आईडबल्यूडीपी योजनान्तर्गत एक दिवसीय कार्यषाला सपंन्न

Zp ajmer 30-09-15अजमेर 30 सितम्बर। आईडबल्यूडीपी योजनान्तर्गत जिले की प्रषिक्षित महिला स्वयं सहायता समूह को 25 हजार एवं खेतों पर व्यक्तिगत लाभ के कार्य कराने वाले कास्तकार को 24 हजार की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवायी जायेगी। राज्य सरकार के निर्देषानुसार एकीकृत जलग्रहण प्रबंधन योजनान्तर्गत बुधवार को जिला प्रमुख वंदना नोगिया की अध्यक्षता में आयोजित जनप्रतिनिधियों की एक दिवसीय कार्यषाला में उपस्थित प्रतिभागियों को विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से अवगत करवाया गया।
भूसंरक्षण एवं जल ग्रहण विभाग के अधिक्षण अभियंता शरद गेमावत ने बताया कि विभाग द्वारा कन्वर्जेन्स के कार्य, किसानों के खेतों पर व्यक्तिगत लाभ के खड़ीन निर्माण कार्य, मेड़बंदी कार्य, फार्मपोंड निर्माण कार्य, वर्मी कम्पोस्ट ईकाई की स्थापना, उद्यान विकसीत करने, अझोला उत्पादन हेतु प्रति कास्तकार 24 हजार की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवायी जायेगी। जिले में संचालित स्वयं सहायता समूह को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने हेतु प्रषिक्षण देकर आसन किस्तो पर ऋण उपलब्ध कराने एवं प्रति समूह को 25 हजार तक की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवायी जायेगी। महात्मा गांधी नरेगा के अधिषाषी अभियंता एन.के. टाक ने नरेगा योजनान्तर्गत संचालित विभिन्न व्यक्तिगत लाभ के कार्यो की जानकारी उपलब्ध करवायी एवं जिला परिषद अधिषाषी अभियंता कबीर अख्तर द्वारा इन्दिरा आवास योजना एवं जिला परिषद से संबधित विभिन्न योजनाओं से अवगत करवाया। कार्यषाला में जिला परिषद अधिकारीयों सहित जिला परिषद सदस्य, प्रधान एवं सभी पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों सहित कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र तबीजी के अधिकारियों ने भाग लिया।

(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9530300419, 9829357770

error: Content is protected !!