अवैध षराब के 62 कार्टून व 2 प्लास्टिक के कट्टों सहित व्यक्ति गिरफ्तार

crime newsपुलिस अधीक्षक अजमेर के निर्देषानुसार क्षैत्र में षराब तस्करी एवं अवैध कार्यो केे खिलाफ चलाये जा रहे विषेष अभियान के दौरान पुलिस थाना मांगलियावास में जरिये टेलिफोन मुखबीर ईतला अवैध षराब की प्राप्त होने पर थानाधिकारी पारसमल . मय जाप्ता के थाने रवाना होकर ग्राम केसरपुरा जाने वाले सडक के मोड पर पहुंचे जहां पर पूर्व की ईतलानुसार आई.सी. पुलिस चोकी सराधना भंवर सिंह जाप्ता ब्रजलाल, इन्द्राज मय प्राईवेट वाहन के मिले। जिनको हमरा लेकर केसरपुरा की तरफ जाने वाली सडक के पास खेत पर बने एक कमरे के पास पहुंचे। तभी एक व्यक्ति कमरे से निकलकर भागने लगा। जिसे मन थानाधिकारी मय जाप्ता की मदद से पकडा तथा नाम पता पूछा तो अपना नाम बलवान सिंह

पुुत्र कालू सिंह जाति रावत उम्र 23 साल निवासी ग्राम केसरपुरा थाना मांगलियावास जिला अजमेर बताया। कमरे को चैक किया तो कमरे में विभिन्न ब्राण्ड की अंग्रेजीष्षराब के कार्टून रखे हुए थे जिस पर मौतबीर प्रभू लाल सउनि, औंकार सिंह सउनि. के सामने बलवान सिंह से इतनी भारी मात्रा में षराब रखने बाबत लाईसेन्स परमिट मांगा तो नही होना बताया जिस पर कमरे में रखी षराब के कार्टूनों को गिना तो पंजाब निर्मित 9 कार्टून रोयल स्टेज विस्की की बोतलो के, 10 कार्टून रोयल स्टेज विस्की के पव्वों के मिले तथा हरियाणा निर्मित 2 कार्टून पार्टी स्पेषल की बोतलों के, 6 कार्टून बेस्टो विस्की बोतलों के, 8 कार्टून बेस्टो विस्की पव्वों के, 2 कार्टून मेकडॉल विस्की नम्बर वन बोतलों के, 25 कार्टून हैवडर््स 5000 बीयर की केन के मिले तथा 2 प्लास्टिक के कट्टे जिनमें प्लास्टिक के ढक्कन जिन पर मेकडॉल विस्की नम्बर 1 अंकित है। अर्थात् कुल 62 कार्टून अंग्रेजी षराब व दो कट्टे षराब बोतल के प्लास्टिक के ढक्कन को धारा 19/54 राज. आबकारी अधिनियम व 420 ता.हि. में जप्त कर मुल्जिम को गिरफतार किया एवं थाना पर मु.नं 181/15 धारा 19/54 राज.आबकारी अधिनियम व 420 ता.हि. में दर्ज किया गया ।

गिरफ्तारी वारंटी में दो गिरफ्तार
पुलिस अधिक्षक जिला अजमेर के आदेषानुसार चलाये जा रहे विषंेष अभियान के तहत पुलिस थाना किषनगढ में न्यायालय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट किषनगढ द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट में मुल्जिम भेरूलाल पुत्र रामलपाल जाति प्रजापत नि0 लुहाडियावास पुरानाषहर किषनगढ को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय के आदेषानुसार केन्द्रीय काराग्रह अजमेर मे दाखिल करवाया गया।

पुलिस थाना विजयनगर में कन्हैयालाल उर्फ काना पुत्र बाबुलाल जाति लौहार उम्र 25 साल नि0 षिखरानी थाना विजयनगर को आमदा गिर0 वारण्ट श्रीमान एम जी एम न्यालयय विजयनगर से सी आर न0 456/12 धारा 224 भादस मे गिरफ्तार किया गया।

