लुुट के दो आरोपी गिरफ्तार

crime newsपुुलिस थाना क्लॉक टावर मे गैर सायल मोहम्मद पुत्र मुस्तफा जाति मुसलमान उम्र 27 साल निवासी 42, शास्त्री मार्केट पांच बत्ती भरूच (गुजरात) एवं अजहरूदीन पुत्र ईस्माईल भाई जाति मुसलमान उम्र 27 साल निवासी अहमद बाग सोसायटी जुआपुरा अहमदाबाद गुजरात को झगडा करते हुये पकडा व दोनों की सम्बंधित थानों से तस्दीक कराकर सजायाबी रिकार्ड चाहा गया तो गैर सायल अजहरूदीन जो वैजलपुर गुजरात में मुकदमा नम्बर 10/15 धारा 294(ख),394, 506(2), 427,114 ताहि व जी.पी.एक्ट 135(1) में वांछित होना जानकारी में आया जिसे सम्बंधित पुलिस थाने को सुपुर्द किया गया है

बिना नम्बरी टेªक्टर जप्ज व एक मुल्जिम गिरफ्तार
पुलिस थाना अरांई मे दोराने अनुसंधान अं0 सं0 95/15 धारा 392 भादस0 थाना अरांई में बाद तफतीष आरोपी गणेष पुत्र सूरजकरण जाति जाट उम्र 30 साल निवासी डोहरिया को गिरफतार कर मुल्जिम की निषादेही से फार्म टेªक्टर बिना नम्बरी को जब्त किया जाकर अनुसंधान जारी है।

जुआ खेलते स्टटा पर्ची काटते सौलह व्यक्ति गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा चलाये जा रहे जुआ सटटा् व अपराधियो की धरपकड अभियान के तहत पुलिस थाना गंज मे रामप्रसाद घाट पर छक्कादाना से जुआ खेलते हुए 1. नितेष कुमार पुत्र उगेष्वर सिंह जाति कुर्मी उम्र 22 साल निवासी गांव उसरावपुल पुलिस थाना बागदौड जिला खगडिया बिहार 2. मौहम्मद खान पुत्र इब्राहीम खान जाति मुसलमान उम्र 32 साल निवासी बउ बाजार, पुलिस थाना केला बागान जिला सियालदा पष्चिम बंगाल को कुल जुआ रकम 200 रूपये के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा संख्या 211/15 धारा 13 आरपीजीओ एक्ट दर्ज किया गया।

पुलिस दरगाह थाना द्वारा के सउनि0 विजय सिह व सतपाल सिह हैड कानि. 146 द्वारा अलग-अलग स्टटा की पर्ची काटते हुऐ तीन मुल्जिमान जावेद पुत्र अब्दूल वहीद, राजू सिह पुत्र बाबू सिह व अषोक पुत्र केवल राम को गिरफतार कर उनके कब्जे से स्टटा पर्चीया 1050 रूप्ये को जप्त किये जाकर मुकदमा नम्बर 129, 130, 131/2015 धारा 13 आरपीजीओ में दर्ज किया गया ।

पुलिस थाना गांधीनगर मे गैर सायलान 1. छोटू पुत्र गणेष गुर्जर उम्र 22 साल निवासी सरगांव थाना किषनगढ 2. टीकम पुत्र भागचन्द गुर्जर उम्र 24 साल निवासी सरगांव थाना किषनगढ 3. महादेव पुत्र किषना गुर्जर उम्र 25 साल निवासी सरगांव थाना किषनगढ जिला अजमेर को धारा 13 आरपीजीओ एक्ट गिरफतार किया जाकर मुकदमा नम्बर 249/15 धारा 13 आरपीजीओ एक्ट मे दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। कुल जुआ रकम 1155/- जब्त की गई ।

