अजमेर 12 अक्टूबर। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने सोमवार को विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक में मोहर्रम पर प्रशासन के द्वारा की जाने वाली आवश्यक सभी तैयारियां मुकम्मल करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर डाॅॅ. आरूषी मलिक ने मोहर्रम को देखते हुए समस्त विभागों को आवश्यक तैयारियां योजनाबद्ध तरीके से समय से पूर्व पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को दरगाह क्षेत्रा में टूटी हुई पाइप लाईन तथा खोदे गए गड्डों का आज शाम तक दुरूस्त करने के लिए निर्देशित किया। जिले में पेयजल के नमूने की जांच की आवृत्ति बढ़ाने के लिए कहा। जांच उपरान्त नमूने की रिपोर्ट मानक अनुसार नहीं होने पर संबंधित के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही अमल में लायी जाए। मेला क्षेत्रा तथा सड़कों के किनारे के पेयजल स्त्रोतों की साफ सफाई करके अतिरिक्त क्लोरीनीकरण किया जाए।
उन्होंने कहा कि जिले के समस्त हैंडपम्पों की मरम्मत की जाए। लोसल,मसूदा और भिनाय क्षेत्रा मे ंपेयजल वितरण व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए और अवैध कनेक्शन करने वालों के विरूद्ध संबधित पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी जाए। राष्ट्रीय राजमार्गों पर बिना अनुमति वाहनों के धुलाई केन्द्र संचालित होने को गम्भीरता से लेते हुए उन्होंने इसके द्वारा बिखरे पानी से सड़के टूटने को चिन्ताजनक बताया और संबंधित के विरूद्ध सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का केस दर्ज करवाने के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग डेंगू का सर्वें शुूरू करें और नगर निगम के सहयोग से शहर में फोगिंग करवायी जाए। खाद्य निरीक्षक के द्वारा अपने क्षेत्रा से खाद्य पदाथों के नमूने लेकर उनकी जांच करवायी जाए। रामगढ़ के सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को समय पर खुलवाने तथा महिला चिकित्सक की उपस्थिति सुनिश्चित करने पर भी चर्चा की गई। विद्युत विभाग के अधिकारियों को दरगाह का सुरक्षा प्रमाण पत्रा बनवाने और कायड़ में अस्थायी कनेक्शन देने के लिए कहा गया। नगर निगम अजमेर के अधिकारियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। राजकीय आदर्श विद्यालयों में उपखण्ड अधिकारी के साथ समन्वय द्वारा भौतिक सुविधाओं के विस्तार करवाने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कहा गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री हरफूल सिंह यादव, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जगदीश चन्द्र हेड़ा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. लक्ष्मण हरचन्दानी, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीशाषी अभियंता बी.एल.बैरवा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
