साप्ताहिक व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का चौथा दिवस

DSC_2602राजकीय महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय, अजमेर में चल रही एक साप्ताहिक व्यक्तित्व विकास कार्याशाला के चौथे दिवस का शुभारम्भ दिनांक प्रातः 9ः00 बजे 15.10.2015 को प्राचार्य अजय सिंह जेठू एवं प्रोफेसर आशीष साद द्वारा किया गया। इस कार्यशाला के विशिष्ट अतिथि डॉ. आशीष साद थे जो कि वर्तमान में आई. आई. एम. इन्दौर में प्रोफेसर है। प्रथम सत्र में प्रोफेसर आशीष साद ने केस सोलविंग एण्ड परसुऐसिव कम्यूनिकेशन के विषय पर व्याख्यान किया। उन्होंनें विद्यार्थियों को बताया कि किस प्रकार से हमें समस्याओं का समाधान करना चाहिए। उन्होंनें यह भी बताया कि सर्वप्रथम समस्याओं के समाधान की प्रक्रिया में समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुनना एवं समझना तथा द्वितीय चरण में समस्या के विभिन्न समाधानों को खोजना तथा अन्तिम चरण में सर्वश्रेष्ठ विकल्प को समस्या समाधान के लिए चुनना चाहिए। इसी के साथ उन्होंनें प्रभावशाली वार्तालाप के विषय पर भी विद्यार्थियों से चर्चा की।
द्वितीय सत्र में डॉ. करूणेश सक्सेना जी जो कि वर्तमान में मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर के डायरेक्टर एवं डीन है, ने सामवेगिक बुद्धि के विषय पर व्याख्यान किया तथा बताया कि ईक्यू लेवल जीवन में सफलता के लिए कितना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि श्रेष्ठ बनने के लिये 80 प्रतिशत ईक्यू तथा 20 प्रतिशत आईक्यू आवश्यक है। इसी के साथ उन्होंनें यह भी बताया कि व्यक्ति को स्वयं का विश्लेषण करना चाहिए तथा अपने आप के जीवन की कमियों को दूर करने का प्रयास करना चाहिए।
अन्तिम सत्र में डॉ. करूरेश सक्सेना ने विद्यार्थियों को मेनेजमेंट के विषय पर सम्बांेधित किया तथा जीवन में समय प्रबंधन की महत्ता को समझाया। महाविद्यालय के प्राचार्य ने कार्यशाला को सराहा।

सुश्री श्वेता त्रिपाठी
मीडिया प्रभारी

error: Content is protected !!