पुलिस थाना गांधीनगर मे 1. शेरु मोहम्मद पुत्र सुलेमान जाति मुसलमान उम्र 26 साल निवासी खातोली थाना गांधीनगर 2. सुल्तान पुत्र छीतर मुसमान उम्र 40 साल निवासी नगर थाना पचेवर जिला टोंक 3. संदीक पुत्र रहमत खां जाति मुसलमान सांई उम्र 40 साल निवासी ऊंटडा थाना गेगल जिला अजमेर को धारा 13 आरपीजीओ एक्ट गिरफतार किया जाकर मुकदमा नम्बर 250/15 धारा 13 आरपीजीओ एक्ट मे दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। कुल जुआ रकम 1030/- जब्त की गई । गैर सायलान 1. प्रकााष पुत्र अमरनाथ खटीक उम्र 23 साल निवासी बजरंग कॉलोनी थाना गांधीनगर 2. सोनू पुत्र रामेष्वर बागरिया उम्र 27 साल निवासी सुन्दर नगर थाना गांधीनगर 3. हनुमान पुत्र रामलाल मेघवंषी उम्र 30 साल निवासी महावीर कॉलोनी सांवतसर थाना गांधीनगर जिला अजमेर 4. नारायण पुत्र बालूराम मेघवंषी उम्र 40 साल निवासी महावीर कॉलोनी सांवतसर थाना गांधीनगर जिला अजमेर को धारा 13 आरपीजीओ एक्ट गिरफतार किया जाकर मुकदमा नम्बर 251/15 धारा 13 आरपीजीओ एक्ट मे दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। कुल जुआ रकम 1370/- जब्त की गई

पुलिस थाना ब्यावर सिटी मे पर सउनि0 ओमप्रकाश हमराही जाप्ता मय सरकारी जीप मय अनुसंधान बॉक्स के थाना क्षेत्र में जुरायम कन्ट्रोल गस्त करने रवाना हो सतपुरिया पहुचा जहा मुखबीर खास ने ईतला दी कि सनातन धर्म स्कूल के सामने दो व्यक्ति जुआ खेल रहे है। मुखबीर खास की ईतला से जाप्ते को अवगत कराकर रवाना हुआ । सनातन धर्म स्कूल के पास पहुचा जहा देखा और उन्हे ज्यों का त्यों बैठे रहने के लिये कहा और नाम पता पूछा तो राकेश पुत्र रामचन्द्र जाति- रेगर उम्र- 24 साल निवासी – नारायण नगर देलवाडा रोड ब्यावर एवं दूसरे ने अपना नाम ज्ञानचंद पुत्र हुक्मीचन्द जाति- रेगर उम्र- 37 साल निवासी – इन्द्रा नगर मसूदा रोड ब्यावर का बताया । जिन्हे मौके पर गिरफ्तार कर मौके की मौके पर कर जब्तशुदा राशि 5300 रूपये एवं ताश पŸाी को शील्ड मौहर कर थाना हाजा पहुचा एवं मुल्जिमानों को बन्द हवालात किया और माल जमा मालखाना किया गया एवं एक लिखित रिपोर्ट पेश कर मु.नं. 720/15 धारा 13 आर.पी.जी.ओ. में दर्ज किया गया ।

अवैध देषी शराब सहित तीन व्यक्ति गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषन में अवैध शराब व मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम मे चलाये जा रहै अभियान के तहत पुलिस थाना गंज द्वारा को पीर मीठा गली, गांछी मौहल्ला से बिना परमीट व लाईसेंस के अवैध देषी शराब के 50 पव्वों सहित मनोहर उर्फ मन्नु पुत्र पितुमल जाति सिन्धी उम्र 55 साल निवासी पीर मीठा गली, गांछी मौहल्ला थाना गंज, अजमेर को गिरफ्तार कर मुकदमा संख्या 212/15 धारा 19/54 राज. आबकारी अधिनियम दर्ज किया गया।

पुलिस थाना सरवाड मे ए.एस.आई. प्रभातीलाल द्वारा दौराने गस्त मुखबीर की इतला पर ग्राम सापून्दा से मुज्जिम 1. जगदीष पुत्र भवाना जाति बैरवा उम्र 45 साल निवासी सापून्दा थाना सरवाड जिला अजमेर के कब्जे से 70 पव्वे अवैध देषी षराब के जब्त किये जाकर गिरफतार किया गया जिस पर मुकदमा नं. 259/15 धारा 19/54 राज0 आबकारी अधिनियम मे . पर दर्ज किया गया।

पुलिस थाना केकडी मे ओमप्रकाष वर्मा मय हमराही जीप जाप्ता के दौराने सांयकालिन एंव जरायम कंट्रोल के दौरान जरिये मुखबीर ईतला के ग्राम सरसडी में गौतम पुत्र शम्भूनाथ जाति नाथ उम्र 32 साल निवासी सरसडी पुलिस थाना केकडी जिला अजमेर के पास से 48 पव्वे देषी शराब की मिले। जिस बाबत लाईसेंस व परमिट मांगा तो नहीं होना बताया। उक्त व्यक्ति का यह फेल धारा 19/54 राज0 आबकारी अधि0 में आना पाये जाने पर गिरफतार किया गया। शराब के 48 पव्वे जरिये फर्द बतौर वजह सबूत जब्त किये जाकर हमराह ले वापसी थाना पर मु0नं0 544/15 धारा 19/54 राज0 आबकारी अधि0 में दर्ज किया गया।

