बबलानी का हुआ नागरिक अभिनन्दन

अजमेर / रंगमंच व ललितकलाओं के लिए समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती की हाल ही में नयी दिल्ली में आयोजित केन्द्रीय अधिकारी बैठक में अजमेर के लेखक सुरेश बबलानी को राजस्थान संस्कार भारती का प्रदेश प्रमुख मनोनीत किया गया। अजमेर के लिए गौरवपूर्ण इस उपलक्ष्य पर नाट्यवृंद, संस्कार भारती, अखिल भारतीय साहित्य परिषद्, सिन्धु साहित्य व कल्चर समिति इत्यादि नगर की प्रमुख सांस्कृतिक संस्थाओं द्वारा आज रविवार 18 अक्टूबर को शाम कृष्णगंज में आयोजित कार्यक्रम में सुरेश बबलानी का नागरिक अभिनन्दन किया गया। उल्लेखनीय है कि बबलानी कई वर्षां से सिन्धी व हिन्दी में कहानियां व नाटक लिखने के साथ-साथ प्रदेश के रंगमंच व ललित कलाओं से जुड़े कलाकारों के प्रोत्साहन व संवर्द्धन के लिए प्रयास कर रहे हैं। इस अवसर पर साहित्यकार उमेश कुमार चौरसिया, डॉ अभिनवकमल रैना, महेन्द्रसिंह चौहान, तिलकराज, अरूण सक्सेना, के एम रंगा, सुन्दर मटाई, ललित शिवनानी, नन्दलाल शर्मा इत्यादि अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित थे।
महेन्द्र सिंह चौहान
संयोजक

संपर्क-8560817055

error: Content is protected !!