ब्यावर,19 अक्टूबर। उपखण्ड अधिकारी श्री नमित मेहता व सहायक पुलिस अधीक्षक श्री जय यादव ने संयुक्त रूप से अधिकारियों की बैठक लेकर आगामी मोहर्रम के अवसर पर समस्त व्यवस्थाओं का अवलोकन कर उन्हें चाक-चैबन्द करने की बात कही।
उपखण्ड अधिकारी श्री नमित मेहता ने कहा कि आगामी मोहर्रम के अवसर पर मार्ग में आने वाली समस्याओं को दूर करते हुए पुख्ता व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में एवीवीएनल, सार्वजनिक निर्माण विभाग, बीएसएनएल एवं नगर परिषद के अधिकारियों को प्रतिवर्ष की भांति समस्त व्यवस्थाएं शीघ्रातीशीघ्र पूर्ण करनी है, जिसके बाद व्यवस्थाओं के भौतिक सत्यापन के लिए मोहर्रम मार्ग का आगामी दिनों में अवलोकन भी किया जाएगा।
सहायक पुलिस अधीक्षक श्री यादव ने कहा कि मोहर्रम के मद्देनजर मोहर्रम मार्ग पर सफाई व्यवस्था, आवारा पशुओं की रोकथाम, मार्ग में वृक्षों की टहनियों की कटाई, टेलीफोन व विद्युत के लटकते तारों को ठीक करने एवं मोहर्रम के मार्ग में सडकों की मरम्मत व पेचवर्क अतिआवश्यक है, अतः संबंधित विभाग उक्त कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करावे।
बैठक में एवीवीएनएल के अधिकारियों ने लटकतें विद्युत तारों को व्यवस्थित करने पर सहमति जताते हुए शीघ्र ही कार्य को पूर्ण करने की बात कही। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने मोहर्रम मार्ग में मौजूद खढ्ढों को भरने, मरम्मत व पेचवर्क करवाने की बात कही। नगर परिषद के अधिकारियों ने वृक्षों की टहनियों की कटाई व सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ आवारा पशुओं की रोकथाम हेतु भी पुख्ता व्यवस्था करने की बात कही।
इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी श्री नमित मेहता ने आगामी दशहरा पर्व के मद्देनजर दशहरा मैदान की व्यवस्था व साफ-सफाई हेतु भौतिक अवलोकन करने की बात भी कही। बैठक में तहसीलदार मदनलाल जीनगर, विकास अधिकारी श्री विजयसिंह रावत समेत कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