स्थाई वारन्टी मे एक व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देशानुसार चलाये जा रहे राज्य स्तरीय विशेष अभियान के तहत दौरान पुलिस थाना गंज द्वारा न्यायालय से तारिख पेषी से गैर हाजिर गिरफतारी वारण्टी देवराज पुत्र भंवरलाल जाति रेगर उम्र 34 साल निवासी माली मौहल्ला, फाय सागर रोड, अजमेर को गिरफ्तार किया गया

पुलिस थाना मदनगंज मे को न्यायालय से लम्बी तारीख पेषी से फरार चल रहे गिरफतारी वारंटी रामदेव मन्दिर के पास राजारेडी मदनगंज निवासी बाबुसिंह पुत्र गोपाल सिंह राजपूत को गिरफतार किया गया है।

शांति भंग के आरोप में चार गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज मेगत 24 घण्टों में पुलिस थाना गंज द्वारा शांतिभंग के आरोप में 1. दिनेष पुत्र जगदीष जाति गुर्जर उम्र 24 साल निवासी करणी नगर फाय सागर रोड अजमेर एवं 2. मुकेष कुमार पुत्र बाबुलाल जाति खटीक उम्र 30 साल निवासी मुनी महाराज कोलोनी, बडी नागफणी फाय सागर रोड को धारा 151 सी.आर.पी.सी. में गिरफ्तार किया गया

पुलिस थाना गांधीनगर मे वहीद पुत्र महबूब मुसलमान उम्र 26 साल निवासी भिस्ती मोहल्ला थाना गांधीनगर जिला अजमेर 2. हनुमान प्रसाद पुत्र स्व. नाथूराम जांगीड उम्र 57 साल निवासी रुपनगढ रोड वार्ड नं. 01 गांधीनगर को शांति भंग के आरोप में धारा 151 सी.आर.पी.सी. में गिरफ्तार कर पेष न्यायालय किया

चार दिन से घर से लापता
पुलिस थाना क्लॉक टावर मे परिवादी कन्हैयालाल निवासी नबाब का बेडा अजमेर ने उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मेरा पुत्र राजू उम्र 23 साल पिछले चार दिन से घर से लापता है जिस पर गुमशुदगी नंबर 22/15 दर्ज कर जांच स.उ.नि. केशाराम के जिम्मे की गई।

अज्ञात युवक कि पानी मे तैरती हुयी मिली लाष
पुलिस थाना पुष्कर मे आज बांडी नदी मे पुष्कर रोड पानी मे तैरती की हुयी अज्ञात युवक की लाष मिली लाष को जेएलएन एच अस्पताल मे मोर्चरी मे रखवायी गयी है युवक के परिजनो की तलास जारी है मुकदमा नं 174 सीआरपीसी मे दर्ज किया गया ।

पीसांगन बार एसोसियशन का क्रमिक अनषन जारी
पुलिस थाना पीसांगन मे रूपचंद चौधरी अध्यक्ष पीसांगन बार एसोषियन के नेतृत्व में बार के 6 सदस्यों द्वारा कस्बा पीसांगन में रिक्त चल रहे उप जिला मजिस्टेªट के पद को भरे जाने की मांग को लेकर उप खण्ड कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ किया गया था जिसके अन्तर्गत बार एसोसियशन के अध्यक्ष रूपचन्द चौधरी एवं एक अन्य समर्थक जसवन्त सिंह ने क्रमिक अनशन आरंभ किया गया ओर बार एसोसियषन के सदस्य पुष्पेन्द्र सोनी व गा्रमीण सत्यनारायण दर्जी क्रमिक अनशन पर बेठे है 10 ए एम से कल 10 एम तक बैठे जिनका स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया ।

