जिले के जिला परिषद सदस्य, प्रधान एवं विकास अधिकारी भी लंेगे भाग
अजमेर 29 सितम्बर। राज्य सरकार के निर्देषानुसार एकीकृत जलग्रहण प्रबंधन योजनान्तर्गत एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन बुधवार को जिला परिषद सभागार में जिला प्रमुख वंदना नोगिया की अध्यक्षता में होगा।
भूसंरक्षण एवं जल ग्रहण विभाग के अधिक्षण अभियंता शरद गेमावत ने बताया कि एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यषाला में विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के संबध में सभी लाईन विभागों के साथ कन्वर्जेन्स करते हुए संचालित योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया जायेगा। कार्यषाला में जिला परिषद अधिकारीयों सहित जिला परिषद सदस्य, प्रधान एवं सभी पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों सहित कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र तबीजी के वेज्ञानिक भाग लेगें।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9530300419, 9829357770