जिला परिषद सीईओं चौहान ने किया एक्सिस बैंक की पंचषील षाखा का उद्घाटन

Zp ajmer 04अजमेर 28 सितम्बर। एक्सिस बैंक की पंचषील शाखा का उद्घाटन सोमवार को जिला परिषद सीईओं राजेष कुमार चौहान ने फिताकाटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया। एक्सिस बैंक की पंचषील शाखा प्रंबधक सौरभ शर्मा ने बताया कि इस मौके पर एक्सिस बैंक अधिकारी दिलीप कुमार ने एक्सिस बैंक द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं खाता धारको को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। इस अवसर पर एक्सिस बेैक के क्षेत्रीय अधिकारी गिरीष परमार सहित कई गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9530300419, 9829357770

error: Content is protected !!