जिला कलक्टर डा. आरुषी मलिक एवं जिला प्रमुख वंदना नोगियां ने सौपी स्कूटी की चाबियां
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेष कुमार चौहान ने बताया कि जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के तहत जनजाति छात्राओं को उच्च षिक्षण में प्रोत्साहन करने के उद्देष्य से सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में अध्यनरत छात्राएं सुनिता कुमारी मीणा पुत्री रामकुमार मीणा, मनीषा खर्रा पुत्री कमल किषोर खर्रा एवं पिंकी मीणा पुत्री राजेष मीणा को जिला कलक्टर डा. आरुषी मलिक, जिला प्रमुख वंदना नोगियां एवं जिला परिषद सीईओं राजेष कुमार चौहान ने तीनों छात्राओं को माडा योजनान्तर्गत स्कुटी का वितरण करते हुए स्कुटी की चाबिंया सौपी। जिला परिषद के अधिषाषी अभियंता एवं माडा योजना के प्रभारी अधिकारी जितेन्द्र मैनारियां ने बताया कि केकड़ी पंचायत समिति की दसवी कक्षा में 65 प्रतिषत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोगला की छात्रा राकेष कुमारी मीणा पुत्री लादुलाल मीणा एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सावर की छात्रा सीमा कुमारी मीणा पुत्री रामकरण मीणा को स्कुटी वितरण की स्वीकृति जारी हो चुकी है एवं जिला परिषद कार्यालय द्वारा स्कूटी प्राप्ती की कार्यवाही संपादित की जा रही है।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9530300419, 9829357770