अजमेर 05 अक्टूबर। राज्यपाल श्री कल्याण सिंह कल 6 अक्टूबर को महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गांव मोहामी में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस अवसर पर जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, विधायक श्री सुरेश रावत, कुलपति प्रो. कैलाश सोडाणी, श्रीनगर पंचायत समिति प्रधान श्रीमती सुनिता रावत एवं बूबानी सरपंच श्रीमती आरती देवी उपस्थित रहेंगी।