विवाहिता को उकसाने पर कि आत्महत्या
पुलिस थाना अलवर गंेट मे राजेन्द्र पुत्र गुलाबचन्द्र जाति नाई उम्र 60 साल निवासी मेधानी नगर धनश्याम फ्लैट के सामने अहमदाबाद गुजरात ने उपस्थित थाना होकर एक टाईप शुदा रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि प्रार्थी की पुत्री हंसा का विवाह अजमेर निवासी पवन कुमार पुत्र दुर्गालाल जाति नाई उम्र 25 साल निवासी विराट नगर धोलाभाटा अजमेर के साथ अजमेर मे हिन्दूरीतिरिवाज के साथ सम्पन्न हुआ था शादी के बाद से ही मेरी पुत्री को उसके पति पवन कुमार सास बसन्ती देवी ससुर दुर्गालाल सैन देवर सतीश कुमार व अरूण कुमार द्वारा कम दहेज लाने के लिए हैरान परेशान किया जाता था जिसकी शिकायत मेरी पुत्री द्वारा फोन पर दी गई थी। मेरी पुत्री के पति पवन कुमार सांस बसन्ती देवी ससुर दुर्गालाल सैन व देवर सतीश व अरूण द्वारा मेरी पुत्री को शादी के लगभग 2 माह बाद से ही दहेज के लिए मारा पीटा गया व उसके तरह तरह से शारीरिक यातना दी गई शादी के लगभग 2 माह बाद मेरी पुत्री के पति पवन कुमार द्वारा पुत्री को गला दबाकर मारने की कोशिश की गई तब मेरी पुत्री ने फोन करके मुझे सूचित किया था तब मैने इन लोगो को समझा दिया था उसके बाद मेरे जवाई पवन कुमार व उसके घर वालो द्वारा फिर मेरी पुत्री के साथ दहेज के लिए मारपीट की गई तथा इन लोगो द्वारा मेरी पुत्री को 5 लाख रूपये उसके पीहर से दहेज के रूप मे लाने के लिए दबाव दिया जाने लगा तथा इन लोगो द्वारा कहॉ गया की किस भीख मंगे परिवार से आई है शादी मे कुछ भी दहेज नही दिया गया आज से तीन दिन पहले मेरी पुत्री ने मुझे फोन किया तथा रोते हुऐ बताया की यह लोग मेरे को आप द्वारा 5 लाख रूपये नही दिये जाने के कारण मारपीट कर रहे है। तथा मेरे साथ कोई भी अनहोनी घटना इन लोगो द्वारा कारित की जा सकती है। मेरे जवाई पवन कुमार द्वारा मेरे बडे जवाई नौरत सैन से भी 50 हजार रूपये की मांग की गई थी। हमारे द्वारा दहेज नही दिये जाने के कारण इन लोगो ने मेरी पुत्री को कल रात फांसी लगाकर मार डाला मुझे सदेश है की इन लोगो के द्वारा ही मेरी पुत्री को फांसी लगाकर मारा गया हैआदि रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 255/2015 धारा 498ए,304बी भादस मे पंजीबद्ध कर अनुसंधान वृत्ताधिकारी वृत्त दक्षिण नगर अजमेर विक्रम सिह भाटी द्वारा प्रारम्भ किया गया।

मिषन मदमस्त में 136 गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना क्रिंष्चनगंज 4 आदर्षनगर 4, गंज 1, ,ब्यावर सदर 5, सरवाड 2,सिविल लाईन 7, पुष्कर 2,क्लॉक टावर 1,रामगंज 2,मांगलियावास 2,किषनगढ 2, गांधीनगर 2,गेगल 2 ब्यावर सिटी 4,व 41 510 कि कार्यवाही में थाना,श्रीनगर 1,मसुदा 3,ब्यावर सदर 3,बान्दरसिदंरी 3,मांगलियावास 3, कुल 13, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही में थाना,क्रिंष्चनगंज 4, आदर्षनगर 3, गंज 4 पुष्कर 2,सिविल लाईन 6,क्लॉक टावर 1 दरगाह 3, रामगंज 2, गांधीनगर 4, श्रीनगर 1,कुल 30 अन्य पुलिस एक्ट मे थाना गंज 4, सरवाड 3,बान्दरसिदंरी 2, किषनगढ 2, गेगल 2 कुल ,13 207 एम वी एक्ट मे थाना, किषनगढ 2, कुल 02

षांति भंग मे 16 गिरफ्तार
थाना क्रिंष्चनगंज 2, गंज 2,आदर्षनगर 2, ,ब्यावर सदर 1,मदनगंज 1, सरवाड 1, रामगंज 1, किषनगढ 4,गांधीनगर 2,कुल 16
19/54 आबकारी अधिनियम मे थाना गंज 1,सरवाड 1,केकडी 1,कुल 03
13 आरपीजीओ मे थाना गंज 2,दरगाह 3,गांधीनगर 10, ब्यावर सदर 1,कुल 16
स्थाई वारन्टी मे थाना गंज1,मदनगंज 1,कुल 02

error: Content is protected !!