आनन्द पाल ने दुबई में ली शरण

IMG-20150929-WA0038परबतसर से फरार हुआ गैंगस्टर आनंदपाल फरार होने के बाद चुरू गया और चुरू से जोधपुर होते हुए हरियाणा उत्तर प्रदेश के रास्ते से नेपाल गया और नेपाल से वह दुबई पहुंच गया । यह खुलासा एटीएटीएम की जांच मे आनन्द पाल अपनी बेटी से ब्लैक बेरी मैसेंजर जरिए चैटिंग हो रही थी । सूत्रों के अनुसार आनन्द पाल की बेटी दुबई में पढती है तथा आनन्द पाल की दुबई में होटल भी है और वह वही छुपा हो सकता है ।
whats app

error: Content is protected !!