समाजसेवी बलराम हरलानी 94.3 माय एफएम पर

IMG-20151018-WA0008अजमेर। जाने माने भाजपा नेता, समाजसेवी व व्यवसायी बलराम हरलानी ने रविवार को दोपहर एक से दो बजे तक 94.3 माय एफएम पर होस्ट आर जे रोहित के साथ सोषल अवेयरनेस पर खुद के रचनात्मक लेखन पर चर्चा की। ज्ञातव्य है कि श्री हरलानी अजमेरनामा न्यूज पोर्टल पर गेस्ट रायटर कॉलम के अंतर्गत नियमित रूप से व्यक्तित्व विकास और सामाजिक सरोकार पर मौलिक चिंतन पेष करते हैं। अपने साक्षात्कार में उन्होंने बताया कि उनमें लेखन की मानसिकता का विकास कैसे हुआ और व्यावसायिक व्यवस्तताओं के बाद भी कैसे लिखने के लिए समय निकाल लेते हैं। उनका कहना था कि हर गलत बात के खिलाफ आवाज बुलंद की जानी चाहिए।

2 thoughts on “समाजसेवी बलराम हरलानी 94.3 माय एफएम पर”

Comments are closed.

error: Content is protected !!