ब्यावर,15 अक्टूबर। एवीवीएनएल द्वारा विद्युत लाइनों के आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य के चलते शुक्रवार 16 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक 11 के.वी. उदयपुर रोड़ फीडर से संबंधित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
एवीवीएनएल के सहायक अभियन्ता(सीएसडी-द्वितीय) के अनुसार विद्युत आपूर्ति बंद रहने के कारण अमरीका बाडि़या, कृषि उपजमण्डी , मधुकर नगर, शिव काॅलोनी प्रथम व द्वितीय, अरिहन्त नगर, जवाहर नगर, आईटीआई, गणेशपुरा, गंगा काॅलोनी, महावीर काॅलोनी, रावत काॅलोनी, पुराना आरटीओ आॅफिस, भोपों का बाडि़या एफसीआई गौदाम, उदयपुर रोड़ चुंगी नाका व संबंधित क्षेत्रा प्रभावित होंगे। –00–
मौसमी बीमारियांे व मच्छरों से बचाव हेतु नून्द्री मालदेव व शिवनाथपुरा ग्राम फोगिंग 16 अक्टूबर को
ब्यावर,15 अक्टूबर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मौसमी बीमारियों व मच्छरांे से बचाव हेतु जवाजा ब्लाॅक के गाफा व दपाली ग्राम में आज फोगिंग की गई।
खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी जवाजा डाॅ.एन.एल.मेहरड़ा के अनुसार ब्लाॅक जवाजा मंे मौसमी बीमारियों व मच्छरों से बचाव हेतु फोगिंग की दैनिक कार्ययोजना के तहत आज 15 अक्टूबर को गाफा व दपाली ग्राम में फोगिंग की गई। इसी क्रम में तय कार्यक्रमानुसार विभागीय टीम द्वारा नून्द्री मालदेव व शिवनाथपुरा ग्राम फोगिंग 16 अक्टूबर को फोगिंग की जाएगी।–00–
विभागीय समीक्षा बैठक 19 अक्टूबर को
ब्यावर, 15 अक्टूबर। उपखण्ड अधिकारी नमित मेहता की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक आगामी 19 अक्टूबर को प्रातः साढे़ 10 बजे उपखण्ड कार्यालय परिसर में आयोजित की जाएगी।
श्री मेहता ने बताया कि प्रत्येक माह के प्रथम व तीसरे सोमवार को विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। इसी क्रम में आगामी 19 अक्टूबर को विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित होगी जिसमें उपखण्ड के विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल होंगे।