवर गेट 1,ब्यावर सदर 1,कुल 02
13 आरपीजीओ मे थाना ब्यावर सिटी 4,कुल 04
स्थाई वारन्टी मे थाना गंज 2, कुल 02

error: Content is protected !!