इमाम हाजी जान मोहम्मद का इंतकाल October 18, 2015 by associate अजमेर। महान सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिष्ती की दरगाह में स्थित संदली मसजिद के इमाम हाजी जान मोहम्मद साहेब का रविवार को इंतकाल हो गया। उनको पूरे सम्मान के साथ सुपुर्देखाक किया गया। इस मौके पर बडी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।