निगम द्वारा 60 हजार 936 उपभोक्ताओं को प्रथम बिल जारी

avvnl thumbअजमेर, 15 अक्टूबर। अजमेर विद्युत वितरण निगम ने चालू वित्तीय वर्ष में अगस्त माह तक 60 हजार 936 विद्युत उपभोक्ताओं को कनेक्शन पश्चात् प्रथम बिल जारी किए गए है।
निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि निगम द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में अगस्त माह तक कुल 70 हजार 213 विद्युत कनेक्शन जारी कर कुल 60 हजार 936 प्रथम विद्युत बिल उपभोक्ताओं को जारी किए गये हंै। उन्होेंने बताया कि जारी किए गये प्रथम विद्युत बिलों में सीकर में 9 हजार 370 बिल है जबकि नागौर में 8 हजार 616, भीलवाड़ा में 7 हजार 700, उदयपुर सर्किल में 7 हजार 544, अजमेर जिला वृत्त 4 हजार 935, डूंगरपुर में 4 हजार 929, बांसवाड़ा में 4 हजार 452, झुंझुनूं में 4 हजार 119, राजसमन्द में 2 हजार 858, चित्तौड़गढ़ में 2 हजार 344, प्रतापगढ़ सर्किल में 2 हजार 146 तथा अजमेर शहर में एक हजार 923 उपभोक्ताओं को प्रथम विद्युत बिल जारी किए गये है।
—000—
निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक शुक्रवार को
अजमेर, 15 अक्टूबर। अजमेर विद्युत वितरण निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की समीक्षा बैठक 16 अक्टूबर शुक्रवार को प्रातः 11.00 बजे प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा की अध्यक्षता में पंचशील स्थित मुख्यालय भवन के सभागार में होगी।
बैठक में चालू वित्तीय वर्ष में डिस्काॅम की कार्य योजना की समीक्षा, हर घर बिजली डिस्काॅम आपके द्वार कार्यक्रम की प्रगति, गत दिवसों में हुई बैठकों में लिए गए निर्णयों की समीक्षा सहित अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

error: Content is protected !!