थाना जवाजा ने की कार्यवाही मे मोबाईल चोरी का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक अजमेर, जिला अजमेर के निर्देशन मे चलाये जा रहे अभियान, अवैध धंधो की धर पकड व चोरी व नकबजनी के अपराधियो को ट्रैस करने व माल बरामद करने के कार्य को प्रमुखता देने के क्रम मे पुलिस थाना जवाजा में के मु0न0 256/15 धारा 457.380 भादस मे माल मशरुका बरामद करने व मुल्जिमान को ट्रैस करने हेतु अजमेर जिले की साइकलोन टीम द्वारा दिये गये डाटा को विश्लेषित किया गया तो प्रकरण का परिवादी ही संदेह के घेरे मे आया इस पर प्रकरण के परिवादी ललित सिह पुत्र नारायण सिह जाति रावत उम्र 21 साल निवासी चोरोतो का बाडिया जालिया रुपावास पुलिस थाना जवाजा जिला अजमेर को बुलाकर सख्ती से पूछताछ की गई तो बताया की मेरे मोबाईल के व्यापार मे घाटा होने व पैसे खर्च हो जाने के कारण व परिजनो को व्यापार मे लगाई गयी रकम का हिसाब नही दे पाने के कारण दुकान मे से मोबाईलो की चोरी हो जाने की मनगढन्त योजना बनाकर रिपोर्ट दर्ज करा दी। मुझे नही मालूम था कि पुलिस इस तरह डाटा निकालकर जांच करेगी‘

1 साल से फरार चल रहा दुष्कर्म व धोखाधाडी का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर द्वारा चलाये जा रहे फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के विषेष अभियान के दौरान थाना पुलिस थाना किषनगढ के वांछित मुल्जिम कालूराम पुत्र सेडूराम जाति मीणा उम्र 25 साल नि0 कोटडा थाना हरमाडा जिला जयपुर की गिरफ्तारी हेतु थाना पर विशेष टीम का घटन कर तलाष शुरू की गई। उक्त मुल्जिम के विरूद्ध परिवादीया राजुदेवी पत्नि सुवालाल जाति बागरिया नि0 काकनियावास थाना बांदरसिंदरी जिला अजमेर द्वारा मुल्जिम कालू वगैहरा नफर 08 के विरूद्ध तांत्रिक विद्या से जमीन में गढा धन निकाल कर धनवान बनाने का झांसा देकर 1.50 लाख रूपये हडप लिए व जमीन से गढा निकालने का झांसा देकर सिलोरा से आगे पहाडियों में ले जाकर दुष्कर्म किया वगैहरा रिपोर्ट पर मु0न0 230/14 धारा 376,384,420,406,120बी आईपीसी में दर्ज कर अनुसंधान किया गया। मुल्जिम कालू मीणा धटना के बाद से फरार चल रहा था जिसको आज दिनांक 18.10.15 को जमवारामगढ जिला जयपुर से गिरफ्तार किया गया है। उक्त गिरफ्तारषुदा मुल्जिम के विरूद्ध जमीन से गढा धन निकालने, दुष्कर्म व धोखाधडी के थाना गांधीनगर 02 प्रकरण, थाना भांकरोटा के 02 प्रकरण, थाना सामोद के 01 प्रकरण पंजीबद्ध होकर उक्त मुल्जिम लम्बे समय से वांछित चल रहा है। इसके अलावा उक्त मुल्जिम के विरूद्ध थाना हरमाडा पर 02 प्रकरण व थाना करधनी जिला जयपुर में 01 प्रकरण पंजिबद्ध होकर माननीय न्यायालय में विचाराधीन ।

नाबालिका को बहला फूसलाकर भगा ले जाना
भगवैया चूका की तलास जारी
पुलिस थाना पीसांगन में पप्पुराम पुत्र सुन्डाराम जाति माली उम्र 35 साल निवासी लेसवा पुलिस थाना पीसंागन जिला अजमेर ने एक लिखित रिपोर्ट इस आष्य की पेष की कि मध्यरात्रि मेरी बेटी जिसका नाम चूका उम्र 16 साल को मेरे जानकार का लडका हनुमान पुत्र सेाहन दग्दी निवासी आलनियावास बहलाफूसलाकर अपने साथ ले गया आदि रिपोर्ट पर मुकदमा न .170/15 धारा 363,366 भादस में दर्ज कर तलाष जारी है।

