79 स्थानों पर की बिजली चोरी की जांच

6 लाख 6 हजार का राजस्व निर्धारण
avvnl thumbअजमेर, 29 सितम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के सतर्कता दलों द्वारा बिजली चोरी रोकने के लिए की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत मंगलवार को विभिन्न वृत्तांे में की गई छापामार कार्यवाही के तहत 79 स्थानों पर बिजली चोरी की जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर कुल 6 लाख 6 हजार रूपए का राजस्व वसूली का निर्धारण किया गया।
निगम के उप पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) एवं अभियान प्रभारी श्री राकेश पाल सिंह ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए 29 सितम्बर को की गई कार्यवाही के तहत बिजली चोरी के सामने आए मामलों में भीलवाड़ा वृत्त में 18 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर एक लाख 25 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। नागौर वृत्त में 13 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर एक लाख 22 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। सीकर वृत्त में 8 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 70 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया। डूंगरपुर वृत्त में 4 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 45 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया तथा राजसमंद वृत्त में 36 स्थानों पर जांच कर सभी स्थानों पर बिजली चोरी पकड़कर 2 लाख 44 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया गया।
विद्युत थानों द्वारा 31 प्रकरणों का निस्तारण
अजमेर, 29 सितम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के उप पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) एवं अभियान प्रभारी श्री राकेश पाल सिंह ने बताया कि मंगलवार को विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थानों में विद्युत चोरांे के खिलाफ कार्यवाही कर 43 प्रकरण दर्ज कर कुल 31 प्रकरणों का निस्तारण कर 2 लाख 68 हजार 390 रूपए की वसूली की गई।
उन्होंने बताया कि किशनगढ़ में 2 प्रकरणों का निस्तारण कर 35 हजार 34 रूपए की वसूली की गई जबकि नागौर में एक प्रकरण का निस्तारण कर 5 हजार 167 रूपए की वसूली की गई। इसी प्रकार मकराना में 3 प्रकरणों में 38 हजार 742 रूपए, झुंझुनूं में 4 प्रकरणों 57 हजार 880 रूपए, सीकर में 2 प्रकरणों में 9 हजार 822 रूपए, रींगस में 2 प्रकरणों में 20 हजार 51 रूपए, चित्तौड़गढ़ में 4 प्रकरणों में 30 हजार 260 रूपए, प्रतापगढ़ में 4 प्रकरणों में 19 हजार 713 रूपए, बांसवाड़ा में 2 प्रकरणों में 7 हजार 225 रूपए, डूंगरपुर में 3 प्रकरणों में 11 हजार 211 रूपए, राजसमंद में एक प्रकरण में 7 हजार 176 रूपए तथा सलूम्बर में 3 प्रकरणों में 26 हजार 109 रूपए की वसूली की गई।
—000—
बांसवाड़ा सर्किल में
अनियमितता एवं लापरवाही बरतने पर 3 अधिकारी दण्डित
अजमेर, 29 सितम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के बांसवाड़ा सर्किल के 3 अधिकारियों के विरूद्ध कार्य में अनियमितता एवं लापरवाही बरतने के कारण दण्डात्मक कार्यवाही की गई हैं।
निगम के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि कम राजस्व वसूली कर निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूर्ण नहीं करने के कारण निगम के बांसवाड़ा सर्किल के तीन अधिकारियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की गई हैं।
उन्होंने बताया कि जिन अधिकारियों को दण्डित किया गया हैं उनमें श्री रेवतीलाल जैन अधिशाषी अभियंता (बांसवाड़ा) को 31 जुलाई, 2014 तक कम राजस्व वसूली किए जाने के कारण एक वेतनवृद्धि संचयी प्रभाव से रोकी गई हैं। इसी प्रकार श्री मेक्सोना फर्नानडिज अधिशाषी अभियंता के पद के विरूद्ध कार्यरत सहायक अभियंता (बागीडोरा) को दिसम्बर, 2014 तक कम राजस्व वसूली किए जाने के कारण एक वेतन वृद्धि संचयी प्रभाव से रोकी गई। जबकि श्री इन्द्र राज मीणा अधिशाषी अभियंता (जिला खण्ड बांसवाड़ा) द्वारा दिसम्बर, 2014 तक कम राजस्व वसूली किए जाने के कारण निन्दात्मक कार्यवाही से दण्डित किया हैं।

error: Content is protected !!