ब्यावर, 15 अक्टूबर। नवरात्र के मौके पर रिदम इवेंट और अखिल भारतीय जैन विद्यार्थी परिषद की ओर से शुक्रवार को रंगीला रास गरबा का आयोजन होगा। आयोजक प्रवीण मकाणा के अनुसार सातपुलिया स्थित केसरी नंदन गार्डन में सायं 6.30 बजे से होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय कुमार जैन व अध्यक्ष उपखण्ड अधिकारी नमित मेहता होंगे। एएसपी जय यादव, सीआई सतेंद्र नेगी, एडवोकेट प्रवीण जैन, समाजसेवी नरेश मदानी बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे। गेस्ट सेलिब्रेटी के रूप में राजस्थानी सिनेमा के सितारे टीना राठौड़ व महेन्द्र सिंह गरबा में युवाओं के साथ कदम थिरकाएंगे। सतरंगी रोशनी से सजे पांडाल में एकल, युगल व गु्रप डांस होगा। तीनों श्रेणी में प्रथम रहने वाले विजेताओं को उपहार में गोल्ड कॉइन दिया जाएगा। गरबा महोत्सव बेस्ट कॉस्टयूम, गरबा किंग, गरबा क्विन सहित नन्हे बच्चों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। गरबा में भाग लेने वाले हर प्रतिभागी को स्मृति चिन्ह दिया जाएगा। एंकर सुमित सारस्वत व अमन छाबड़ा कार्यक्रम को होस्ट करेंगे। आयोजन के लिए राहुल सोनी, मोहित कांठेड़, मनीष जांगड़ा, मोहित अरोड़ा, अमित सारस्वत, कमल जलवानियां, प्रशंसा सोलंकी, प्रियंका जैन, अर्पिता कोठारी तैयारियों में जुटे हैं।