कुएॅ मे पैर फिसलने से एक महिला की मृत्यु
पुलिस थाना मसुदा में भारत भूषण बैरवा पुत्र भिया लाल बैरवा उम्र 22 साल निवासी कानपुरा जाटान थाना मसूदा ने सी एच सी मसूदा पर अपनी बहन भगवती बैरवा पुत्री भियालाल बैरवा उम्र 21 साल निवासी कानपुरा जाटान थाना मसूदा जो गाय चराते समय प्यास लगने पर कुएं पर गई थी जो उसका पैर फिसल जाने से कुएं गिर कर मृत्यु हो गई। आदि रिपोर्ट पर मृतका का पंचायतनामा मुर्तिब कर पोस्टमार्टम करवाया जाकर अंतिम संस्कार हेतु मृतका के परिजनों को लाष सुर्पुद की बाद कार्यवाही के मर्ग नं 36/15 धारा 174 सी आर पी सी में दर्ज कर जांच जारी है ।

गुमशुदा व्यक्ति दिनेश चंद भागचन्दानी की तलाश जारी
पुलिस थाना क्रिंष्चनगंज में गुलशन पुत्र दिनेशचंद जाति सिंधी नि. एन-14 सागर विहार कॉलोनी अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आश्य की पेश की कि मेरे पिताजी दिनेश चंद भागचंदानी शाम को घर से बिना बताया घर से निकल गया था जिनकी उम्र करीब 59 साल है व उन्होने ब्लैक जींस, पीली फुल स्लीव शर्ट व स्पोर्ट शूज पहने हुए है व उनकी लम्बाई करीब 5 फुट 7 इंच है जो काफी तलाश की मगर आज दिवस तक वापस नही आये है।

ट्रक भिंडत मे एक युवक की मोके पर मौत
पुलिस थाना सावर में देवली रोड पर आमने सामने ट्रक चालक सलीम खान निवासी नसीराबाद की मोके पर ही मोत , चालक घायल हुआ व मोके पर गा्रमीण पुलिस की सहायता से मोके पर घायल को सम्भाला गया

घर में घुस कर नकदी व जेवरात एवं मारपीट करना
पुलिस थाना रूपनगढ में आमुल्जिमान प्रधान पुत्र गोपाल बागरिया निवासी किषनगढ व अन्य दो साथी द्वारा परिवादी रादेन पुत्र रूपाराम जाट निवासी ग्राम मोरडी थाना रूपनगढ के घर में घुस कर जेवरात व नकदी चोरी करना व मारपीट करना आदि पर मुकदमा नम्बर 147/15 धारा 457,380 आईपीसी में दर्ज किया गया।

धारधार हथियार सहित एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधिक्षक जिला अजमंेर के आदेषानुसार चलाये जा रहे अवैध हथियारो की तस्करी की रोकथाम के तहत पुलिस थाना रूपनगढ में थानाधिाकरी प्रकाष चन्द मीणा मय विजेन्द्र सिह, सांवताराम, मंगलचन्द, मय जीप सरकारी मय अनुसंधान बॉंक्स के वास्ते गस्त एंव नाकांबदी कस्बा रुपनगढ व इलाका थाना रवाना होकर ग्राम सिगला से गोदारो की ढाणी जाने वाले रास्ते पर पहुॅंचा कि एक व्यक्ति पैदल पैदल गोदारो की ढाणी की तरफ जा रहा था जिसने पुलिस जीप को देखकर अंधेरे मे छिपने की कोषिष की जिस पर संदेह होने से उसके पास गाडी रोकी तो उक्त व्यक्ति धबरा गया जिसको नाम पता पुछा तो अपना नाम जगदीष पुत्र केषाराम जाति बावरी उम्र 50 साल निवासी जूसरी थाना मकराना जिला नागौर बताया जिसको रात्रि मे इस समय पैदल पैदल जाने का कारण पुछा तो धबरा गया व कोई संतोषप्रद जवाब नही दिया। जिस पर संदेह होने पर उसकी तलाषाी ली गई तो बॉंयी तरफ पेन्ट मे एक छु्ररा छिपा रखा था बुषर्ट से ढक रखा था। जगदीष बावरी को धारधार छु्ररा अपने पास रखने के संबध मे लाइसेंस का पुछा तो अपने पास लाइसेस नही होना बताया। जगदीष बावरी के द्धारा अपने पास बिना लाइसेंस के धारधार छु्ररा को अपने कब्जे मे रखना जुर्म धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत दडंनीय अपराध है। छु्ररे का निरीक्षण किया तो हत्था लकडी का गोलनूमा है। जिसकी लम्बाई करीबन 6.5 इंच है। फल लोहे का जिसकी लम्बाई करीबन 15 इंच है। जिसके एक तरफ तेज धार लगी हुई है। फल व हत्थे के बीच मे करीबन 2 इंच का गेप है। छु्ररे को जरिए फर्द कब्जा पुलिस लिया गया। छु्ररे को कपडे की थैली मे डालकर शील्ड मोहर कर मार्का ए अंकित किया। मुल्जिम जगदीष बावरी को जरिए फर्द गिरफतारी के गिरफतार किया गया। आदि पर मुकदमा नम्बर 146/15 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया।

तालाब में मिली युवक की लाष
पुलिस थाना रूपनगढ में परिवादी श्रवण पुत्र काना जाति बागरिया उम्र 65 साल निवासी पालडी भदूण थाना रूपनगढ जिला अजमेर ने रिपोर्ट पेष की कि मैं गांव पालडी का रहने वाला हूं मेरा पुत्र मूलाराम जिस उम्र 30 साल जो गउषाला भूदण में तीन महीन से बाल बच्चो के साथ रहता था जो साय को यगयो काो गउषाला में बन्द करके अपनी पत्नी से कहा कि में गांव भदूण जाकर आटा नमक लेकर आ रहा हूं जिसकी आज सुबह भदूण तालाब लाष मिली है। आदि रिपोर्ट पर थानाधिकारी पूर्व से ही कार्यवाही पचायतनामा व पोस्ट मार्टम में मषरूफ है। वापसी पर थाना पहुच कर मर्ग इन्सान धारा 174 सीआरपीसी में कायम किया गया।

चार जुआरी गिरफ्तार
पुलिस अधिक्षक जिला अजमेर के आदेषानुसार चलाये जा रहे अवैध जुआ , सट्टोरियो की रोकथाम के तहत पुलिस थाना किषनगढ में कुल राषि 6850 रूप्ये बरामद कर चार व्यक्तियो को जुआ खेेलते धर धपोचा , व मुल्जिमो को 13 आरपीजीओ मे मुुकदमा दर्ज किया गया ।

मिषन मदमस्त मे 160 गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना,सरवाड 3जवाजा 1,मसुदा 2,बोराडा 2,आदर्षनगर 2,गंज 1,रामगंज ,2,कोतवाली 1,मदनगंज ,ब्यावर सदर 3,गेगल 3,गांधीनगर 4,नसीराबाद सदर 1,भिनाय 1, ,केकडी 1,सिविल लाईन 5,रूपनगढ 4,कुल 36, 510 कि कार्यवाही में थाना जवाजा 3,मसुदा 2, बोराडा 2,गेगल 1, नसीराबाद सदर 4, ,रूपनगढ 2,कुल 14, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही में, थाना सरवाड 5,श्रीनगर 3,पुष्कर 1,गंज 1,कोतवाली 1मदनगंज 1,किषनगढ 3,गांधीनगर 3 क्रिंष्चनगंज 2,केकडी 6, सिविल लाईन 2 कुल 28,अन्य पुलिस एक्ट मे थाना सावर 3,बोराडा 4,क्लॉक टावर 2, ,ब्यावर सिटी 11, क्रिंष्चनगंज 2,नसीराबाद सिटी 5, अरांई 3,कुल,,30, 207 कि कार्यवाही मे थाना, ,ब्यावर सिटी 8,, अरांई 1,कुल 09

षांति भंग मे 36गिरफ्तार
थाना ,जवाजा 3,श्रीनगर 1,क्रिंष्चनगंज 2,ब्यावर सदर 4,गेगल 12,ब्यावर सिटी 6,नसीराबाद सिटी 1,भिनाय 1,किषनगढ 2,अरांई 3, सिविल लाईन 1,कुल 36
19/54 आबकारी अधिनियम मे थाना,मांगलियावास 1, कुल,01,
एक वारन्टी गिरफ्तार थाना, किषनगढ 1,कुल 01
4/25 आर्म्स एक्ट में थाना ,रूपनगढ 1, कुल 01
13 आर पीजीओ मे थाना किशनगढ मे 4, कुल 04

error: Content is protected !!